बिहार : ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ का जवान गायब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 दिसंबर 2019

बिहार : ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ का जवान गायब

जवान का राइफल कैंप के बाहर से किया गया बरामद,,,,3 बजे सुबह ड्यूटी के लिए तैनात किया गया थाजवान को खोजबीन में जुटी सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस
crpf-jawan-lost-bihar
चतरा (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा चुनाव के लिए बाहर से आए सीआरपीएफ का एक जवान अचानक गायब हो गया। जवान हंटरगंज के डुमरिया उत्क्रमित मिडिल स्कूल में बने क्लस्टर पर ड्यूटी में था। गायब जवान सीआरपीएफ के 128 बटालियन के प्रदीप कुमार पाल है। प्रदीप कुमार पाल असम के गुवाहाटी का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार पाल को 1 दिसंबर के सुबह 2: 52 बजे ड्यूटी पर लगाने के लिए जगाया गया। जवान तैयार होकर ड्यूटी पर तैनात भी हुआ। जब कुछ देर बाद दूसरे जवान ड्यूटी पर तैनात अस्थल पर पहुंचे तो जवान प्रदीप कुमार पाल को गायब पाया। जिसके बाद कैंप में हड़कंप मच गया। जिसके बाद खोजबीन शुरू कर दिया गया। खोजबीन के दौरान सीआरपीएफ जवान के राइफल और गोली का बैग  कैंप से सटे एक खेत से बरामद किया गया। जिसके बाद लगातार जवान की खोजबीन की जा रही है। लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। सीआरपीएफ के जवान और स्थानीय पुलिस क्लस्टर के आसपास के सभी झाड़ी, खेत, कुआं, गांव के चप्पे-चप्पे में जवान के खोजबीन में जुटे हुए हैं। लेकिन जवान का कुछ पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार जवान अपना पैसा भी साथ ले गया है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह अचानक ड्यूटी छोड़कर फरार हो गया है। इस संबंध में 128 बटालियन के पदाधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे हैं। कुछ स्थानीय ग्रामीणों को जवान के गायब होने की सूचना कैंप से ही कुछ जवानों के द्वारा दिया गया और गुपचुप तरीके से खोजबीन करने आग्रह किया गया। खबर लिखे जाने तक जवान का पता नहीं चल पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं: