जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से एक चुनावी सभा के लिए रवाना होने से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आजसू से अलग होकर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि ये मौका है, जहां अलग होकर भाजपा पूरे 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. झारखंड विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे हैं. इस कड़ी में जमशेदपुर सोनारी एयरपोर्ट से वे चुनावी सभा के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का पोजिशन काफी अच्छा है. बहुमत की सरकार के साथ भाजपा की सरकार बनेगी. वहीं, उन्होंने आजसू से अलग चुनाव लड़ने को एक अच्छा मौका बताया. केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का पोजीशन अच्छा है. बहुमत की सरकार बनेगी और अच्छी सरकार बनेगी. वहीं, आजसू से अलग होकर चुनाव लड़ने के संदर्भ में कहा है कि तालमेल होने से और नहीं होने से दोनों का मतलब अलग होता है. ये मौका है कि अलग होकर भाजपा पूरे 81 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है. कार्यकर्ताओं में उत्साह है. अर्जुन मुंडा इन दिनों झारखंड के विभिन्न विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करने में व्यस्त हैं. झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में बड़े नेता अपने पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की मुहिम में चुनावी सभा करने में व्यस्त हैं. एक दिन में बड़े नेताओं को दो से तीन चुनावी सभा में शामिल होना पड़ रहा है.
रविवार, 1 दिसंबर 2019

Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
राजनीति
AJSU से अलग होकर बीजेपी को मिला पूरे 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौकाः अर्जुन मुंडा
AJSU से अलग होकर बीजेपी को मिला पूरे 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौकाः अर्जुन मुंडा
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें