सरायकेला (आर्यावर्त संवाददाता) सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी चंपई सोरेन ने झारखंड समेत कोल्हान में लगातार हो रहे भाजपा स्टार प्रचारकों की रैली और चुनावी जनसभा को फ्लॉप करार दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा का कोई भी स्टार प्रचारक कारगर साबित नहीं होगा. जेएमएम के प्रत्याशी चंपई सोरेन ने कहा कि चाहे देश के प्रधानमंत्री हों, गृह मंत्री हों या रक्षा मंत्री सब मिलकर भी झारखंड में भाजपा की नैया को इस बार पार नहीं लगा सकते. क्योंकि झूठे वादे वाली सरकार से जनता ऊब चुकी है और इस बार भाजपा के विपरीत जनादेश देकर भाजपा के शासन को जनता खत्म कर देगी. भाजपाएक मुद्दा विहीन सरकारझामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन ने सोमवार को सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान को तेज किया. साथ ही साझा सहयोगी दलों के साथ मिलकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन ने एक दिन पूर्व सरायकेला के आदित्यपुर में हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा और 3 दिसंबर को होने जा रहे प्रधानमंत्री के चुनावी सभा पर भी तंज कसते हुए कहा कि, राज्य में भाजपा एक मुद्दा विहीन सरकार है. जिसे आम लोगों से कोई सरोकार नहीं, निश्चित तौर पर आम जनता इस बार भाजपा को सबक सिखाएगी. चम्पाईसोरेन ने केंद्र और राज्य सरकार को मुद्दा विहीन राजनीति करने वाला सरकार बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि एक हेमंत सोरेन को रोकने पूरी भाजपा की फौज उतार दी गई है. लेकिन फिर भी जीत झामुमो की होगी और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में यूपीए की सरकार बनेगी.
मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

झारखण्ड : कोई भी स्टार प्रचारक नहीं कर सकता भाजपा की नैया पार : चंपई सोरेन
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें