बॉक्सिंग डे पर गम पसरा गया है.गुरूजी की खबर सुनकर अमर सिंह ने कहा कि बहुत ही अच्छे मेरे सर हैं.उनकी मृत्यु की खबर वास्तव में बहुत ही शोक की खबर है.मैं उनकी मृत आत्मा की स्वर्गीक शांति की प्रार्थना करता हूं
बेतिया, आज बॉक्सिंग डे पर गम पसर गया और बेतिया चर्च की घंटी घनघनाने लगी. विशेष तौर पर किसी की मृत्यु होने के बाद बजायी जाती है.इसकी बाजाप्ता निधन की पुष्टि होने के बाद ही लोगो को खबर देने के लिए ही बजायी जाती है. जी हां आज बेतिया चर्च की घंटी घनघना उठी.आज जाने माने क्रिश्चियन व के.आर.के विख्यात पूर्व शिक्षक डॉ.केरोबिन फिदेलिश का निधन हो गया.वे हमलोगों के बीच नहीं रहे.मगर उनके आदर्श व कृतिय छोड़कर चले गये.उनका निवास स्थान पर्वतीय टोला, के.आर•स्कूल के निकट है.वे 80 वर्ष के थे.उनके 2 पुत्र 1 पुत्री हैं. चम्पारण में काफी विख्यात हैं.शैक्षणिक क्षेत्र के साथ सामाजिक कार्य करने में भी माहिर थे.इनके कार्य कुशलता के कारण के.आर.हाई स्कूल के प्रबंधक ने संध्याकालीन संचालित के.आर•समानांतर स्कूल की पूर्ण जवाबदेही व देखरेख दिए थे. स्वर्गीय फिदेलिश पैट्रिक के पुत्र केरोबिन फिदेलिश व इग्नासियुस फिदेलिश उर्फ अनिल कुमार साह है. बेतिया में जाने -पहचाने -माने हस्ती केरोबिन फिदेलिश व पटना में इग्नासियुस फिदेलिश उर्फ अनिल कुमार साह रहे हैं.अनिल कुमार साह के बड़े भाई हैं. अनिल कुमार साह के पुत्र सिसिल साह व राजन क्लेमेंट साह हैं.अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सिसिल साह हैं.अपने बड़े पापा के निधन पर कहा कि मेरे सिर पर से गार्जियन की छाया का अंत हो गया.वहीं बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह हैं.अपने शोकोद्गार में कहा कि बड़े पापा की जगह नहीं भरा जा सकता है. बॉक्सिंग डे पर गम पसरा गया है.गुरूजी की खबर सुनकर अमर सिंह ने कहा कि बहुत ही अच्छे मेरे सर हैं.उनकी मृत्यु की खबर वास्तव में बहुत ही शोक की खबर है.मैं उनकी मृत आत्मा की स्वर्गीक शांति की प्रार्थना करता हूं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें