दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव का परिणाम घोषित। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव का परिणाम घोषित।

senet-result-lnmu-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में एलेक्ट्रल कालेज सी ,बी एवं ए के विभिन्न कोटि के सीनेट सदस्यों के निर्वाचन हेतु दिनांक 23 नवंबर 2019 को चुनाव कराया गया था। एलेक्ट्रल कॉलेज सी में सामान्य कोटि से कुल 9 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में खड़े थे जिसमें डॉ राम सुभग चौधरी, एम एम टी एम कॉलेज दरभंगा  277 मत लेकर तथा डॉ विजय कुमार झा, के एस आर कॉलेज सरायरंजन समस्तीपुर 216 मत   प्राप्त कर निर्वाचित घोषित किए गए। दो सीटों के लिए कुल नौ उम्मीदवार मैदान में थे। इस कोटि में कुल 872 मत पड़े थे जिसमें 108 मतों को अमान्य किए गए तथा 764 मत वैध पाए गए। इसी तरह एलेक्ट्रल कॉलेज सी‌ में ही आरक्षण कोटि में कुल 872 मत डाले गए थे जिसमें 781 मत बैध एवं 91 अमान्य घोषित किए गए । इस कोटि से डा शंभू नाथ ठाकुर, जी के पी डी कालेज  कर्पूरीग्राम , समस्तीपुर 316 मत पाकर निर्वाचित घोषित किए गए । डा  जनार्दन प्रसाद सुधांशु लोहिया चरण सिंह कालेज , दरभंगा  272 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे । इस कोटि से कुल 1 सीट के लिए 5 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे। एलेक्ट्रल कालेज बी में आरक्षित दो सीटों हेतु कुल चार नामांकन बैध पाये गये थे। इसमें कुल मतपत्रों की संख्या  507  में  446  बैध तथा 61 मतपत्र अमान्य हुए। डा अमर कुमार 173  एवं डा रामावतार प्रसाद 154  मत पाकर निर्वाचित घोषित किए गए। एलेक्ट्रल कालेज ए सामान्य कोटि के एक सीट हेतु कुल तीन अभ्यर्थी मैदान में थे । कुल 76 मतपत्रों में  74  मतपत्र बैध    एवं 02  मतपत्र  अमान्य पाये गये। प्रो नारायण झा  48  मत पाकर निर्वाचित घोषित किए गए।   प्रो कुलानंद यादव  को कुल 17 मत  प्राप्त हुए।  विदित हो कि एलेक्ट्रल कालेज ए में अनुसूचित जाति कोटे से डा दयानंद पासवान ,एलेक्ट्रल कालेज बी में सामान्य कोटि के पांच सीटों के विरुद्ध तीन अभ्यर्थी डा अशोक कुमार झा , श्री लाल बहादुर सिंह , प्रो प्रेम मोहन मिश्र , अनुसूचित जाति कोटा से डा नन्द लाल पासवान , अनुसूचित जनजाति कोटा से श्री रामागर प्रसाद निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं। कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह ने सभी विजयी‌ उम्मीदवारों को बधाई दी है तथा आशा ब्यक्त की है कि विश्वविद्यालय को उनके द्वारा  रचनात्मक सहयोग मिलता‌ रहेगा। इस चुनाव के पूरे प्रकरण में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से सहयोग देने वाले पदाधिकारियों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है। आज सुबह 8:30 बजे से मतगणना का कार्य विश्वविद्यालय मुख्य प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में प्रारंभ हुआ । सभी मतपत्रों का कोटिसह गिनती कर  25 -25 के बंडल बनाए गए। बैध एवं अमान्य मतों को अलग कर वोटों की गिनती प्रारम्भ की गई। मतगणना से पूर्व अभ्यर्थियों को मतों की गिनती सम्बन्धी नियमों को वरीय सहायक श्री विनोदानंद मिश्र द्वार पढ़कर सुनाया गया। मतगणना कार्य में कुलानुशासक प्रो अजीत चौधरी ,उप कुलानुशासक  डा एस पी सुमन, सी सी डी‌ सी  डा सुरेंद्र कुमार, प्रभारी कुलसचिव डा विजय यादव , कुलसचिव कार्यालय के वरीय सहायक श्री विनोदानंद मिश्र ,नियुक्ति कोषांग के श्री साकेत कुमार मिश्र, विधि शाखा के मो जमाल , श्री राम श्रृंगार राम ,श्री दशरथ यादव सहित प्राधिकार शाखा के सभी कर्मचारी सुबह से लगे हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: