झारखंड में 16 सीटों के लिए जारी मतदान में पड़े 29.19 प्रतिशत पड़े वोट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

झारखंड में 16 सीटों के लिए जारी मतदान में पड़े 29.19 प्रतिशत पड़े वोट

first-4-hour-29.19-percent-vote-jharkhand
रांची 20 दिसंबर, झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण में संथालपरगना की 16 विधानसभा सीट राजमहल, बोरियो (सुरक्षित), बरहेट (सु), लिट्टीपाड़ा (सु), पाकुड़, महेशपुर (सु), शिकारीपाड़ा (सु), नाला, जामताड़ा, दुमका (सु), जामा (सु), जरमुंडी (सु), सारथ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा में आज कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से जारी मतदान के दौरान पहले चार घंटे में 29.19 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि इन 16 सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। पहले चार घंटे यानी पूर्वाह्न 11 बजे तक इन विधानसभा क्षेत्रों में 29.19 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इस दौरान महेशपुर (सुरक्षित) सीट पर मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक 38.40 प्रतिशत रहा वहीं जरमुंडी में सबसे कम 21.83 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद राजमहल में 29.21 प्रतिशत, बोरियो (सु) में 28.62 प्रतिशत, बरहेट (सु) में 27.39 प्रतिशत, लिट्टीपाड़ा (सु) में 36.08 प्रतिशत, पाकुड़ में 35.19 प्रतिशत, शिकारीपाड़ा (सु) में 30.21 प्रतिशत, नाला में 32.05 प्रतिशत, जामताड़ा में 33.07 प्रतिशत, दुमका (सु) 25.10 प्रतिशत, जामा में 26.43 प्रतिशत, सारथ में 32.30 प्रतिशत, पोड़ैयाहाट में 23.22 प्रतिशत, गोड्डा में 13.93 प्रतिशत और महगामा में 24.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं कतार देखी जा रही है। लोग सुबह ही मतदान करने को निकल चुके हैं। मतदाताओं में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी देखी जा रही है। हालांकि साहेबगंज में तालझारी प्रखंड के मनोहरपुर गांव के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया है। अभी तक एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया है। प्रशासन की ओर से मतदाताओं को समझाने का प्रयास प्रशासन चल रहा है। बोरियो विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 146 पर मतदान कर लौट रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक की पहचान सरजू साह (65) के रूप में की गई है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस बीच दुमका से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने वोट किया। राजमहल से भाजपा प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि कहा भाजपा 65 से अधिक सीटें जीतेगी और झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र समेत जिले की जनता भाजपा के साथ है। वहीं, राजमहल से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रत्याशी कुतबुद्दीन शेख ने परिवार के साथ तथा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने भी मतदान किया। उल्लेखनीय है कि पांचवें चरण में 29 महिला समेत कुल 237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके तहत जरमुंडी सीट से सबसे ज्यादा 26 और पोड़ैयाहाट सीट के लिए सबसे कम आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनके भागय का फैसला 4005287 मतदाता आज शाम पांच बजे तक 5389 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर देंगे। मतदाताओं में 2049921 पुरुष, 1955336 महिला 30 थर्ड जेंडर और 93779 नए मतदाता शामिल हैं। शहरी क्षेत्र में 269 और ग्रामीण इलाकों में 5120 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: