धनबाद (आर्यावर्त संवाददाता) जगजीवन नगर स्थित पहला कदम स्कूल प्रांगण में दिव्यांग जोड़े की सगाई धूमधाम से हुई. दिव्यांग युवक और युवती ने एक दूसरे को अंगूठी पहनकर सगाई की रस्म की अदायगी की. अब इन जोड़े की शादी रीति रिवाज से आगामी 15 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड में सर्व धर्म सामूहिक विवाह के मंच पर होगी. सगाई के अवसर पर उपस्थित हुए सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि पहला क़दम का यह एक सराहनीय प्रयास है. अब इन जोड़े की शादी सर्वधर्म सामूहिक विवाह के मंच पर कराई जाएगी. सर्वधर्म का मंच इसी तरह के लोगो के लिए बना है. जिसमे हर वर्ग से जोड़े आकर विवाह बंधन में बंध सकते है. उंन्होने बताया कि दोनों ही जोड़े को अन्य सभी जोड़े की भांति उपहार भी भेंट किया जाएगा. उंन्होने बताया इस बार सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति 111 जोड़े का विवाह कराने जा रही है. समिति पिछले पांच वर्षों से यह विवाह समारोह आयोजित कर रही है. इस बार यह सफलतम छठा वर्ष है. पहला कदम की संचालिका अनिता अग्रवाल ने कहा कि पहला कदम का यह अनोखा प्रयास है. जोड़े के परिवार वालो की रजामंदी से आज सगाई की रस्म पूरी कर ली गई है. आगामी 15 जनवरी को हिन्दू रीति रिवाज से इनकी शादी की जाएगी. यह जोड़ा जिसमे युवक पुलिस लाइन निवासी उमेश कुमार नेत्रहीन है. युवती सोनी कुमारी जामा डोभा की रहनेवाली है. दोनो ने पहला कदम से प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर है. उमेश ने ब्रेन लिपि से गीत संगीत में शिक्षा प्राप्त की है. वही शारीरिक रूप से विकलांग सोनी ने भी आज इस संस्थान से शिक्षा लेकर स्वाबलंबी बनी है. सगाई के मौके पर उमेश के पिता दिलीप कुमार, माता सुभद्रा देवी तथा सोनी के पिता स्व0 धनराज रजक, माता मीना देवी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. स्कूल के बच्चो के द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.
गुरुवार, 5 दिसंबर 2019
धनबाद : दिव्यांग जोड़े की हुई सगाई अब 15 को सर्वधर्म सामूहिक विवाह के मंच पर होगी शादी
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें