शांति का केंद्र बने विदिशा यही प्रयास करें - राजगोपाल पीवी
विदिशावासियों के स्नेह, आत्मीयता में पद यात्री अभिभूत हुये।
विदिशाः- विश्वशांति,अहिंसा,समानता,पर्यावरण-सुरक्षा का संदेश लेकर नई दिल्ली से जेनेवा (स्विजरलैंड) तक जा रही वैश्विक ’जय जगत पदयात्रा’ अपने विश्राम के चार दिन विदिशा में पूर्ण कर अपने अगले गंतव्य की ओर रवाना हुई। प्रातः 9ः00 बजे एस.ए.टी.आई. कॉलेज से रवाना हुई यात्रा का विधायक शशांक भार्गव के निवास पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान गांधीवादी नेता राजगोपाल पीवी, मैडम जील, पदयात्रियों सहित पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा,डिप्टी कलेक्टर बृजेंद्र यादव, एसएटीआई डायरेक्टर डाॅ. जे.एस. चैहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। यात्रा के संयोजक राजगोपाल पीवी ने कहा कि विगत चार दिनों में विधायक शशांक भार्गव के सहयोग से हमने विदिशा शहर के 25 हजार से भी अधिक स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं से रूबरू होकर गांधी संदेश उन तक पहुंचाया है। हमें विश्वास है विदिशा की आने वाली पीढ़ी विदिशा को शांति का केंद्र बनाने का प्रयास करेगी। इन चार दिनों में विधायक शशांक भार्गव, स्कूल कॉलेज संचालकों व स्टॉफ एवं विदिशा की जनता से मिले सहयोग,स्नेह,आत्मीयता पाकर हम सभी पदयात्री अनुग्रहित हैं। विदिशा की स्मृतिया सदैव हमारे मस्तिष्क में जीवित रहेंगी। इसके बाद पदयात्रियों के साथ विधायक शशांक भार्गव एवं शहरवासी रगई मंदिर तक विदा करके आए। कन्या महाविद्यालय के सामने प्राचार्य, स्टाॅफ एवं छात्राओं में पुष्पवर्षा कर पदयात्रियों का स्वागत किया। इस अवसर पर रंधीर सिंह ठाकुर, नरेन्द्र पीतलिया, रईस अहमद कुरैशी वीरेन्द्र पीतलिया, मनोज कपूर, शैलेन्द्र भदौरिया, अब्दुल रहमन फारूखी डाॅ. शैलेन्द्र कटारिया, अजय कटारे, नरेन्द्र रघुवंशी, अनुज लोधी, दीवान किरार, सुरेन्द्र भदौरिया, भूपेन्द्र रघुवंशी, मलखान ंिसह मीणा, वसीम खान, डी.के. रैकवार, दशन सक्सेना, राजकुमार डीडोत, दीपक दुबे, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता व शहरवासी मौजूद रहे।
खुशियों की दास्तां : केयर कम्पैनियन स्वास्थ्य कार्यो की चहुंओर प्रशंसा बैंगलोर में सम्मान
हर बच्चा स्वस्थ रहें समय पर उनका टीकाकरण हो, किसी भी टीके से वंचित ना हो के उद्वेश्यों की प्राप्ति के लिए विदिशा जिले में केयर कम्पैनियन लागू किया गया है। जिला चिकित्सालय में शुरू हुए मैटरनिटी विंग के कार्यो की चहुंओर प्रशंसा और अनुकरण किया जा रहा है। सम्पूर्ण जिला स्वास्थ्य टीम के द्वारा किए गए नवाचार की सराहना बैंगलोर में आयोजित स्वास्थ्य उपलब्धियों के सेमीनार में की गई और मैटरनल हेल्थ कोऑर्डिनेटर प्रीति सिस्टर को प्रशंस्ती पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया है। भविष्य में जिला स्वास्थ्य को हर मानक स्तर पर इस प्रकार की उपलब्धियां हासिल हो का नवाचार हो रहे है। ज्ञातव्य हो कि चिकित्सक डॉ प्रमोद मिश्रा द्वारा किए गए नवाचार अनुकरणीय पहल पर विचारोमंथन उपरांत राष्ट्रीय टीकाकरण मार्गदर्शिका में सम्मिलित किया गया है। सम्मिलित होने के उपरांत बकायदा डाक्टर प्रमोद मिश्रा को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदाय किया गया है जिससे विदिशा जिले का स्वास्थ्य विभाग गौरवान्वित हुआ है।
खुशियों की दास्तां : शिवांगी अब स्कूटी से भरेगी फर्राटा मिला पिंक ड्राइविग लाइसेंस
डीएड कर रही शिवांगी शर्मा को अब प्रशिक्षण संस्थान विदिशा में आने जाने के लिए घर के किसी सदस्य का सहारा नही लेना पडे़गा बल्कि अब स्वंय स्कूटी से सीधे पहुंचने की सहूलियत शासन की योजना के तहत निःशुल्क पिंक ड्रायविंग लायसेंस से संभव हुई है जहां पहले शिवांगी अपने कार्यो के लिए कही भी आना-जाना पड़ता थ तो पिता-भाई के साथ वाहन का उपयोग कर पाती थी। दो पहिया वाहन चलाना जानती थी पर लायसेंस नही होने के कारण घरवाले वाहन नही देते थे। किन्तु अब लर्निंग लायसेंस मिल जाने से मुझे वाहन चलाने की आजादी मिली है। इसके लिए सरकार की योजना का मैं साधुवाद व्यक्त करती हूं। शिवांगी शर्मा ने बताया कि बासौदा मील रोड वार्ड 13 की निवासी हूं। लर्निंग लायसेंस मिल जाने से अब मैं स्वंय ही आना जाना बेधडक कर रही हूं। साथ ही साथ जरूरत पड़ जाने पर अब मैं मां अथवा छोटे भाई को आवश्यक कार्यो के लिए अपने साथ स्कूटी पर बिठाकर लाना जे जाना कर ने लगी हूं।
खुशियों की दास्तां : मुख्यमंत्री ने बेदखली के भय से आजाद किया
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के हाथो से हितग्राही ग्यारसी को आबादी भू-खण्डधारक का प्रमाण पत्र मिलने से चेहरे की प्रसन्नता स्पष्ट दिख रही थी और चर्चा मेंं हितग्राही ने बताया कि अब मुझे बेदखली के भय से आजादी मिली है। मुख्यमंत्री जी ने विदिशा में लोकार्पण, शिलान्यास समारोह में जिन हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदाय किए थे उनमें ग्राम हांसुआ के हितग्राही ग्यारसी पुत्र पूरन सिंह भी शामिल थे। हितग्राही को ग्राम हांसुआ पटवारी हल्का क्रमांक 86 तहसील विदिशा में स्थित आबादी खसरा क्रमांक 61 भू-खण्ड का भू-स्वामी अधिकार पत्र प्रदाय किया है। 375 वर्गफीट भू-खण्ड का स्वामी बन जाने से अब बेदखली के भय से मुक्त होने और मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने हाथो से प्रमाण पत्र प्रदाय करने का संस्मरण हितग्राही ग्यारसी सभी को बताने एवं शासन का धन्यवाद ज्ञापित करने में पीछे नही रह रहा है।
जिले में लक्ष्य से अधिक उर्वरक की पूर्ति
जिले में डीएपी यूरिया की लक्ष्य से अधिक पूर्ति की गई है कि जानकारी देते जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी डबललॉक केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी तीन हजार मैट्रिक टन भण्डारित है जिसे किसानों द्वारा समिति स्तर से तथा संघ के डबल लॉक केन्द्रों से प्रति बोरी 12 सौ रूपए में खरीद सकते है। जिले में अत्यधिक वर्षा होने के कारण पूर्व वर्ष की तुलना में इस वर्ष गेहूं के रकवे में वृद्वि के कारण कृषकों के द्वारा यूरिया की मांग अधिक आने पर नवम्बर माह में ंरैक के माध्यम से 3096 मैट्रिक टन तथा रोड के माध्यम से छह सौ मैट्रिक टन यूरिया संघ के डबल लॉक केन्द्रों एवं समितियों के माध्यम से निर्धारित दर 266.50 पैसे में विक्रय की जा रही है। कृषि विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई मांग सूची के अनुसार नवम्बर माह में यूरिया रैक के तीन अतिरिक्त रैक से लगभग नौ हजार मैट्रिक टन की मांग की गई है जिसमें से एक रैक प्राप्त हो गया है। उक्त रैक के माध्यम से 22 सौ मैट्रिक टन यूरिया जिले की समितियों में भण्डारित कराया गया है। इफको एवं एनएफएल के द्वारा नवम्बर माह के अंत तक जिले को यूरिया की रैके प्राप्त होंगी। समिति स्तर से तथा विपणन संघ स्तर से वास्तविक किसान (आधार कार्ड) एवं किसानों की ऋण पुस्तिका दिखाकर 266 रूपए 50 पैसे पर क्रय कर सकते है। ततसंबंध में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित जिला विदिशा के कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07592-232544 पर सूचित कर सकते है।
पत्रकारवार्ता का आयोजन 26 को
नवनिर्मित जिला चिकित्सालय भवन में स्थानांतरण प्रक्रिया से आमजनों को अवगत कराने के उद्वेश्य से 26 नवम्बर मंगलवार को पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया है। सिविल सर्जन द्वारा वर्तमान जिला चिकित्सालय में मंगलवार की प्रातः 11 बजे से मीडियाकर्मियो को शिफ्टिंग व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी जाएगी। सभी मीडियाकर्मियों से उनके द्वारा आग्रह किया गया कि कृपया वर्तमान जिला चिकित्सालय में मंगलवार की प्रातः 11 बजे उपस्थित होने का सहयोगप्रद करें।
नेशनल लोक अदालत 14 दिसम्बर को
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री एससी उपाध्याय के मार्गदर्शन में 14 दिसम्बर 2019 (शनिवार) को जिला न्यायालय, एवं तहसील न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री डीपीएस गौर ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, बैंक रिकवरी, एन.आई.एक्ट की धारा 138, क्लेम प्रकरण, लेबर डिस्प्यूट, विद्युत एवं जलकर, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व प्रकरण (जिला न्यायालय में लंबित) के साथ-साथ विभिन्न विभागों के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में एन.आई.एक्ट की धारा, 138, क्लेम प्रकरण, लेबर डिस्प्यूट, विद्युत एवं जलकर तथा अन्य राजीनामा योग्य पारिवारिक प्रकरण, आपराधिक प्रकरण एवं सिविल प्रकरणों का निराकरण भी किया जावेगा।
जागरूकता का संदेश पम्पलेटों से
जिले में पुरूष नसबंदी पखवाडा के लक्ष्य प्राप्ति हेतु चिन्हित दम्पतियों तक जागरूकता का संदेश देने के लिए हर स्तर तक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है आज लटेरी खण्ड चिकित्सालय परिसर में पम्पलेटो के माध्यम से उक्त संदेश देने का कार्य किया गया है वही ग्रामीण क्षेत्रों में पुरूष नसबंदी के प्रति पुरूषो का रूझान बढे इसके लिए पम्पलेटों मेंं तमाम जानकारियां सरल सहज भाषा में अंकित कर पम्पलेटो का वितरण कार्य किया जा रहा है।
203 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र जारी
जिले के दिव्यांगजनों को शासन की योजना का लाभ अविलम्ब प्राप्त हो उपरोक्त कार्य में निःशक्तता प्रमाण पत्र की महत्वता को देखते हुए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में विकासखण्ड स्तरों पर शिविरों का आयोजन किया जा रह है जिसमें खासकर दिव्यांगजनों के लिए प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक डॉ पीके मिश्रा ने बताया कि शनिवार 23 नवम्बर को जनपद पंचायत लटेरी में दिव्यांगजनों के लिए प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 215 दिव्यांगजनों के द्वारा पंजीयन कराया गया और मौके पर मेडीकल बोर्ड के द्वारा 203 दिव्यांगजनों के लिए प्रमाण पत्र जारी किए गए है।
सत्यापन कार्यो में तेजी लाएं
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पात्रतापर्ची का सत्यापन कार्य एम राशन मित्र मोबाइल एप के कार्य में तेजी लाएं के निर्देश प्रसारित किए है। उन्होंने अब तक हुए उपरोक्त कार्य पर असंतोष जाहिर करते हुए समस्त एसडीएमों को निर्देश दिए है कि सत्यापन कार्यो पर स्वंय नजर रखे और समयावधि में उपरोक्त कार्य पूर्ण कराए जाएं। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में लटेरी अनुविभाग क्षेत्र में सत्यापन कार्य को द्रुतगति से पूर्ण कराने के उद्वेश्य से एसडीएम द्वारा बैठक आहूत कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए है साथ ही कार्य सम्पादन में किसी भी प्रकार की कोताही नही बरतने से सचेत करते हुए कहा है कि यदि कही त्रुटि पाई जाती है अथवा कार्य में लापरवाही परलिक्षित होती है तो संबंधितों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।
105 घरों में लार्वानाश्क दवा का छिड़काव
डेंगू प्रभावित मरीजो के घरो में लार्वानाश्क व कीटनाशक दवा का छिड़का कार्य युद्वगति से किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि राज्य आईडीएसपी, जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को 105 घरों में लार्वा सर्वे तथा कीटनाशक दवा टेमेफॉस पैराथम नामक दवा डालने का कार्य एवं नगरपालिका के माध्यम से फॉगिग मशीन का उपयोग किया गया है प्रभावित क्षेत्रों में डेंगू व अन्य बेक्टरजनित रोगो से बचाव के बारे मेंं जागरूकता लाने के लिए पम्पलेटो के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। विभाग के द्वारा नगरवासियों से अपील की गई है कि अपने घरो में अनावश्यक पानी जमा करके ना रखें, कूलर, पानी की टंकी सप्ताह में सुखाकर भरें। टंकी में ढक्कन लगाएं, डेंगू को फैलने वाले मच्छर प्राय दिन में काटते है उनसे बचाव करें। यदि बुखार, बदन में दर्द हो तो शासकीय चिकित्सालय में जाकर चिकित्सीय सलाह जरूर दें।
मिशन इन्द्रधनुष का चार चरणों में आयोजन
राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष 2 जिले में चार चरणो में आयोजित किया जाएगा कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने टीकाकरण के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी से संबंधितों को सचेत किया है। मिशन इन्द्रधनुष 2 का जिले में चार चरण में क्रियान्वयन किया जाएगा तदानुसार प्रथम चरण दो दिसम्बर को, द्वितीय छह जनवरी को, तृतीय तीन फरवरी को तथा चतुर्थ दो मार्च को आयोजित किया गया है। टीकाकरण से छूटे हुए जीरो से दो वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें