विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 नवंबर

मुख्यमंत्रीजी के प्रति एवं क्षेत्र की जनता के प्रति हृदय से आभार-भार्गव नवीन जिला चिकित्सालय होगा 350 से बढकर 500 वेड पुराने अस्पताल भवन में रहेगा डे केयर सेन्टर

vidisha news
विदिशा:- विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने म.प्र. के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के प्रति एवं स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट जी, सुश्री विजयलक्ष्मी साधौ, प्रभारी मंत्री हर्षयादव जी के प्रति जिला चिकित्सालय के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह के अवसर पर विधायक शशांक भार्गव के लगातार प्रयासो के बाद आज नवीन जिला चिकित्सालय को 350 बेड से 500 बेड का दर्जा दिये जाने की घोषणा की एवं जिला चिकित्सालय भवन का नाम हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत कैलाशवासी श्रीमंत माधवराज सिंधिया जी के नाम पर किये जाने के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया  विदिशा नगर के पुराने अस्पताल भवन में सिटी डिस्पेंसरी डे केयर सेन्टर रहेगा। जहाॅ प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक मरीजो के उपचार की व्यवस्था रहेगी।  इस अवसर पर विधायक शशांक भार्गव ने विदिशा के विकासहित में 15 सूत्रीय मांग पत्र भी मुख्यमंत्री जी को दिया।  जिसमेे विदिशा के नवनिर्मित औद्योगिक संस्थान जम्बार बागरी मंे रेट कम कराये जाकर फूडपार्क के रूप में विकसित किया जाये।  विदिशा कृषि आय आधारित जिला है, यहाॅ पर कृषि उपज आधारित बडे़ उद्योग की स्थापना कर युवाओं की बेरोजगारी को दूर करने का कार्य किये जाने, विदिशा नगर के साथ यहाॅ के ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू एवं कुटीर उद्योगों की अपार संभावना है, इन क्षेत्रों में छोटे-छोटे उद्योगों की स्थापना कर नए रोजगार के अवसर प्राप्त हो, विदिशा जिले में गौवंश के उचित संरक्षण हेतु एक विशाल गौ-अभ्यारण्य केन्द्र की स्थापना किये जाने, विदिशा जिले की बासमती धान देश की सर्वोत्तम किस्म का उत्पादन हो रहा है, विदिशा एवं रायसेन जिलो को बासमती धान उत्पादकों को म.प्र. में विक्रय करनेे पर कम दाम मिलते है, आप केन्द्र सरकार द्वारा नोटिफिकेशन (अधिसूचना) जारी कर बासमती धान उत्पादक राज्य का दर्जा दिलवाने की कृपा करेंगें, तो मध्यप्रदेश के किसानों को भी धान के पर्याप्त दाम मिल सकेंगें, विदिशा जिले में पुराने समय से ही गेंहूॅ की विश्व प्रसिद्ध किस्म शरबती का उत्पादन बडे पैमाने पर होता था, अब धीरे-धीरे यह किस्म बिलुप्त होती जा रही है, इसके पुनः उत्पादन को प्रोत्साहन करने की नीति तैयार कर किसानों को उक्त उपज का अच्छा भाव प्राप्त हो सके, विदिशा का विकास भी छिंदबाडा माॅडल पर आधारित हो सके, विदिशा नगर मुख्यालय पर पूर्व में कैन्सर हाॅस्पिटल को 45 करोड की राशि स्वीकृत थी, उक्त राशि भारत सरकार के माध्यम से पुनः प्राप्त हो सके, विदिशा में चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ हुये कई माह हो गये है, लेकिन संचालित चिकित्सा महाविद्यालय हेतु सर्वसुविधायुक्त हृदय रोग विभाग एवं ट्रामा सेन्टर की स्वीकृति प्रदान किये जाने एवं मेडीकल काॅलेज में पर्याप्त संसाधनों हेतु 5 करोड की राशि स्वीकृती, विदिशा में संचालित सनातन श्री हिन्दू उत्सव समिति को प्रतिवर्ष सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों केे सफल संचालन हेतु संस्कृति विभाग के माध्यम से प्रतिवर्ष अनुदान प्रदान किये जाने , विदिशा में बेतवा उत्थान समिति द्वारा किये जा रहे श्रमदान कार्य में बेतवा नदी पर अति दुर्लभ मूर्तियाॅ प्राप्त हुई है, जिसमें से महिषासुर मर्दनी की मूर्ति को भोपाल के संग्रहालय में रखी हुई प्रतिमाओं को नगर विदिशा के संग्रहालय में उक्त मूर्तियों के सुरक्षित संग्रह के लिये बेतवा गैलरी के निर्माण की स्वीकृति, नवीन जिला चिकित्सालय हेतु आवश्यक स्टाफ एवं अन्य संसाधनों हेतु एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए राशि स्वीकृत किये जाने, छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण हेतु नवीन फार्मेंसी महाविद्यालय की स्वीकृती, सिरोंज तहसील के देवपुर धाम के विकास एवं पर्यटन केन्द्र के रूप मे विकसित किये जाने, तहसील बासौदा के ग्राम उदयपुर में स्थित ऐतिहासिक धार्मिक महत्व के प्रतीक नीलकण्ठेश्वर महादेव मंदिर उदयपुर के लिये विशेष क्षेत्र प्राधिकरण गठित किये जाने के साथ ही क्षेत्र के समग्र विकास के लिये अन्य मांगे माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखी गईं। इस अवसर पर विधायक शशांक भार्गव ने मुख्यमंत्री जी के पूर्व आगमन पर दिये गये मांग पत्र पर शासन द्वारा की गई कार्यवाही के लिये मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी, स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव जी सहित अन्य अतिथि विधायक शशांक भार्गव के निवास पर पहुॅचे जहाॅ भोपाल से आये सूक्ष्म एवं लघु उद्योग संघ म.प्र. के पदाधिकारियों से औद्योगिक क्षेत्र में दौहरे कर के साथ ही अन्य समस्याओ के संबंध में चर्चा की, इस अवसर पर सुरेश मोतियानी के नेतृत्व में किराना व्यापार महासंघ केे प्रतिनिधी मण्ंडल ने अपनी समस्याओं से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराया एवं शीतल बिहार नियास विदिशा के पदाधिकारियों द्वारा भी आंगन बाड़ियों में अण्डे दिये जाने के खिलाफ अपनी बात रखी, सााथ ही श्रमिक यूनियन विदिशा, म.प्र. आशा ऊषा सहयोगिनी कार्यकर्ता संगठन, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी लटेरी द्वारा एवं पेंशनर्स एसोसिएशन विदिशा ने भी अपनी मांगों के संबंध में मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री को सौंपे, मा. मुख्यमंत्री ने सभी की समस्याओं एंव मांगों पर यथाशीघ्र निराकरण की कार्यवाही का आश्वासन दिया। विधायक शशांक भार्गव ने क्षेत्र की जनता जनार्दन एवं जिले के सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता, पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफलता के लिये स्थानीय जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो के प्रति उन्होने धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर देवेन्द्र श्रीवास्तव,मुन्नाभैैेया जैेैन,एड डोगसिंह, कमल सिलाकारी, नरेन्द्र पीतलिया, मजीद भाई, रणधीरसिंह ठाकुुर, राकेश कटारेे, नंदकिशोर शर्मा, रतनसिंह यादव, दरवारसिंह राजपूत, रईस अहमद कुरैशी,वीरेन्द्र पीतलिया,  महेन्द्र यादव, मनोज कपूर, दीपसिंह रघुवंशी, करतारसिंह , शैलेन्द्र बिट्टू भदौरिया, आनंदप्रतापसिंह,  देवेन्द्र राठौर, मोहित रघुवंशी, सुुरेश मोतियानी, अब्दुल रहमान फारुखी, घनश्याम माहेश्वरी, गुरमुखदास छुगानी, सुरेन्द्र पाल चावला, राजेन्द्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, महेेश गुप्ता,शांतिमल भंडारी, अजय कटारे, नरेन्द्र रघुुवंशी,आशीष भदौरिया, अनुज लोधी, दीवान किरार, मोहरसिंह रघुवंशी, सुुुरेेन्द्र भदोेैरिया, डाॅ शैैेलेेन्द्र कटारिया, अवधेेश दुुुबेे,  अजय  दांतरेे, राजा यादव,  जीतेन्द्र्र तिवारी, महेन्द्र मिश्राा, उदयपालसिंह चंदेेेल, अरुण राजू अवस्थी, अर्पित उपाध्याय, धन्नालाल कुुशवाह, प्रदीप वैध, अरविंद पाल,  वैेभव  भारद्वाज चीनू, देवेन्द्र दांगी, डाॅ. राजेन्द्र दांगी,भूपेन्द्रसिंह रघुवंशी, रवि साहू, मलखानसिंह  मीणा,  विजयकांत रैकवार, बृजेन्द्र वर्मा, डालचंद अहिरवार, धर्मेन्द्र यादव, वसीम खान, नवनीत कुशवाह, राजेश नेमा, अनिल यादव, मनोज खींची, सुमित जैन, गजेन्द्र रघुवंशी, शिवचरण शर्मा, मनोज जैन,वीरेन्द्र राजपूत, संतोष गुुर्जर, गौरव दांगी, उमेेश चतुर्वेेदी, सुनील शर्मा, ललित तिवारी, दशन सक्सेना, राजकुमार डीडोत, सुुमित मोतियानी, राजकुमार डीडोंत डी.केे.रेेैकवार, संजीव प्र्रजापति, असद खान, महेन्द्र विश्वकर्मा, माधोेसिंह अहिरवार, लालू  लोधी, भोेलाराम अहिरवार,अभिराज शर्मा, धर्मेन्द्रसिंह जादौन, प्रकाश मैथिल, दिनेश विश्वकर्मा,डाॅ जितेन्द्र दांगी, अभिषेक शर्मा, सोनू राजपूत वना, ओ.पी.सोनी, जसवीर किरार, नूर भाई, अब्दुल हक, कोमल जाटव, मोनू पाल, जे.पी. खरे, तरुण भंडारी, दीपक दुबे आदि उपस्थित थे।

342 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण बीस दिव्यांगो को निःशक्तता प्रमाण पत्र

जिला चिकित्सालय के लोकार्पण समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल लगाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार शिविर का आयोजन किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि समारोह में शामिल हुए नागरिकों के लिए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में स्वास्थ्य उपचार केम्प का आयोजन किया गया था जिसमें चिकित्सकों द्वारा शुगर, ब्लड प्रेशर, के अलावा अन्य रोगो से ग्रस्त मरीजो का परीक्षण कर उन्हें रोगोपचार हेतु संबंधित दवाईयां निःशुल्क मुहैया कराई गई है। स्वास्थ्य उपचार केम्प में मेडीकल बोर्ड के द्वारा दिव्यांगो के लिए सुगमता से निःशक्तता प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकें के लिए पृथक से काउंटर बनाए गए थे। शिविर स्थल पर बीस दिव्यांगजनों को मेडीकल बोर्ड के द्वारा परीक्षण उपरांत निःशक्तता प्रमाण पत्र ऑन लाइन जनरेट होने के उपरांत प्रदाय किया गया है।

ट्रायसाइकिल प्रदाय 

vidisha news
जिला चिकित्सालय के लोकार्पण समारोह स्थल पर सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल पर विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदाय की गई। विभाग के उप संचालक श्री पीके मिश्रा ने बताया कि आयोजन स्थल पर 14 दिव्यांगजनों के लिए ट्रायसाइकिल तथा एक हितग्राही को व्हीलचेयर प्रदाय की गई है।

दिशा की बैठक आज

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 16 नवम्बर को आहूत की गई है। सांसद श्री राजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर एक बजे से शुरू होगी।  कलेक्टर एवं समिति के सचिव श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने उक्त बैठक में विभागीय योजनाओं की  भौतिक एवं वित्तीय अद्यतन प्रगति की जानकारियों सहित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को जारी किए गए है। 

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सांसद श्री राजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में 16 नवम्बर को आयोजित की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर चार बजे से शुरू होगी। क्रमांक 149/अहरवाल

सत्यापन जांच दल गठित

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में पात्रता पर्चीधारी परिवारों के सत्यापन हेतु स्थानीय निकायवार जिला स्तरीय जांच दल गठित करने का आदेश जारी कर दिया है।  सत्यापन जांच दल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों के सत्यापन का अभियान क्रियान्वित करेगा। जिले के समस्त अनुविभाग, विकासखण्ड स्तर पर गठित सत्यापन दल के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को सत्यापन की प्रक्रिया का आवश्यक तकनीकी प्रशिक्षण एम राशन मित्र से संबंधितों को एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार के द्वारा प्रशिक्षित किया जा चुका है। साथ ही सत्यापन के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है जो एनआईसी के डीआईओ का मोबाइल 9425922654 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जिला स्तरीय तकनीकी दल, मास्टर ट्रेनर्स का गठन एनआईसी के डीआईओ की अध्यक्षता में गठित किया गया है। जिला स्तरीय समिति में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे, ई गवर्नेंस के जिला प्रबंधक श्री निजामतुद्दीन शेख, जिला शहरी विकास अभिकरण के सहायक परियोजना अधिकारी श्री केडी पांडे, कनिष्ठ आपूति अधिकारी श्रीमती हुमा हजूर, महिला बाला विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह तथा कम्प्यूटर आपरेटर श्री मोहित ताम्रकार शामिल है। 

सत्यापन कार्य 18 से

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा गठित सत्यापन दल 18 नवम्बर से 30 नवम्बर तक घर-घर जाकर पात्रता पर्ची धारियों से सम्पर्क कर उनकी जानकारी मोबाइल एप में सत्यापन उपरांत अंकित करेंगे।  जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने जिले के सभी पात्रता पर्चीधारी जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्न पर्ची जारी की जाती है उन सभी से आग्रह किया है कि सत्यापन दल को सहयोगप्रद करेंं पात्रता पर्ची के मापदण्डों अंतर्गत प्रदाय दस्तावेंजो की छाया प्रति दल को उपलब्ध कराएं। सत्यापन दलों के प्रतिवेदन जनपद, नगरीय निकाय में जमा करने के लिए दो से सात दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है। सत्यापन दल द्वारा किए गए सत्यापन का मौके पर क्रास वेरिफिकेशन कार्य पर्यवेक्षकों द्वारा नौ से 13 दिसम्बर के मध्य किया जाएगा। इसके पश्चात् मोबाइल एप में दर्ज डाटा का सत्यापन पत्रक से रेण्डम आधार पर मिलान कार्य जनपद एवं निकाय स्तर पर दस से 13 दिसम्बर के मध्य सम्पादित होगा। जनपद पंचायत, नगरीय निकाय को अपात्र परिवारों की सूची का अवलोकन हेतु प्रस्तुत करना एवं सूची चस्पा करने का कार्य 16 दिसम्बर को किया जाएगा। अपात्र परिवारों की सूची का जिला पोर्टल पर अपलोड एनआईसी के डीआईओ के माध्यम से 16 दिसम्बर को किया जाएगा तथा दर्ज दावा आपत्तियां का निराकरण बीएसओ एवं एसडीएम स्तर पर 17 से 23 दिसम्बर के मध्य संपादित किया जाएगा। अपात्र परिवारों की सूची का अनुमोदन 26 दिसम्बर को, अपात्र परिवार सदस्य का एनएफएसए पोर्टल से विलोपन कार्य 27 से 20 दिसम्बर के मध्य किया जाएगा। स्थानीय निकाय को अपात्र परिवारों की अनुमोदित सूची समग्र पोर्टल से पात्र श्रेणी के विलोपन हेतु प्रेषित करने का कार्य डीएसओ के माध्यम से 7 दिसम्बर को प्रेषित किया जाएगा। स्थानीय निकाय द्वारा परिवारों, सदस्यों का समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के पोर्टल से विलोपन कार्य स्थानीय निकायों के द्वारा 28 से 30 दिसम्बर तक सम्पादित किया जाएगा।

121983 उपभोक्ता इंदिरा गृह ज्योति योजना से लाभांवित

जिले में कुल 194738 घरेलू उपभोक्ताओं में से 121983 उपभोक्ता इंदिरा गृह ज्योति योजना को लाभ मिल रहा है जिसमें चार करोड़ 66 लाख 21 हजार माह सितम्बर 2019 में अनुदान के रूप में शासन द्वारा प्रदान की गई है। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक श्री अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में स्थायी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं हेतु इंदिरा गृह ज्योति योजना लागू की गई है योजनांतर्गत सभी घरेलू उपभोक्ता जिनकी मासिक खपत 150 यूनिट तक है वे योजना से लाभांवित होंगे। प्रथम सौ यूनिट तक की खपत पर सौ रूपए का बिल दिया जाएगा। जिसमें मीटर किराया एवं विद्युत शुल्क भी शामिल होंगे, शेष 50 यूनिट की बिलिंग नियामक आयोग द्वारा जारी प्रचलित टेरिफ आदेश में उल्लेखित निर्धारित दल के अनुसार की जाएगी। 150 रूपए यूनिट से अधिक खपत आने पर मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी प्रचलित दरों से बिलिंग की जाएगी।

जिले में इंदिरा किसान ज्योति योजना से 35288 कृषक उपभोक्ता लाभांवित

विदिशा जिले में इंदिरा किसान ज्योति योजना के अंतर्गत कुल 35288 कृषक लाभांवित हो रहे है। योजना तहत उन्हें 966.59 लाख का अनुदान प्रतिमाह प्रदान किया जा रहा है।  मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा किसान ज्योति योजना सात फरवरी 2019 से लागू हुई है। योजना के तहत दस हार्सपावर तक के कृषक उपभोक्ताओं को मात्र सात सौ रूपए प्रति हार्सपावर प्रतिवर्ष की दर से विद्युत देयक भुगतान हेतु जारी किया जा रहा है शेष राशि राज्य शासन द्वारा अनुदान के रूप में दी जा रही है।

विदिशा का जिला अस्पताल 500 बिस्तर का होगा. मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ
स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम पर होगा अस्पताल, मुख्यमंत्री द्वारा 144 करोड़ लागत के विदिशा जिला चिकित्सालय का लोकार्पण
vidisha news
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा है कि विदिशा जिला चिकित्सालय साढ़े 3 सौ से बढ़ाकर 500 बिस्तर का किया जाएगाए उन्होंने नवनिर्मित जिला चिकित्सालय का नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्री माधवराव सिंधिया के नाम पर करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री आज विदिशा में 144 करोड़ की लागत से निर्मित जिला चिकित्सालय तथा 23 करोड़ के अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने के बाद स्टेडियम में एक विशाल सभा को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने जनभावनाओं के लिए विदिशा की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 11 माह के अल्प समय में अपनी साफ और स्पस्ट नीति और नियत के बलबूते प्रदेश में भरोसे का नया वातावरण निर्मित किया है । उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में दुनिया भर के उद्योगों की रुचि बड़ी है और आगामी  2.3 साल में प्रदेश में नए निवेश और उद्योगों से काफी बदलाव दिखेगा । उन्होंने प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसानों के लिए हर संभव मदद करने की योजनाएं बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि सिर्फ किसानों के कर्ज माफी से नहीए उन्हें अच्छी तकनीक देकर खेती को मुनाफे का बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विरासत में खाली खजाना तो मिला हीए प्रदेश किसानों की आत्महत्याए महिला अपराधए बेरोजगारी जैसे अनेक मामलों में नम्बर एक पर थाए न बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और न ही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में प्रदेश बेहतर था । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के द्वारा प्राथमिकता तय कर साफ नियत और नीति से इन चुनौतियों से पार पाकर प्रदेश को खुशहाल बनाने के लिए दिन रात काम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आज का युवा नई सोच का है और वह स्वाभिमान से आगे बढ़ना चाहता हैए उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग धंधो का एक ऐसा नेटवर्क बनाया जाएगा जिससे आसानी से युवाओं को मनपसंद रोजगार मिल सके । मुख्यमंत्री ने कहा कि विदिशा में करीब 86 हजार से अधिक किसानों का कर्ज माफ किया गया है और अगले माह से बाकी किसानों का कर्ज माफ करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी । श्री कमलनाथ ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है और केंद्र सरकार संवैधानिक रूप से प्रावधान होने के बावजूद मध्यप्रदेश की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और केंद्र से मध्यप्रदेश को कोई भी राशि नही मिली है। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि हमने राहत राशि देना शुरू कर दिया है । मुख्यमंत्री ने मिलावट खोरी को प्रदेश की जनता के साथ धोखा बताते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रदेश को स्वस्थ प्रदेश बनाने की है । उन्होंने कहा कि प्रदेश गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में भी देश के लिए उदाहरण प्रस्तुत करेगा। इससे पहले जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने कहा कि सरकार पिछड़ों के साथ ही सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्पित है और क्रमश 27 और 10 प्रतिशत आरक्षण देकर सरकार ने अपना वचन निभाया है । चिकित्सा शिक्षा और संस्कृति मंत्री सुश्री विजयलक्ष्मी साधौ ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में आगामी वर्षों में 10 नए मेडिकल कालेज खोले जाएंगे और कॉलेजों में सीटों में भी चार गुना वृद्धि की जायेगी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने कहा कि सरकार और मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है और प्रदेश के खजाना खाली होने के बावजूद मुख्यमंत्री जी ने विभाग का बजट 30 प्रतिशत बढ़ाया है उन्होंने कहा कि डॉक्टर और अन्य चिकित्सा स्टाफ के पदों को लगातार भरा जा रहा है अब तक 1800 नए डॉक्टरों की पदस्थापना के साथ ही लगभग 4 हजार पद भरे गए है । उन्होंने स्थानीय विधायक को आश्वस्त किया कि सिटी डिस्पेंसरी पहले जैसे ही संचालित होती रहेगी। सभा को विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव और पूर्व विधायक श्री निशंक जैन ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर विधायक सर्वश्री श्री हरिसिंह सप्रे, श्रीमती राजश्री रूद्रप्रताप सिंह, श्री उमाकांत शर्मा, श्रीमती लीना संजय (टप्पू) जैन तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी तथा वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारी और मीडियाकर्मी मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के जन्मदिन पर विदिशा के नागरिकों ने किया 175 यूनिट रक्तदान

विदिशाए 15 नवम्बर 2019 मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के जन्मदिन पर विदिशा के नागरिकों ने कल 175 यूनिट रक्त दान किया । उल्लेखनीय है कि आगामी 18 नवम्बर को मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन है । आज विदिशा में जिला चिकित्सालय सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण करने मुख्यमंत्री दोपहर में यहाँ पहुंचे थे । मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने रक्तदान दाताओं की प्रशंसा की और कहा कि समाज के वंचित वर्गों के कल्याण के लिये सभी अपने स्तर पर प्रयास के साथ ही कुछ अच्छा करें।

नये जिला अस्पताल में मिलेंगी अनेक सुविधायें 144 करोड़ लागत के 5 मंजिले भवन में रहेंगे 350 बैड

विदिशाए सांची रोड स्थित 5 मंजिलें और 350 बैड वाली राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप बने नये जिला अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे पांच सौ बिस्तरीय करने की घोषणा की है। जिले की 16 लाख आबादी सहित आस.पास के जिलों के निवासियों की अनेक सुविधायें मिलेंगी। पीडब्ल्यूडी पीआईयूए वास्तुविस्ता भोपाल एवं यूनिवर्सल कंस्ट्रक्शन एण्ड इंजीनियरिंग लिमिटेड नोयडा द्वारा करीब 144 करोड़ रूपये लागत के जिला अस्पताल भवन का निर्माण वर्ष 2015 में शुरू किया गया था।

मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय भवन का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज विदिशा में नवनिर्मित जिला चिकित्सालय का लोकार्पण रिबिन काटकर तथा अनावरण पट्टिका का विमोचन कर किया। जिला चिकित्सालय के कक्षो का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज विदिशा में 177 करोड़ 38 लाख की लागत के 18 निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें 143.9 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पांच मंजिला जिला चिकित्सालय भवन भी शामिल है।   लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान लोक स्वास्थ्य एवं परिवहन कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री सुश्री विजयलक्ष्मी साधौ तथा कुटीर, ग्रामोद्योग नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव तथा स्थानीय विधायक श्री शशांक भार्गव समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री ने किए अनेक लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने आज 157.53 करोड़ की लागत से पूर्ण कराए गए 11 निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया जिसमें 124.33 करोड़ की लागत से निर्मित नवीन जिला चिकित्सालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने 16.17 करोड़ की लागत से बना जीएनएम प्रशिक्षण सेन्टर 1.98 करोड़ से बाबू जगजीवन राम योजना तहत ग्यारसपुर में निर्मित 60 सीटर एससी बालक छात्रावास, एक करोड़ की लागत से ग्राम खिरियाजागीर में बनाया गया शासकीय हाई स्कूल भवन, 95 लाख रूपए की लागत से आनंदपुर लटेरी का प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के अलावा मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की चार उपकेन्द्रों का लोकार्पण किया जिसमें 2.62 करोड़ की लागत से ग्राम घोसुआ में बनी 33/11 केव्ही नवीन उपकेन्द्र, ग्राम शालाखेडी में  1.98 करोड़ की लागत से  बनाई गई 33/11 केव्ही नवीन उपकेन्द्र, ग्राम पथरिया में 1.87 करोड़ की लागत से निर्मित 33/11 केव्ही नवीन उपकेन्द्र, ग्राम बेदनखेडी में 2.85 करोड़ की लागत से बनाई गई 33/11 केव्ही नवीन उपकेन्द्र के अलावा 2.47 करोड़ की लागत से ग्यारसपुर में सौसेरा चक्क बैराज का, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय विदिशा में 1.40 करोड की लागत से निर्मित चार शैक्षणिक हाल शामिल है।

शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज 19 करोड़ 85 लाख की लागत के सात निर्माण कार्यो का शिलान्यास भी किया। जिसमें आठ करोड़ चार लाख की लागत से विदिशा में बनने वाला मॉडल डिग्री कॉलेज, पांच करोड़ 63 लाख की लागत से संयुक्त तहसील कार्यालय भवन विदिशा के अलावा राज्य शिक्षा विभाग के माध्यम से एक करोड़ 63 लाख की लागत से बनने वाले 100 सीटर के चार ग्रामों में छात्रावास भवनों का निर्माण कराया जाना है। प्रत्येक भवन की लागत क्रमशः 1.38 करोड़ है। उक्त छात्रावास ग्राम झूकरजोगी, आमखेडा तथा सिरोंज एवं बासौदा में बनाया जाएगा। ग्यारसपुर विकासखण्ड के ग्राम सुआखेडी में 30 लाख की लागत से गौशाला शामिल है।

विदिशा प्रवास पर मुख्यमंत्री जी का प्रभारी मंत्री ने किया स्वागत 
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के आज विदिशा आगमन पर उनका हार्दिक स्वागत किया गया।  एसएटीआई के हेलीपैड पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने मुख्यमंत्री जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य  मंत्री श्री तुलसी सिलावट, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने भी मुख्यमंत्री जी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया है।  एसएटीआई हेलीपैड परिसर में जिले के विधायक श्री शशांक भार्गव समेत अन्य जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने विधायक के निवास पहुंचकर भेंट की
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज विदिशा प्रवास के दौरान स्थानीय विधायक श्री शशांक भार्गव के निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। मुख्यमंत्री से जिले के विकास कार्यो के संबंध में विचार विमर्श किया। इस अवसर पर भार्गव जी के पारिवारिकजनों के अलावा जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। 

प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव तथा सांसद श्री दिग्विजय सिंह का संयुक्त दौरा कार्यक्रम
बासौदा में गौ-शाला के भूमिपूजन कार्यक्रम में जनसम्पर्क मंत्री भी शामिल होंगे 
प्रदेश के कुटीर, ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव तथा राज्यसभा सदस्य सांसद श्री दिग्विजय सिंह 17 नवम्बर को संयुक्त रूप से जिले के प्रवास के दौरान कार्यक्रमों में एक साथ शामिल होंगे।  प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव एवं सांसद श्री दिग्विजय सिंह का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार रविवार 17 नवम्बर की प्रातः दस बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे हलाली डेम जिला विदिशा आगमन एवं गौ-शाला का निरीक्षण तदोपरांत हलाली डेम से प्रस्थान कर अपरान्ह 12 बजे गुलाबगंज आगमन और यहां नवीन विकास कार्यो का लोकार्पण तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। गंजबासौदा में नई गल्लामंडी के पास श्री गोपाल कृष्ण गौशाला भूमिपूजन कार्यक्रम में जनसम्पर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा, प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव, सांसद श्री दिग्विजय सिंह शामिल होंगे। उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात् दोपहर तीन बजे गंजबासौदा से बांया सांची भोपाल के लिए प्रभारी मंत्री रवाना होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: