जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिला में सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा तीनों डिस्पैच सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश सम्मानित पदाधिकारी को दिया गया। उल्लेखनीय है कि 44 बहरागोड़ा और 45 घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के लिए दिनांक 5 दिसंबर 2019 को चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को ईवीएम और चुनाव कार्य संबंधी सामग्री किसान मतदान स्थल के लिए रवाना किया जाएगा। जबकि 46 पोटका 47 जुगसलाई 48 जमशेदपुर पूर्वी और 49 जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कर्मियों को 6 दिसंबर को रवाना किया जाएगा।जिले में तीन डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं लोयला स्कूल ,कॉन्वेंट स्कूल और कॉपरेटिव कॉलेज का उपायुक्त एवं सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया। डिस्पैच सेंटर के निरीक्षण के दौरान अपर जिला दंडाधिकारी अपर उपायुक्त विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
सोमवार, 2 दिसंबर 2019
जमशेदपुर : तीनों डिस्पैच सेंटर का औचक निरीक्षण
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें