जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आज कॉपरेटिव कॉलेज के अलग-अलग कक्ष में माईक्रो ऑब्जर्वर, मतदानकर्मी, एवं एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। मतदान की प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त माईक्रो आब्जर्वर को उनके कार्यों एवं दायित्वों से अवगत कराया गया साथ ही साथ उन्हें ई.वी.एम. व वीवीपैट के संयोजन तथा संचालन की विस्तार से जानकारी दी गई। पोलिंग प्रॉसेस और उसके बाद उन्हें जो रिपोर्ट देना है उस संबंध में भी जानकारी दी गई। सभी माइक्रोऑबजर्वर को निर्वाचन प्रक्रिया पर कड़ी निगाह रखने की बात कही गयी। एनएसएस स्वयंसवकों को क्यू मैनेजमेंट एप तथा बूथ एप के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। मतदान दिवस 7 दिसंबर को एनएसएस स्वयंसेवक 48-जमशेदपुर पूर्वी एवं 49-जमशेदपुर पस्चिमी के मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त जायेंगे। मतदान कर्मियों को मतदाताओं से उत्तम व्यव्हार स्थापित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने की बात कही गयी। सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम/वीवीपैट की तकनिकी जानकारियों से अवगत कराते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आने वाली तकनिकी एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामान्य प्रेक्षक पार्थ सारथी सेन शर्मा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी रजनीकांत मिश्रा तथा अन्य उपस्थित थे।
रविवार, 1 दिसंबर 2019

Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : माइक्रो ऑब्जर्वर, मतदान कर्मी, एनएसएस स्वयंसेवक को दिया गया प्रशिक्षण
जमशेदपुर : माइक्रो ऑब्जर्वर, मतदान कर्मी, एनएसएस स्वयंसेवक को दिया गया प्रशिक्षण
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें