सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 नवंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 नवंबर

आक्सफोर्ड स्कूल की बुशरा गौरी खान ने नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नेशनल रिकार्ड बनाकर गोल्ड जीता
sehore news
सीहोर। शहर के दि आक्सफोर्ड उ.मा.वि. सीहोर में बुश्रा खान गौरी के सम्मान के लिए बधाई समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञात है कि आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 35 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सीहोर की उड़न परी ने 2000 मीटर की दौड़ 6 मिनिट 24 सेकेण्ड में पूरी कर  राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया और मध्यप्रदेश को नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड दिलाया था। बुशरा खान गौरी आक्सफोर्ड विद्यालय में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत है तथा पहले भी नेशनल व स्टेट लेवल पर प्रथम स्थान पर रहते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त करती रही है। छात्रा की इस कामयाबी पर विद्यालय परिवार ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में अपर कलेक्टर व्ही. के चतुर्वेदी (मुख्य अतिथि) अति. पुलिस अधीक्षक  समीर यादव, जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी.एस बिसेन, टी.टी. नगर स्टेडियम से बुशरा खान गौरी के कोच एस.के.प्रसाद, नव दुनिया के ब्योरो चीफ जुगल किशोर पटेल, दैनिक भास्कर से विवेक दोहरे, रोटरी क्लब के प्रेसीडेंट शैलेन्द्र श्रीवास्तव, व रोटेरियंस मेम्बर्स एंव इनर व्हील क्लब के मेम्बर्स, साथ ही बुशरा खान गौरी के माता-पिता व शिक्षकगण व खेल शिक्षक शामिल है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बैंड ग्रूप की प्रस्तुति व स्कूल एन्थम के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में उक्त अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। व मार्च पास्ट की प्रसतुति दी गयी । और बैंड डिस्पले के माध्यम से इस जश्न को मनोरंजक बनाया गया। बुश्रा गौरी खान की इस उपलब्धि पर मुख्य अतिथि ने फूल माला पहनाकर उसका सम्मान किया व समस्त अतिथियों के इसमें शिरकत की तथा दी आॅक्स्फोर्ड हायर सेकेण्ड्री स्कूल के डायरेक्टर एडवोकेट जाॅली कुरियन ने बुशरा को सम्मान पूर्वक होण्डा की एक्टिवा 5 जी उपहार स्वरूप प्रदान की। तथा विद्यालय की ओर से बुशरा को ट्राफी और कोच एस के प्रसाद जी को भी ट्राफी प्रदान की गयी। माननीय मुख्य अतिथि व्ही के चतुर्वेदी ने बुशरा को बधाई देते हुए कहा कि ये उपलब्धि बुशरा के माता पिता के लिए भी है कि वे उसको आगे बढाने के लिए उसका साथ देते रहे यह स्कूल में बहुत से गतिविधियां होती है जो आॅक्स्फॅार्ड की पहचान के लिए काफी है । विशिष्ट अतिथि समीर यादव ने कहा कि बुशरा ऐसा नाम है जिसका मतलब है बहती नदी में अपनी धारा खुद बनाना बुशरा उन्हीं लड़कियों में से है जो अपना रास्ता खुद तय कर मंज़िल तक पहुँच रहीं है। मैं बधाई देता हूँ कि तुम अपना नाम यूँही रोशन करती रहो। इस अवसर पर  जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों शिक्षा के साथ साथ खेल में भी आगे होना आक्स्फोर्ड के लिए गौरव की बात है। कामयाबी में यह स्कूल हमेशा आगे रहा है। सीहोर में इसका नाम था ही आज नेशनल तक इसका नाम पहुँच चुका है बुशरा की यह उपलब्धि पर हम सभी बधाई देते है। कोच एस के प्रसाद ने कहा कि बुशरा यह चैम्पियन शिप जीतेगी यह मुझे मालूम न था मात्र एक सेकेण्ड का रिकार्ड तोड़कर इसने यह मकाम पाया है मुझे गर्व है इस पर और इसके माता पिता पर कि वह बहुत फिक्र के साथ बुशरा का ध्यान करते हैं। और आज हमने यह टू व्हीलर लिया है एक दिन इंटर नेशनल जीतकर वल्र्ड रिकार्ड भी बनाएंगें। बुश्रा खान गौरी ने भी अपने स्कूल के सहपाठी व समस्त स्टूडेंस के साथ अपनी खूशी व्यक्त की और स्कूल के सभी सदस्यों का शूक्रिया अदा किया। अंत में बीना जे कुरियन के माध्यम से आभार व्यक्त किया गया उन्होने भी बुश्रा और उनके कोच को इस उपलब्धि पर बधाई व्यक्त की । इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आफरीन बानो द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष जाॅली कुरियन, प्राचार्या डाॅ. बीना जे कुरियन, शिक्षक गण उपस्थित रहे।

जिला पंचायत सीहोर में सहकारिता एवं स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न ।

दिनांक 21.11.2019 को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में माननीय श्री लक्ष्मीनारायण जी वर्मा सभापती सहकारिता एवं स्थायी समिति जिला पंचायत सीहोर श्री अध्यक्षता में एवं श्री गोपाल इंजिनियर जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती भगवती बाई जिला पंचायत सदस्य, श्री भूपेन्द्र प्रताप सिंह  उपायुक्त सहकारिता श्री अरूण कुमार पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विभाग, श्री बी. एल. शर्मा सहायक संचालक हाथ करघा, श्री शैलेन्द्र शर्मा जिला आपूर्ति अधिकारी खाद, श्री लखनलाल शर्मा सहायक प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, श्री संजय कुमार धुर्वे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अन्तव्यवसायी, श्री अनूप दुबे सहायक प्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार, श्री पेन्डारकर जिला अग्रणी बैंक, राजेन्द्र राजवैद्य प्रभारी प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग सीहोर सभी समिति सदस्य की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई । सभापती श्री लक्ष्मीनारायण जी वर्मा द्वारा सभी विभागों की समीक्षा करते हुए कहाकि  संचालित शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार हेतु सभी विभागों निर्देशित किया । जिले में शासन की योजनाओं का प्रचार—प्रसार किया जावे जिससे जिले में अधिक से अधिक शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके तथा कृषि क्षेत्र में किसान भाईयों को खाद समय पर उपलब्ध हो, सहकारी समितियों को निर्देशित करें । श्री भूपेन्द्र उपायुक्त सहकारिता द्वारा कहाकि हमारे जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है समितियों के माध्यम से खाद समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है । जो किसान भाई अऋणी हैं उन्हें डबल लॉक केन्द्र से खाद दिया जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित सभी विभाग प्रमुख द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया । अन्त में समिति सदस्य श्री गोपाल इंजिनियर जिला पंचायत सदस्य द्वारा आभार प्रकट किया ।

अब इशारों ही इशारों में नहीं कटेगी जिंदगी- नारायण सिंह
श्रवण यंत्र पाकर अब खुश है किसान (खशियों की दास्तां)
sehore news
न खेतों में पक्षियों की चहचहाट न परिवार में बच्चों की किलकारी कुछ भी नहीं सुन पाते थे, सिर्फ इशारे की समझ से ही अपनी जीविका चला रहे किसान नारायण सिंह अब श्रवण यंत्र पाकर बहुत खुश नजर आने लगे हैं। क्योंकि वह अभी तक अपनी जिंदगी सिर्फ इशारों ही इशारों में काट रहे थे। सीहोर निवासी दिव्यांग हितग्राही किसान नारायण सिंह पिता हजारीलाल मेवाड़ा को श्रवण बाधिता के कारण सुनने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कलेक्टर के आदेशानुसार जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा नारायण सिंह की औडियोमिट्री जांच करवाई गई। चिकित्सीय जांच से स्पष्ट हुआ कि नारायण सिंह श्रवण बाधिता से ग्रसित है। जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र सीहोर द्वारा नारायण सिंह को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। नारायण सिंह बताते हैं कि श्रवण बाधिता से ग्रसित होने के कारण उन्हें अपने दैनिक कार्यों को करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वह सिर्फ लोगों के इशारे ही जानते थे। लेकिन श्रवण यंत्र पाकर वह सब कुछ सुन सकते हैं और उन्हें किसानी करने में भी मजा आने लगा है। साथ ही परिवार वालों से भी बातचीत अच्छी तरह करने लगे हैं। जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा श्रवण यंत्र प्राप्त होने के बाद अब वह बहुत हैं। नारायण सिंह द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का धन्यवाद देते हुए जिला विकलांक एवं पुर्नवास केन्द्र का आभार व्यक्त किया गया है। 

बहु विकलांग अयाज के पिता की हुई परेशानी खत्म (खुशियों की दास्तां)
अयाज को व्हीलचेयर मिलने से कर लेता है स्वयं के कार्य
sehore news
सीहोर निवासी बहु विकलांग हितग्राही अयाज खान को चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी अयाज के साथ उसके परिवार वाले काफी परेशान थे।  अयाज के पिता द्वारा कलेक्टर को आवेदन देकर जिला विकलांक एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा व्हीलचेयर की मांग की गई थी। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के आदेशानुसार जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा अयाज की जांच करवाई गई। चिकित्सीय जांच से स्पष्ट हुआ कि अयाज बहु विकलांगता से ग्रसित है। जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र एवं जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र के विषय विशेषज्ञों के द्वारा अयाज खान को व्हीलचेयर प्रदान किया गया। अयाज के पिता बताते हैं कि अस्थि बाधिता से ग्रसित होने के कारण अयाज को गोद में उठाकर लाना-ले जाना पड़ता था जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ता था क्योंकि कभी जब घर पर कोई नहीं रहता तो अयाज को काफी कठिनाई आती थी। अयाज के पिता का कहना है कि अब व्हीलचेयर मिलने से अयाज हमारे ऊपर निर्भर नहीं है वह स्वयं के चल फिर सकता है। जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा व्हीलचेयर प्राप्त होने के बाद अब वह बहुत खुश नजर आ रहा है। अयाज के परिजनों द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का धन्यवाद देते हुए जिला विकलांक एवं पुर्नवास केन्द्र का आभार व्यक्त किया गया है। 

4 दिसंबर तक जारी रहेगा पुरूष नसबंदी पखवाड़ा

पुरूष नसबंदी पखवाडा का आयोजन 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2019 तक संचालित किया जाएगा। दो चरणों में संचालित होने वाले पखवाडे़ में 21 नवंबर से 27 नवंबर तक सामाजिक जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जिला स्तर प्रचार-प्रसार सारथी रथ द्वारा ग्रामीण स्तर पर भ्रमण कर प्रचार-प्रसार किया जाएगा वहीं प्रचार-प्रसार सामग्री का आम लोगों को वितरण किया जाएगा। इस दौरान सेक्टर सुपरवाईजर, एमपीडब्ल्यू, ए.एन.एम., आशा सहयोगी तथा आषा कार्यकर्ता द्वारा ग्रामीण स्तर पर घर-घर पहुंचकर परिवार कल्याण के लक्ष्य दंपत्ति चिन्हित किए जाएंगे तथा चिन्हित दंपत्तियों को सेवा आवष्यकता के लिए ब्लाक स्तर पर आयोजित  निश्चत दिवसों में विशेषज्ञ एन. एस.व्ही.टी., एल.टी.टी.सर्जन द्वारा परिवार कल्याण की स्थायी सेवाएं प्रदान की जाएगी। 28 नवंबर से 4 दिसंबर 2019 तक सेवा प्रदायगी सप्ताह का संचालन होगा जिसमें पूरे जिले में ब्लाक स्तर परिवार कल्याण की सेवाएं विशेष रूप से दी जाएगी। पखवाडे़ के दौरान ग्रामीण स्तर पर चौपाल लगाकर, जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर भी परिवार कल्याण सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा ग्रामीण स्तर पर तथा समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में अस्थायी सेवाएं दी जाएगी। पुरूष नसबंदी पखवाडा की थीम पुरूषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी रखी गई है।

विद्युत चोरी करने के मामले में लगाया क्षतिपूर्ति राशि से तीन गुना अर्थदण्ड

विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा अभियुक्त अहमदपुर तहसील श्यामपुर निवासी श्री हरिओम पिता प्रेमनारायण द्वारा उसके घर में स्थित दुकान में विद्युत लाईन से सीधे तार डालकर विद्युत की चोरी की जा रही थी। विद्युत विभाग द्वारा जांच करने पर कनिष्ठ यंत्री श्री एस.सी.तिवारी द्वारा पंचनामा बनाया गया। कार्यपालन यंत्री सर्तकता श्री पी.के. निगम द्वारा परिवाद प्रस्तुत किया गया तथा विद्युत कंपनी की ओर से पैरवी अधिवक्ता श्री मनोज सक्सेना द्वारा की गई।  विद्युत चोरी करने के मामले में हरिओम पर विद्युत विभाग द्वारा प्रकरण तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था जिसकी क्षतिपूर्ति राशि 9889 रुपये थी। प्रकरण में विशेष न्यायालय द्वारा हरिओम पर तीन गुना राशि का अर्थदण्ड एवं न्यायालय उठने तक की सजा के आदेश दिए गए।

"चाईल्ड लाईन से दोस्ती" विषय पर छात्राओं ने बनाई रंगोली

sehore news
सीहोर में "चाईल्ड लाईन से दोस्ती" के माध्यम से चाईल्ड लाईन सेवा 1098 का प्रचार प्रसार महिला एवं बाल विकास के सहयोग से चाईल्ड लाईन द्वारा किया जा रहा है। इसी कढी में गत दिवस हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड सीहोरए के द्वारा किया गया। न्यायाधीश द्वारा चाईल्ड लाईन को बच्चों के मामले में संवेदनशील होकर सजगता से कार्य करने हेतु कहा गयाए एवं अभियान अंतर्गत बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल पोलाया द्वारा संबंधित विभागों से बच्चों के मामलों में सहायोग किये जाने हेतु अग्रह किया गया जिससे की बालक के सर्वोत्तम हित में त्वरित एवं उचित कार्यवाहीं की जा सकें। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं चाईल्ड लाईन द्वारा कन्या छात्रावास में "चाईल्ड लाईन से दोस्ती" विषय पर रंगोली छात्राओं द्वारा बनाई गई।  बाल संरक्षण विषय पर चित्रकला एवं  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रचार प्रसार के दौरान श्रीमति सुस्मीता बिल्लोरे सहायाक संचालक, महिला एवं बाल विकास एवं चाईल्ड लाईन जिला समन्वय श्री राजेन्द्र सिंह, परामर्शदाता ज्योति राठौर ने बच्चों को जानकारी देते हुऐ बताया कि चाईल्ड लाईन बच्चों के अधिकारों के संरक्षण लिए कार्य करती हैए जो कि नि:शुल्क हैए अगर आपके आसपास कोई बच्चा विषम परिस्थिति में दिखे तो आप उसकी सूचना 1098 पर चाईल्ड लाईन को दे सकते है टीम मेम्बर श्री कमलेश कटारिया, संजय नामदेव, सुमित गौर एवं राजकुमारी राठौर, परणीता जैन एवं चाईल्ड लाईन के समस्त स्टॉफ द्वारा सहयोग किया गयाए एवं उपस्थित थे।

14 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक संपन्न

राष्ट्रीय विधिक सेवा एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 14 दिसबंर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता के विश्राम कक्ष में विद्युत विभाग से संबंधित न्यायालय में लंबित एवं प्रिलीटिगेशन के अन्तर्गत राजीनामा योग्य रखे जाने वाले प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किए जाने के लिए प्रिसीटिंग बैठक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश सुश्री अनीता वाजपेयी, अतिरिक्त न्यायाधीश श्री युगल रघुवंशी, कु.के. शिवानी, विद्युत विभाग के डी.ई श्री एसके गुप्ता एवं अधिवक्ता श्री मुकेश सक्सेना, श्री एचपी चक्रधर, श्री मनोज सक्सेना, श्री नवीन सक्सेना आदि उपस्थित थे। बैठक में विद्युत के प्रिलीटिगेशन एवं लंबित प्रकरणों के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए श्री गुप्ता द्वारा उपस्थित डी.ई. को निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक मामलों को लोक अदालत में रैफर करें और लोक अदालत के पूर्व प्रकरणों से संबंधित पक्षकरों को जारी होने वाले नोटिस में दी गई छूट का हवाला दें। ताकि अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो सके। विद्युत विभाग के डी.ई. श्री गुप्ता द्वारा आश्वासन दिया गया के वे लोक अदालत में सफल को सफल बनाने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे। उन्होंने लगभग 2000 केस प्रीलिटिगेशन के रैफर किए जाने एवं उसमें से लगभग 1500 प्रकरण निराकृत होने की संभावना व्यक्त की। जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता ने प्रथम अपर जिला न्यायाधीश सुश्री अनीता वाजपेयी सहित विद्युत विभाग के अधिकारी को अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने और समय से पूर्व नोटिस जारी कराए जाने के निर्देश दिए।

"शुद्ध के लिए युद्ध" अभियान  अन्तर्गत की जा रही कार्यवाही

किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर के उपसंचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कृषकों को मानक स्तर का खाद बीज प्राप्त हो इसके लिए जिले में 15 से 30 नवंबर तक गुणनियंत्रण "शुद्ध के लिए युद्ध" हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत जिला, अनुविभाग एवं विकासखंड स्तर पर टीम का गठन कर खाद, बीज एवं काटीनाशक विक्रेताओं के विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गत दिवस जिला स्तर पर गठित गुण नियंत्रण दस्ते द्वारा गत दिवस उर्वरक के 55 विक्रय केन्द्र का निरीक्षण करते हुए 39 नमूने लिए गए। इसी प्रकार कीटनाशक के 64 विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर 22 नमूने लिए गए। 9 बीज विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर 9 नमूने लिए गए। निरीक्षण के दौरान जिन विक्रेताओं के विक्रय केन्द्रों के अव्यवस्थित रिकार्ड पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं को भविष्य के लिए चेजावनी दी गई। "शुद्ध के लिए युद्ध" अभियान के तहत 30 नवंबर तक लगातार सघन निरीक्षण किए जाएंगे एवं किसी भी प्रकार की अनियमित्ता पाए जाने पर कीटनाशी अधिनियम 1968 उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

संपूर्ण प्रदेश के लिए मत्स्य बीज दर घोषित

संचालक मत्स्य उद्योग ने संपूर्ण प्रदेश में मत्स्य बीज विक्रय दरों का निर्धारण किया है। यह दर शासकीय एवं अशासकीय क्षेत्र की संस्थाओं पर लागू होगा। मत्स्य उद्योग विभाग ने मत्स्य पालन व्यवसाय करने वालों से आह्वान किया है कि यदि कहीं पर निर्धारित दर से अधिक पर विक्रय हो रहा है तो उसकी जानकारी अपने क्षेत्र के मत्स्य विभाग के अधिकारी को दें। जिससे उचित दर पर मत्स्य बीज मिल सके। सभी जिलों के मत्स्य पालन विभाग के कार्यालयों से मत्स्य बीज कि दरों कि जानकारी ली जा सकती है।

दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए सुगम्य पुस्तकालय प्रारंभ

राज्य शिक्षा केन्द्र एवं साईट सेवर्स संस्था ने संयुक्त रूप से दृष्टि-बाधित एवं अल्प दृष्टि-बाधित स्कूली बच्चों को पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराने के लिये ऑनलाइन प्लेटफार्म सुगम्य पुस्तकालय प्रारम्भ किया है। इस पर बच्चे नि:शुल्क पंजीयन कराकर उपलब्ध पाठ्य-पुस्तकों का ऑनलाइन अध्ययन कर सकेंगे। सुगम्य पुस्तकालय पर उपलब्ध 15 हजार से अधिक पुस्तकें मोबाइल/कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर बच्चों को उपलब्ध कराई जा सकेंगी। इस नवाचार द्वारा दृष्टि-बाधित एवं अल्प दृष्टि-बाधित स्कूली बच्चों के लिये आइकफ आश्रम में आज कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलों के मोबाइल स्रोत सलाहकार को ऑनलाइन संचालन के लिये प्रशिक्षित किया गया। मोबाइल स्रोत सलाहकार शाला स्तर पर बच्चों को पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराएंगे।

शासकीय सेवको की सेवा कार्य में मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति

सामान्य प्रशासन विभाग, मप्र शासन, भोपाल द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों को अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिये गये है। विभिन्न विभागों को निर्देश दिये है कि शासकीय सेवकों की सेवा कार्य में मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। साथ ही 30 नवंबर तक कोई भी प्रकरण अनुकंपा नियुक्ति का लंबित नही रहना चाहिए। ताकि इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग को अवगत कराया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: