विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 नवंबर

प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने ध्वजारोहरण किया, राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत हुए

vidisha news
मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर को जिला मुख्यालय पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने ध्वजारोहण किया। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन उपरांत मध्य प्रदेश गान का गायन हुआ। समारोह में हर्ष फायर के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई थी। 

शपथ
प्रभारी मंत्री श्री यादव ने प्रदेश के विकास में हर व्यक्ति का योगदान अति आवश्यक है पर आधारित शपथ का वाचन किया जिसे आयोजन स्थल पर उपस्थित सभी ने दोहराया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोहारी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियॉ दी गई जिन्हें उपस्थित जनसमूह द्वारा करतल ध्वनि से सराहा गया। एमएलबी कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वार भक्ति गीत, वात्सत्य स्कूल के विद्यार्थियों ने शास्त्री नृत्य तथा पहली बार शामिल हुए अटल बिहार वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता के संदेश का मंचन कला के माध्यम से किया गया था। 

लाइव प्रसारण
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के उदबोधन का लाइव प्रसारण भोपाल मंत्रालय भवन के सामने आयोजित कार्यक्रम से किया गया था जिसका सीधा प्रसारण विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पर एलसीडी के माध्यम से अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों सहित अन्य सभी के द्वारा देखा सुना गया है। 

पुरस्कार
जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने जिले में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। आयोजन स्थल पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रभारी मंत्री के द्वारा सम्मानित होने वालों में ग्र्राम ककरावदा तहसील बासौदा की क्यूटन नदी के पुल के बीच में रात्रि दस बजें नदी के तेज बहाव होने के कारण अपनी सूझबूझ से पानी में फंसे भारत नामक व्यक्ति की जीवन की रक्षा कर प्रशासन की मदद करने वाले प्लाटून कमाण्डर श्री मनीष यादव, होमगार्ड श्री महेन्द्र सिंह जाट, श्री राजेन्द्र खटीक और हुकुम सिंह को सम्मानित किया है।  जिले में अगस्त माह में हुई अतिवृष्टि के दौरान जलभराव स्थलों के नागरिको को लगातार 15 दिन तक विद्यालय में केम्प उपलब्ध कराकर प्रशासन की सहायता करने पर सेन्टमेरी स्कूल के श्री फादर फिजो को तथा अतिवृष्टि के दौरान रात्रि 11 बजे से सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के दिव्यांग बालकों को जलभराव से निकालकर रात्रि में ही सुरक्षित स्थल तक पहुंचाकर अनहोनी को टालने वाले विदिशा के बीआरसी श्री लक्ष्मण सिंह यादव को तथा अतिवृष्टि के दौरान जलभराव क्षेत्र के पीड़ित व्यक्तियों को समाज के सहयोग से खाना उपलब्ध कराने के मामले में प्रशासन की सहायता करने वाले महेश्वरी समाज के अध्यक्ष एवं खाद्य विभाग की मार्गदर्शिक वितरण के कार्य को उत्कृष्ट रूप से सम्पादित करने वाले विक्रेता श्री शिवनारायण शर्मा सहित पूर्व उल्लेखितों को भी प्रभारी मंत्री के द्वारा सम्मान प्रशंसा पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया है। 

माल्यार्पण
मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित रविशंकर शुक्ल की जिला चिकित्सालय के समीप रविशंकर चौराहा पर स्थापित पंडित रविशंकर शुक्ल की प्रतिमा को प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने माल्यार्पण कर उनके द्वारा प्रदेश के विकास में किए गए योगदान पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। 

उपलब्धियों को मीडियाकर्मियों से सांझा 
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में अब तक प्रदेश में अर्जित की गई उपलब्धियों को प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने पत्रकारवार्ता के माध्यम से मीडियाकर्मियों के मध्य सांझा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने जो वचन दिए है वे सभी पूर्णतः की ओर है। विदिशा जिले के विकास हेतु हर संभव प्रयास करने पर उनके द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए कहा गया कि जनहितैषी जो सुझाव आमजनों से प्राप्त होंगे उस पर कार्ययोजना के रूप में कार्यो का क्रियान्वयन कर आमजनों को अधिक से अधिक लाभांवित करने का प्रयास किया जाएगा।  प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने राज्य शासन की वर्तमान उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण में सभी व्यक्तियों की नैतिक जबावदेंही है पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुई अतिवृष्टि जलभराव से हुए नुकसान की प्रतिपूर्ति हेतु किसानों को दी जाने वाली राहत राशि शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार द्वारा की गई पहल का भी प्रचार प्रसार भी प्रभावी रूप से करने का सहयोगप्रद की अपेक्षा मीडियाकर्मियों से उन्होंने व्यक्त की। इस दौरान मीडियाकर्मियों की जिज्ञासायुक्त सवालों का जबाव प्रभारी मंत्री द्वारा दिया गया और प्रदेश के विकास में योगदान देने की अपील उनके द्वारा मीडियाकर्मियों से की गई है।  कार्यक्रम स्थल पर विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, जिला योजना समिति के सदस्य श्री  श्री महेन्द्र यादव, पूर्व विधायक डॉ मेहताब सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री रंधीर सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह रघुवंशी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी गणमान्य नागरिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के गुरूजन विद्यार्थी मौजूद थ। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीप्ति शुक्ला ने किया।

शोक संवेदनाएं 
प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव जी ने विदिशा नगर के इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी में निवासरत समाजसेवी श्री हृदयमोहन जैन जी के घर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। ज्ञातव्य हो कि श्री हृदय मोहन जैन की धर्मपत्नी श्रीमती मोतीरानी जैन का विगत दिनों आकस्मिक निधन हो गया था। शोक संवेदना के दौरान विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव भी साथ मौजूद थे। 

सौजन्य भेंट
प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी रंधीर सिंह के निज निवास इन्द्रपस्थ कॉलोनी में पहुंचकर सौजन्य भेंट की और जनपद के विकास कार्यो पर चर्चा की। इस अवसर पर विधायक श्री शशांक भार्गव, श्री शैलेन्द्र रघुवंशी, डा मेहताब सिंह यादव, श्री रविन्द्र मिश्रा, श्री अंशुज शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति और अन्य अधिकारी साथ मौजूद थे।

स्टार प्लस चैनल की नन्हीं स्टार सिंगर सौम्या शर्मा ने अपने गीतों की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया श्रोताओं को 
अनेक नन्हें होनहार सिंगरों ने भी बिखेरा अपनी आवाज़ का जादू 
vidisha news
विदिषा 1 नवम्बर 2019/स्थानीय विनायक वैंक्यूट हाॅल में सारेगामा म्यूजिक एकेडमी द्वारा एकेडमी के निदेषक पं.आषुतोष पाठक के निर्देषन में विगत रात्रि आयोजित भव्य संगीत समागम ए लाइव-शो ऑफ राइजिंग स्टार में होनहार नन्हें बच्चों ने गीतों की रंगारंग प्रस्तुति देकर श्रोताओं को दाँतो तले उंगली दबाने को विवष कर दिया। संगीत के इस कार्यक्रम में इन नन्ही प्रतिभाओं ने सिद्ध कर दिया कि वे भविष्य के राइजिंग स्टार सिंगर हैं। कार्यक्रम के मुख्य चरण में अतिथियों और श्रोताओं की फरमाइश पर लोकप्रिय चैनल स्टार प्लस के ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ शो की रनर अप (विजेता) स्टार सौम्या शर्मा ने टीवी चैनल पर गाए गीत ‘‘पिया तोसे नैना लागे रे‘‘ गाया तो उपस्थित लोगों ने स्टैंडिंग ओविएषन सहित शानदार तालियांे की गड़गड़ाहट के साथ सौम्या का शानदार स्वागत किया। इस अवसर पर सौम्या शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व काजल म्यूजिक कंपनी ने उन्हें रेकॉर्डिंग के लिए मुम्बई  बुलाया था। वहाँ उन्होंने गीत ‘‘दिल की बात और मैं आसमानों की उजली किरण हूँ‘‘ दो गीत रेकॉर्ड कराए हंै, जो शीघ्र ही रिलीज होंगे और सोशल मीडिया के माध्यम से ये गीत सभी लोग सुन सकेंगे। सौम्या ने बताया कि ‘‘मैं आसमानों की उजली किरण हूँ‘‘ गीत तो बच्चों के लिए प्रेरणा प्रदान करेगा। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रमुखों से अपील भी की है कि बच्चों को प्रेरित करने वाले गीत सभी स्कूलों में बच्चों को सुनाने चाहिए।  इस अवसर पर विदिषा विधायक शषांक श्रीकृष्ण भार्गव ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। नेषनल केप्सूल के एमडी राकेष शर्मा, कनारा क्रिकेट क्लब के सचिव संदीप डोंगरसिंह तथा भारत सरकार के एनीमल वेलफेयर बोर्ड के डायरेक्टर राम रघुवंषी विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रेडियो मन 90.8 एफ.एम. के संचालक राम रघुवंषी तथा साप्ताहिक समाचार पत्र एमपी धमाका के एडिटर-इन-चीफ दीपक तिवारी ने इस शो के मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष परम्परानुसार दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमिताभ शर्मा, संजय जोषी, राजेन्द्र सोनी, हेमंत सोनी, अजय श्रीवास्तव, श्रीराम षिवहरे तथा पंकज शर्मा का विषेष सहयोग रहा। कार्यक्रम आयोजक सारेगामा ऐकेडमी के संचालक पं.आषुतोष पाठक, वरिष्ठ सहयोगी अमिताभ शर्मा, नीरज तिवारी, हेमंत सोनी, राम शिवहरे, अजय श्रीवास्तव, राजेन्द्र सोनी, संजय जोशी और पंकज शर्मा ने क्रमबद्ध सभी अतिथियों का परम्परागत स्वागत किया। वहीं, सभी प्रतिभाओं को साप्ताहिक समाचार पत्र एमपी धमाका प्रमुख दीपक तिवारी की ओर से ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित-प्रोत्साहित किया गया। वहीँ सारेगामा एकेडमी के वरिष्ठ सदस्य अमिताभ शर्मा शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का शाल, श्रीफ़ल से परम्परागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि पत्रकार दीपक तिवारी सहित अति वयोवृद्ध जाने-माने समाजसेवी पूर्व डीएसपी एसएस श्रीवास्तव, श्री सुन्दरकाण्ड पाठ को समर्पित रामायणी पं.श्याम सुन्दर पाठक, नगर-क्षेत्र के परम परोपकारी समाजसेवी विकास पचैरी, संगीत गुरू सुदिन श्रीवास्तव तथा संजीव अरोरा का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सारेगामा एकेडमी के संचालक पं. आशुतोष पाठक ने बताया कि शब्द स्वर साज का समागम में ‘‘दिल है हिंदुस्तानी‘‘ रनर अप विजेता सौम्या शर्मा के साथ वॉइस आफ विदिशा की विजेता साम्या तिवारी एवं रिचा सोनी, कुहू जोशी, लकी शर्मा, यशस्वी शिवहरे, सुमेधा श्रीवास्तव, शिवानी नामदेव, निवेदिता मोदी, अग्रता श्रीवास्तव, हंसूजा सोनी, शिवी यादव, अंशुमन विश्वकर्मा ने अपनी आवाज के जादू की अलख जगाई वहीं जाने-माने गायक नीरज तिवारी ने अपनी आवाज का जादू बिखेर कर संगीत की महफिल को रोशन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: