जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) झारखंड विधानसभा चुनाव में सबसे दिलचस्प और रोमांचक मुकाबले की जमीन तैयार हो गई है. देखते-देखते कोल्हान प्रमंडल का जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट प्रदेश का सबसे हॉट सीट बन चुका है. इस सीट से जेवीएम के केंद्रीय सचिव और प्रत्याशी अभय सिंह चुनावी मैदान में हैं. चुनाव प्रचार के दौरान अपनी जीत के दावों को लेकर अभय सिंह ने एक भेट मे बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में जमशेदपुर पूर्वी सीट सबसे हॉट सीट के तौर पर चर्चित है. इस क्षेत्र की हर गतिविधि पर लोगों की निगाहें टिकी हैं. इस सीट पर मुख्यमंत्री के सामने उनके ही कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय बगावत कर चुनावी मैदान में हैं. वहीं, इन दोनों को कड़ी शिकस्त देने में जेवीएम के केंद्रीय सचिव और प्रत्याशी अभय सिंह भी ताल ठोक रहे हैं. जमशेदपुर लोकसभा का पूर्वी विधानसभा सीट हॉट केक बना हुआ है. पिछले 40 सालों से बीजेपी के खाते में रहने वाली इस सीट पर अब दूसरे राजनीतिक दलों ने घेराबंदी करना शुरू कर दिया है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है. एक तरफ बीजेपी प्रत्याशी रघुवर दास हैं तो दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में उनके ही कैबीनेट मंत्री सरयू राय हैं. वहीं, इस बार चुनावी मैदान में दमदार वापसी करने को बेताब और तीसरी बार भाग्य आजमा रहे जेवीएम प्रत्याशी अभय सिंह हैं. अभय ने बताया कि झारखंड के स्टार प्रचारक कहे जाने वाले मुख्यमंत्री को आज खुद अपने लिए प्रधानमंत्री को बुलाना पड़ रहा है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि रघुवर दास इस बार चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह सुबह 6 बजे से देर रात तक जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में पदयात्रा और सभा कर रहे हैं. चुनाव प्रचार पर निकले जेवीएम प्रत्याशी अभय सिंह ने बताया कि जिस राज्य में स्टार प्रचारक खुद मुख्यमंत्री हैं और अपने किए गए कामों को वह विकास कार्य के रुप में राज्यभर की जनता को बता रहे हैं, फिर क्यों उन्हें अपने प्रचार के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाना पड़ा. उन्होंने कहा कि रघुवर दास को भी पता चल चुका है कि इस बार वह चुनाव हार रहे हैं. अभय सिंह ने कहा है कि 15 वर्षों से लगातार वह जनता के बीच रहे है. जनता के मुद्दों को लेकर हमेशा वे आंदोलन करते रहे हैं. जिसके कारण इस बार के चुनाव में जनता का उन्हें आपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने सरयू राय पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि 15 वर्षों से उन्हें पूर्वी की जनता की चिंता नहीं थी. पिछले 5 सालों में सरयू राय ने इस क्षेत्र के लोगों के लिए एक चापाकल तक नहीं लगाया और वह यहां के जनता के बीच वोट मांग रहे हैं. इस बार जमशेदपुर पूर्वी की जनता का मूड बदल चुका है और उनका समर्थन जेवीएम के साथ है. कांग्रेस-बीजेपी इस बार दूर-दूर तक नहीं है.
गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
हॉट सीट जमशेदपुर पूर्वी पर कांटे की टक्कर! JVM प्रत्याशी ने भी किया जीत का दावा
हॉट सीट जमशेदपुर पूर्वी पर कांटे की टक्कर! JVM प्रत्याशी ने भी किया जीत का दावा
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें