मोतिहारी, 04 दिसम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौर उर्जा का बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रेरित करने के सरकार के प्रयासों में तेजी लाने की बात दोहराते हुए कहा कि सौर उर्जा ही अक्षय उर्जा है जो पृथ्वी के अस्तित्व बरकरार रहने तक लोगों को मिलता रहेगा ।श्री कुमार ने आज जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दूसरे पूर्वी चंपारण के अरेराज प्रखंड मुख्यालय स्थित महंत शिवशंकर गिरि महाविद्यालय स्टेडियम में आयोजित जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रिड के माध्यम से जो बिजली पहुंच रही है, उसकी एक समय सीमा है, क्योंकि कोयले का सीमित भंडार है जो एक दिन खत्म हो जायेगा । वहीं सौर उर्जा अक्षय उर्जा है जो पृथ्वी के अस्तित्व बरकरार रहने तक लोगों को मिलता रहेगा । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सौर ऊर्जा के बारे में लोगों को जागरूक करेगी ताकि लोग अपने घरों की छतों पर सोलर प्लेट लगायें ।मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले सभी सरकारी भवनों पर सोलर प्लेट लगाने के निर्देश दिये गये हैं । इसके बाद सरकार लोगों को अपने-अपने घरों की छत पर सोलर प्लेट लगाने के लिए प्रेरित करेगी । उन्होंने कहा कि सौर उर्जा स्वच्छ उर्जा भी है और यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा है
गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

बिहार सरकार सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रेरित करेगी : नीतीश
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें