नागरिकता कानून को लेकर भाजपा के तेवर कड़े, तीन करोड़ घरों से करेगी संपर्क - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 दिसंबर 2019

नागरिकता कानून को लेकर भाजपा के तेवर कड़े, तीन करोड़ घरों से करेगी संपर्क

bjp-will-connect-dore-to-dore-for-nrc
नयी दिल्ली 21 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अपने तेवर कड़े कर लिये हैं। पार्टी ने कांग्रेस एवं विपक्षी दलों पर देश में भ्रम एवं अफवाह से अशांति फैलाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि भाजपा देश में तीन करोड़ घरों से सीधे संपर्क कायम करके इस भ्रम को दूर करेगी। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने यहां पार्टी मुख्यालय में भाजपा के केन्द्रीय पदाधिकारियों, प्रवक्ताओं एवं प्रदेश इकाइयों के महासचिवों की एक बैठक में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में व्याप्त स्थिति की समीक्षा की और पार्टी के महासचिव भूपेन्द्र यादव ने एक प्रेजेन्टेशन दिया। इस बैठक में भाजपा ने अपने आगे का रुख तय किया। पार्टी ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आंदोलन का जवाब देने के लिए आक्रामक रणनीति तय की है। भाजपा अगले दस दिनों में विशेष अभियान चला कर तीन करोड़ परिवारों से संपर्क करने तथा जगह-जगह नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में तीन देशों से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आये लोगों को साथ लेकर रैली करने तथा ढाई सौ से अधिक स्थानों पर संवाददाता सम्मेलन करने का वृहद कार्यक्रम तैयार किया है। क्षेत्रीय अखबारों में लेखों एवं विज्ञापनों के माध्यम से लगातार अभियान चलाया जाएगा। बैठक की जानकारी देते हुए श्री यादव ने संवाददाताओं से कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर विपक्ष के कुछ दलों खासकर कांग्रेस ने अफवाह एवं भ्रम की राजनीति फैलायी है। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किये कि क्या वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह द्वारा 2003 में उठाये गये सवाल को गलत मानती है। क्या वह बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आगजनी एवं हिंसा का समर्थन करती है। क्या विपक्षी दल का विदेशी दूतावासों के आगे प्रदर्शन करना उचित है। श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस के सभी मंत्रियों ने समय समय पर बंगलादेश एवं पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हिन्दुओं को भारत की नागरिकता देने की मांग उठायी है। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून के माध्यम से ऐसे अनेक लोगों के जीवन में आशा, विश्वास, समानता एवं गरिमा से जीवन जीने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि देश की आम जनता शाँति से रहना चाहती है लेकिन कांग्रेस एवं उसके साथी दल अफवाह एवं भ्रम फैला कर अशांति फैला रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: