जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर आज समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा मतगणना स्थल एवं मतगणना कक्ष के बाहर तथा को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में मतगणना कर्मी, इलेक्शन एजेंट, काउंटिंग एजेंट के प्रवेश के लिए बनाए गए ड्रॉप गेट पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ड्रॉप गेट पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी सहित मतगणना कक्ष के बाहर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल, ड्रॉप गेट पर उपस्थित हो जाएं। सभी दंडाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी भी हाल में कोई व्यक्ति मतगणना हॉल में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना हॉल में केवल निर्वाची पदाधिकारी और ऑब्जर्वर ही मोबाइल फोन लेकर जा सकते हैं। विधानसभा वार मतगणना कर्मियों, इलेक्शन एजेंट और काउंटिंग एजेंट के मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए अलग-अलग ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कॉपरेटिव कॉलेज के हॉस्टल के समीप के मैदान में किया गया है। कुल 12 ड्रॉप गेट अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए हैं जहां एक दंडाधिकारी के साथ पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। ड्रॉप गेट पर तैनात सभी दंडाधिकारियों के नोडल पदाधिकारी उप विकास आयुक्त होंगे। आज के बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर आरक्षी अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें