नयी दिल्ली, 04 दिसंबर, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने चुनाव आयोग और मालदीव के चुनाव आयोग के बीच चुनाव प्रबंधन एवं प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग के समझौते के प्रस्ताव को आज स्वीकृति प्रदान की।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। इसमें चुनाव प्रक्रिया के संगठनात्मक और तकनीकी विकास के क्षेत्र में जानकारियों एवं अनुभव का आदान-प्रदान, सूचना साझा करने में सहयोग, संस्थागत मजबूती एवं क्षमता निर्माण, कर्मचारियों का प्रशिक्षण और नियमित आधार पर विचार-विमर्श आदि शामिल है।मंत्रिमंडल की बैठक में रेलवे के क्षेत्र में रणनीतिक परियोजनाओं पर सहयोग से संबंधित भारत और जर्मनी के बीच संयुक्त आशय घोषणा (जेडीआई) की जानकारी दी गई। इस जेडीआई पर पिछले महीने जर्मनी की चांसलर अंगेला मर्केल की भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षर हुए थे।इसके अंतर्गत जर्मनी रेलवे भारतीय रेल को रेलवे के क्षेत्र में नवीनतम विकास और ज्ञान को साझा करने का मंच उपलब्ध कराएगी। सहयोग के इन क्षेत्रों में हाई स्पीड रेल, वर्तमान रेल मार्गों पर गति तेज करना, विश्वस्तरीय स्टेशनों का विकास, भारी वजनवाली गाड़ियों का परिचालन, रेल ढांचागत आधुनिकीकरण आदि शामिल हैं।
बुधवार, 4 दिसंबर 2019

मालदीव में चुनाव प्रबंधन में सहयोग करेगा भारत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें