जैक ने शुरू की इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 की तैयारी, 6 दिसम्बर से जमा होगा एडमिशन फॉर्म - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 दिसंबर 2019

जैक ने शुरू की इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 की तैयारी, 6 दिसम्बर से जमा होगा एडमिशन फॉर्म

jharkhand-inter-exam-2019
रांची (आर्यावर्त संवाददाता) इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 को लेकर जैक ने परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. 20 से 26 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म जमा किया जा सकता है. वहीं, ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की भी व्यवस्था की गई है. बिना विलंब शुल्क के इसकी तिथि 6 से 19 दिसंबर तक घोषित की गई है। समय पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा लेने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल तत्पर है. इसी के तहत जैक ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी है. 6 दिसंबर से 19 दिसंबर तक विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं. वहीं, 20 से 26 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा किया जाएगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने राज्य के तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इसे लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं और स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को विद्यार्थियों की संख्या के संबंध में जानकारी देने को कहा है. कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसे लेकर भी अभी से ही जैक ने तैयारियां शुरू कर दी है. बता दें कि जिन विद्यार्थियों के पंजीयन 3 साल की अवधि के बाद समाप्त हो गई है, उन्हें दोबारा पंजीयन कराने का निर्देश जारी हुआ है। वहीं, 11वीं की परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीखों का भी ऐलान जैक ने किया है. एक अधिसूचना जारी कर जैक ने जानकारी दी है कि बिना विलंब शुल्क के साथ 11वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी 2 दिसंबर से 21 दिसंबर तक एग्जामिनेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी 23 दिसंबर से 3 जनवरी तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: