डीजीपी मोबाइल खंगालकर लाठीधारी जवानों की पहचान कर निलम्बित करें.वहीं मोबाइल लूटने वालों को गिरफ्तार करें.कुर्जी पल्ली में सीसीटीवी है.25 दिसम्बर को 9:37 के बाद का हादसा है
पटना, धूमधाम से क्रिसमस त्योहार मनाया गया.अमन का राजकुमार बालक येसु का जन्म गौशाला में हुआ था.बालक येसु का जन्म को बड़ा दिन भी कहकर मनाया जाता है.बड़ा दिन के अवसर पर ईसाई बहुल्य कुर्जी पल्ली के प्रेरितों की रानी गिरजाघर में तीन बार समारोही मिस्सा किया गया.कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर सुसाई राज ने अर्द्धरात्रि में मिस्सा किए.वहीं आज पहला मिस्सा 25 दि.को सुबह 7:00 बजे फादर जुनास कुजूर और दूसरा मिस्सा सुबह 8:30 बजे फादर निकोलस ने मिस्सा किए. जी हां चार सप्ताह से ईसाई समुदाय बालक येसु के आगमन की तैयारी में लगे थे.आज वह पल आ ही गया. कुर्जी चर्च की तरह ही राजधानी के अन्य चर्च भी बालक येसु के स्वागत में सज-धज कर तैयार कर दिया गया. प्रेरितों की रानी गिरजाघर,कुर्जी को भी क्रिसमसमय वातावरण दिया. बड़ा दिन की अर्द्धरात्रि मिस्सा किया गया.कुर्जी पल्ली के प्रधान पुरोहित फादर सुसाई राज के नेतृत्व मिस्सा किया गया. जिला प्रशासन ने सुरक्षा देने के ख्याल से दर्जनभर लाठीधारी जवान नियुक्त कर रखा था. ताकि क्रिसमस त्योहार में बाधा उत्पन्न न हो.लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा नियुक्त लाठीधारी जवान प्रभावहीन साबित हुए.सभी जवान मोबाइल में व्यस्त दिखे.हाथ में मोबाइल और कान में ईयर फोन लगाकर चहलकदमी करते दिखे. इसका प्रभाव सुरक्षा पर पड़ना ही पड़ा.जो हुआ भी. बदमाशों ने कहर बरपा दिए. कैंडल लाइट करने वाली दो युवतियों की मोबाइल उड़ाकर लाठीधारी जवान की पौल खोल दी.इन बदमाशों की शिकार बहुसंख्यक मंजू कुमारी व अल्पसंख्यक नेहा कुमारी हो गयी. दोनों की मोबाइल बदमाश ले उड़े. कुर्जी पल्ली में सीसीटीवी है. सीसीटीवी कैमरा ने लाठीधारी जवानों की कलई खोल दी है.परिसर में रखे कैंडल जलाने वाले स्टैंड के पास दो युवती कैंडल लाइट करने आयी.इसके बाद एक लड़का आया.वह बगल में जाकर खड़ा हो गया.बहुसंख्यक युवती कैंडल लाइट कर रही थीं तो इस बीच बदमाश लड़का ने उक्त लड़की की बायीं पॉकेट से मोबाइल निकालने में सफल होकर चलता बना.बगल में ही पुलिस जवान मस्ती लूट रही थीं मोबाइल से. डीजीपी मोबाइल खंगालकर लाठीधारी जवानों की पहचान कर निलम्बित करें.वहीं मोबाइल लूटने वालों को गिरफ्तार करें.कुर्जी पल्ली में सीसीटीवी है.25 दिसम्बर को 9:37 के बाद का हादसा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें