मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : हरलाखी थाना क्षेत्र अंतर्गत कानहरपट्टी गांव में संदेहास्पद स्थित में लड़की का शव बरामद किया गया है। गांव से दूर बगीचे में आम के पेड़ में फांसी से झूलते एक नाबालिग लड़की का शव देखे जाने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गया। मृत लड़की की पहचान कानहरपट्टी गांव निवासी मो० जाकिर साफी की पुत्री गुलशन खातून (15वर्ष) के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार लड़की का शव आम के पेड़ में झूलते कुछ ग्रामीणों ने देखा, जिसकी सूचना मृतिका के परिजनों को दिया गया। आनन-फानन में परिजन बगीचे में पहुंचे और शव को उतारकर अपने घर लेकर चले गए। इधर घटना की सूचना थाना पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष स्वंय दलबल के साथ मृतिका के घर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद पुलिस गांव से करीब एक किलोमीटर दूर उक्त बगीचे में पहुंची और घटना स्थल की जांच पड़ताल की। हालांकि ग्रामीणों के द्वारा बताए गये घटना स्थल पर पाॅइजन का गंध भी आ रहा था। समाचार भेजे जाने तक पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजने की तैयारी में लगी हुई थी। इस बावत थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की घटना संदेहास्पद है, पुलिस यूडी केस के तहत मामला दर्ज करेगी। घटना की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

मधुबनी : पेड़ से लटका मिला नाबालिग लड़की का शव, सनसनी
Tags
# अपराध
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें