झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 दिसंबर

महात्मा गंाधी के 150 जन्म दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम वर्ल्ड पीस कॉन्फ्रेंस मे दिए ग्लोबल शान्ति सम्मान  

jhabua news
झाबुआ । महात्मा गांधी जी के 150वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य मे वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड एवं गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल के संयुक्त तत्वाधान में वर्ल्ड पीस कॉन्फ्रेंस एवं ग्लोबल शान्ति सम्मान  होटल मंगल रिजेंसी विजय नगर, इन्दौर मध्य प्रदेश में आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पदमश्री डॉ. विजय कुमार शाह, अध्यक्षता लालबहादुर राणा प्रेसीडेट गांधी पीस फाउडेशन नेपाल विशिष्ट अतिथि गोपी कृष्ण नेमा प्रेसीडेट बीजेपी इन्दौर शहर, नवनीत शुक्ला महासचिव प्रेस क्लब इन्दौर, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ. मन्दसौर सौवागी याजदी, फिल्म डायरेक्ट एवं प्रोड्यूस मुम्बई, डॉ. लक्ष्य भारद्वाज प्रदेश संयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश, डॉ. महेश गुप्ता एडिटर इन चीफ वर्ल्ड समाचार, रणदीप कोहली पूर्व प्रधानमंत्री मनमा मोहन सिंह जी के पोते, डॉ. शरद पंडित पूर्व रीजनल हेल्थडायरेक्टर इन्दौर, डॉ. भूपेन व्यास मुख्य संरक्षक,  यादवेंद्र सिंधु संरक्षक, कार्यक्रम को संयोजक डॉ. राजीव पाल डायरेक्टर वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड एवं इन्टरनेशनल पीस एम्बेसडर एट लॉर्ज थे। अतिथियों का स्वागत विनय लड्डा, राष्ट्रीय प्रभारी फुटपाथ मिनी क्लीनिक के द्वारा एवं आभार डॉ. को. राजेन्द्र, जनरल सेक्रटरी वी.सी.पी.वी.एस.आई. के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी जी के फिलोसॉफी आइडोली लॉजी के ऊपर विश्व शान्ति के लिए चर्चा की गयी।  नेपाल बांग्लादेश, लन्दन, श्रीलंका, ऑस्टेलिया आदि देशो  से पीस एम्बेसडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिय। सामाजिक, राष्ट्र, विश्व शान्ति में विशिष्ट योगदान देनेवाले प्रतिभावान व्यक्ति को ग्लोबल शान्ति सम्मान 2019 से नवाजा गया। उक्त सम्मान का प्रदान किया गया  कॉन्फ्रेंस में लन्दन से बृज मोहन सिंह लांभा, बांग्लादेश से मोहम्मद अकरम चैधरी, नेपाल  से डॉ. चेना, श्रीलंका से कालू वितरना, आस्टेलिया से डॉ. एलिनवार्ड  आदि कॉन्फ्रेंस में विचार व्यक्त किया। कोटा राजस्थान से नयन प्रकाश गांधी कॉन्फ्रेंस मे मुख्य वक्ता को रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में शखनाद विश्व रिकॉर्डी मास्टर संभव डपरकर एवं सांस्कृतिक प्रोगाम इन्टरनेशनल कत्थक डांसर सुरभि नाद नमन टीम के द्वारा प्रस्तुत किया गया। पदमश्री डॉ. विजय कुमार शाह को गाधी पीस फाउंडेशन नेपाल की और से 20-20 विजन के तहत नॉवल पीस प्राईस के लिये चयनित किया गया। गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल का उक्त कार्यक्रम ग्लोबल शान्ति मिशन के तहत भारत में 8 दिसम्बर 2019 रविवार को होटल मंगल रिजेंसी विजय नगर इन्दौर म.प्र. इंडिया में होने  हुआ आगामी फरवरी माह में 20, 21, एवं 22 को  बांग्लादेश में पीस एम्बेसडर समीट का आयोजन हो रहा हैएवं जून माह में लन्दन मे कार्यक्रम होने  जा रहा है । उक्त सभी कार्यक्रम सफल आयोजन हेतु गांधी पीस फाउंडेशन एवं वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड के सभी सदस्य एम्बेसडर एवं पदाधिकारी सहयोग  प्रदान किया गया और उक्त कार्यक्रम में सामाजिक  में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियो को  महात्मा गांधी जी के 150वी  जन्म जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित वर्ल्ड पीस कॉन्फ्रेंस मे ग्लोबल शान्ति सम्मान 2019 से नवाजा गया। इनका किया  सम्मान -- पदमश्री विजय कुमार शाह (सांगली) महाराष्ट्र,  डॉ. भूपेन ब्यास (बड़ौदा) गुजरात, डॉ. लाल बहादुर राणा (नेपाल), एस.पी. ट्राफिक गोरखपुर आदित्य प्रकाश वर्मा  (यू.पी.), डॉ. पार्थ पान्डे (राजकोट) गुजरात, डॉ. दीप्ती भदौरिया (कटनी) म.प्र.,  डॉ. नयन प्रकाश गांधी (का कोटा) राजस्थान, डॉ. रमेश सेवलानी (बालाघाट) म.प्र., मोहमंद अकरमुल हफीज चैधरी (राजशाही)बांग्लादेश,  डॉ. बी.एल. यादव (दिल्ली), डॉ. दीपिका शाह (गोधरा) गुजरात घनश्याम स्वामी (चुरू) राजस्थान,  संभव डपरकर (मंदसौर) म.प्र.,  सागर सौरभ(पटना) बिहार,  जॉनसान नाग (उड़ीसा), प्रदीप कुमार शर्मा  (जोधपुर)राजस्थान, मोहम्मद अलहज असद बाबा (बुलढाणा) महाराष्ट्र,  डॉ. शेरसिंह बघेला (जयपुर), रणदीप सिंह कोहली (अमृतसर),प्रो.डॉ. मंसूर सवागी याजदी (मुम्बई), प्रशान्त प्रताप (पटना) बिहार, संतोष बरणे (पूना), रोहित कुमार सिंह(दरभगा) बिहार,  बलभद्र सिंह मेहता (अमरेली) गुजरात, अजय कुमार मंगतरा (गाधीनगर) जम्मू, कोपिल काडिल्य इन्दौर, गोल्डी अरोरा बीना, डॉ. विसु सरकार, इन्दौर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पदमश्री डॉ. विजय कुमार शाह सांगली महाराष्ट्र को एक्सीलेंट रिकॉर्ड हेतु एवं डॉ. भूपेन  व्यास बड़ौदा (गुजरात) को  अधिक संख्या में ओम कलेक्शन हेतु वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड की और से  वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट उनको प्रदान किया गया।

आचार्य दिव्यानंद सूरीष्वरजी के पावन सानिध्य में श्री गोड़ी पाष्र्वनाथ मंदिर में पाष्र्वनाथ भगवान का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक का होगा आयोजन, 

झाबुआ। समन्व्य मिषन के प्रेरक, सर्व-धर्म दिवाकर, क्रांतिकारी आचार्य प्रवर श्री दिव्यानंद सूरीष्वरजी मसा (निराले बाबा) के पावन सानिध्य में स्थानीय राजगढ़ नाका स्थित श्री गोड़ी पाष्र्वनाथ जैन मंदिर में पोष दषमी तेला भगवान श्री पाष्र्वनाथ जन्म एवं दीक्षा कल्याणक का आयोजन हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। इस हेतु आचार्य दिव्यानंद सूरीजी का मंगल पर्दापण 19 दिसंबर शाम 4 बजे राजगढ़ नाके चैराहे से भव्य शोभायात्रा के रूप में विभिन्न मार्गों से होते हुए जैन मंदिर पर होगा। 20, 21 एवं 22 दिसंबर को तेला तप का आयोजन होगा। 20 दिसंबर को श्री अष्टप्रकारी पूजन, 21 दिसंबर को श्री 108 पाष्र्वनाथ महापूजन होगी। इस दिनसुबह एवं शाम को साधर्मी वात्सल्य का आयोजन होगा। 22 दिसंबर को गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरी पूजा का आयोजन किया जाएगा।

पूज्य श्रीजी के प्रतिदिन क्रांतिकारी प्रवचन होंगे
पूजन पढ़ाने हेतु स्थानीय महिला मंडल एवं महापूजन हेतु मोहनखेडा तीर्थ से विधिकारक एवं संगीीतकार पधारंेगे। इस दौरान आचार्य प्रवर के प्रतिदिन क्रांतिकारी प्रवचन भी होगे। ज्ञातव्य रहे कि आचार्य प्रवर अपने व्यस्ततम कार्यक्रमांे में से समय निकालकर आग्रहपूर्वक विनिती को स्वीकर कर झाबुआ पधार रहे है।

डबल फोर्टीफाइड नमक परियोजना जिला स्तरीय प्रषिक्षको का प्रषिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
  
झाबुआ । डबल फोर्टिफाईड नमक के वितरण संबंध में बेहतर समन्वय एवं क्रियान्वयन हेतु न्यूट्रीषन इंटरनेषनल के द्वारा जिले के महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, आदिवासी विकास विभाग, मध्यान्ह भोजन एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियो के प्रषिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रषिक्षण में राज्य कार्यक्रम प्रतिनिधि मानसी षेखर, स्टेट फोरटीफीकेषन आॅफिसर रिषभा षुक्ला, प्रोजेक्ट कार्डिनेटर ष्वेता केषवानी, जिला समन्वयक सागर पात्रा, जिला समन्वयक असफाक अहमद द्वारा प्रषिक्षण दिया गया एवं संयुक्त संचालक डाॅ. संध्या व्यास इंदौर संभाग महिला बाल विकास विभाग इंदौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती सुषमा भदौरिया उपस्थिति थे। डबल फोर्टिफाईड नमक के वितरण के संबंध में बेहतर समन्वय एवं क्रियान्वयन हेतु 18 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे हाॅटल षांति निकेतन पावर हाउस रोड झाबुआ में प्रषिक्षण आयोजित था। विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के डिपीएम/बीएमओ, महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ/सीडीपीओ, स्कूल षिक्षा के बीआरसी/मध्यान भोजन योजना प्रभारी, आदिवासी विकास विभाग के बीईओ, खाद्य विभाग के एएसओ/जेएसओ, वेयर हाउसिंग के षाखा प्रबंधक एमडीएम प्रभारी जिला पंचायत भी प्रषिक्षण में उपस्थित थे।

झाबुआ जिले द्वारा संचालित जन चेतना अभियान का निरीक्षण किया गया
    
jhabua news
झाबुआ । आज दिनांक 17 दिसम्बर 2019 को डाॅ. संध्या व्यास संयुक्त संचालक इंदौर संभाग के द्वारा अपने 07 सदस्यीय दल जिसमें उप संचालक, श्री रंजनीष सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री षुभांगी मजुमदार, सहायक संचालक श्रीमती रोषनी पाण्डे, सहायक संचालक श्रीमती बंदना दीक्षित, श्री किषोर कुमार वर्मा एवं श्री जयप्रकाष जोषी महिला एवं बाल विकास इन्दौर संभाग इंदौर के द्वारा कुपोषण मुक्त इंदौर संभाग के तहत झाबुआ जिले द्वारा संचालित जन चेतना अभियान का निरीक्षण किया गया है। जिसमें एक दल द्वारा पेटलावद परियोजना अंतर्गत पेटलावद, सांरगी, खामरीपाडा, पहाडीया मातापाडा के आंगनवाडी केन्द्रो का निरीक्षण किया गया एवं दूसरे दल द्वारा थांदला परियोजना अंतर्गत जुलवानीया छोटा, जुलवानीया बडा, छोटी धामनी, आमली-1 व आमली संरपच फलिया के आंगनवाडी केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पूर्व से वर्तमान स्थिति तक जो काम किये जा रहे है उस पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही और बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित भी किया। जिले से जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया सहायक संचालक, श्री अजयसिंह चैहान एवं सहायक संचालक श्री बालूसिंह सस्तिया, निरीक्षण दल के साथ रहे।

आबकारी टीम झाबुआ द्वारा 43 लाख की अवैध षराब जप्त
      
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा जिला झाबुआ के दिषा निर्देष और श्री विनोद रघुवंषी उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता इंदौर के मार्गदर्षन में जिला आबकारी अधिकरी डाॅ. षादाब अहमद सिद्विकी के नेतृत्व में 17 दिसम्बर 2019 की षाम को आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा पराली (चावल की भूसी) की आड में छुपा कर ले जा रही भारी मात्रा में अवैध षराब और परिवहन करते हुए एक ट्रक को जब्त किया है। औचक मुखबिर की सूचना पर टीम ने पीछा कर ट्रक को पकडा। ट्रक हरियाणा से चल कर गुजरात की और जा रहा था। ट्रक में पराली के नीचे कुल 315 पेटी जिसमें 260 पेटी पार्टी स्पेषल व्हिस्की एवं 55 पेटी मकडोवेल्स व्हिस्की ले जाई जा रही थी। इसकी अनुमानित किमत रू. 43,05,000 आंकी गयी है। ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेष आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, 34(2) एवं 36 के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी एस रावत के निर्देषन में कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री जयश्री वर्मा द्वारा की गई जिसमें आबकारी उपनिरीक्षक श्री योगेष दामा, सुश्री किरण निनामा, मुख्य आबकारी आरक्षक सर्व श्री कुवरसिंह डावर, प्रकाष भाबोर एवं कुसुम डावर और धनसिंह डामोर का योगदान रहा। 

आपकी सरकार आपके द्वार य¨जना का षिविर 23 दिसम्बर 2019 को रामा विकासखण्ड के ग्राम झिरी में आयोजित होगा

झाबुआ । जिले के नागरिक¨ं विशेष रूप से ग्रामीण रहवासिय¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण अ©र विकास के सुझाव¨ं पर अमल के लिये षासन द्वारा प्रारंभ की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना का षिविर जिले में 23 दिसम्बर 2019 को रामा विकासखण्ड के ग्राम झिरी में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देष दिये कि 23 दिसम्बर 2019 को सभी जिला अधिकारी प्रातः 8 बजे आपकी सरकार आपके द्वार में चयनित विकासखण्ड रामा के आकस्मिक भ्रमण के लिए चयनित गाँव में पहुचकर आम जनता से सम्पर्क कर योजना में सम्मिलित कार्यक्रम/गतिविधियो के संबंध में चर्चा कर फिडबेक ले। आकस्मिक भ्रमण वाले गाँव का नाम ग¨पनीय रहेगा। भ्रमण में गाँव की सभी संस्थाअ¨ं का निरीक्षण किया जायेगा। इन संस्थाअ¨ं में स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत का दफ्तर शामिल हैं। भ्रमण सुबह 9 से द¨पहर एक बजे तक रहेगा। इसके बाद द¨पहर द¨ बजे से झिरी में विकासखण्ड स्तरीय शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में आने वाले आवेदको की समस्याअ¨ं का तत्काल निराकरण करेे। जिन आवेदन¨ं का तुरंत निराकरण संभव नहीं ह¨गा, उसके संबंध में आवेदक क¨ सूचित करे। एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया जाना है। षिविर में प्राप्त आवेदनो की इन्ट्री भी षासन के पोर्टल पर उसी दिन की जाना है। इसलिए सभी आवष्यक व्यवस्थाये सुनिष्चित करे। कलेक्टर ने शिविर के संबंध में मुनादी एवं अन्य उपाय¨ं से भी ग्रामीण¨ं तक सूचना पहुँचाने का कार्य करने के लिए सभी एसडीएम, सीईओ जनपद को निर्देषित किया।

अनुभूति कार्यक्रम  2019-20 राज्य में स्कूल विद्यार्थियो का प्रषिक्षण सह जागरूकता षिविरो का आयोजन 15 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक
      
झाबुआ । धिकारी वनमण्डल झाबुआ द्वारा अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2019-20 के अंतर्गत राज्य में स्कूल विद्यार्थियो का प्रषिक्षण सह जागरूकता षिविरो का आयोजन 15 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक किया जाएगा। जिला प्रषासन द्वारा सुरक्षा संबंधी आवष्यक निर्देष एवं सहयोग हेतु अधिनस्थो को पत्र दिया गया है।ं

नशामुक्ति एवं शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष अभियान

झाबुआ । प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए 31 मार्च 2020 तक प्रचार-प्रसार कर विशेष अभियान संचालित किया जायेगा। अभियान के तहत शासकीय कला पथक दलों के माध्यम से नशामुक्ति के साथ-साथ शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार का कार्य भी किया जायेगा। प्रत्येक संभाग के लिए दो कला पथक दल का गठन किया जायेगा। कला पथक दलों के माध्यम से नशामुक्ति, शासकीय योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य किया जायेगा।

प्रदेश में फिल्म नीति अ©र फिल्म सिटी बनाई जाएगी
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने पाँचवें खजुराह¨ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म मह¨त्सव का शुभारंभ किया
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधिय¨ं क¨ बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश क¨ फिल्म फ्रेंडली प्रदेश बनाया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही फिल्म नीति भी बनाई जाएगी। श्री नाथ खजुराह¨ में पाँचवें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म मह¨त्सव का शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि फिल्में सिर्फ मन¨रंजन का साधन ही नहीं बल्कि यह आर्थिक समृद्धि का जरिया भी बनती है। उन्ह¨ंने कहा कि हम नई फिल्म नीति अ©र फिल्म सिटी बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, इससे फिल्म निर्माताअ¨ं क¨ प्र¨त्साहन मिलेगा अ©र स्थानीय कलाकार¨ं क¨ अवसर प्राप्त ह¨गा। श्री नाथ ने कहा कि फिल्म निर्माण की तकनीक में पहले की तुलना में काफी बदलाव आया है। नई फिल्म तकनीक का प्रशिक्षण हमारे प्रदेश के युवाअ¨ं क¨ मिले, इसके लिए क©शल विकास केन्द्र¨ं के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे र¨जगार प्राप्त कर सकें। उन्ह¨ंने कहा कि कस्बा, ब्लाॅक अ©र तहसील स्तर पर छ¨टे स्क्रीन के माध्यम से फिल्म प्रदर्शन ह¨ इस पर भी सरकार विचार कर रही है। इससे जहाँ ल¨ग¨ं क¨ मन¨रंजन के साधन उपलब्ध ह¨ंगे वहीं आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ने से नए र¨जगार के अवसर भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखण्ड के पिछड़ेपन क¨ दूर करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। विकास के नक्शे पर बुंदेलखण्ड अग्रणी क्षेत्र के रूप में अंकित ह¨ इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस म©के पर टपरा टाॅकीज का उद्घाटन किया अ©र उद्य¨गपति डाॅ. ललित खेतान क¨ भारत ग©रव सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम क¨ विधायक श्री नाती राजा एवं बुंदेलखण्ड फेस्टिवल के चैयरमेन श्री राजा बुंदेला ने संब¨धित किया। संस्कृति एवं पर्यटन विभाग अ©र प्रयास प्र¨डक्शन मुंबई द्वारा संयुक्त रूप से आय¨जित पाँचवें खजुराह¨ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म मह¨त्सव का शुभारंभ महात्मा गांधी के 150वें जन्म वर्ष पर ष्गांधीष् फिल्म के प्रदर्शन से हुआ। इस वर्ष फिल्म¨त्सव की थीम काॅमेडी रखी गई है। यह मह¨त्सव सात दिन चलेगा जिसमें फिल्म¨ं के प्रदर्शन के साथ-साथ स्थानीय हास्य कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

जिला स्तरीय बैकर्स सलहाकार समिति की हुई बैठक 
       
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय बैकर्स सलहाकार समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर महोदय के अध्यक्षता में की गई जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा बताया की जिले में वार्षिक साख योजना के अन्तर्गत लक्ष्य का 53 प्रतिशत छःमाह में प्राप्त किया जा चुका है। जिले का जमा ऋण अनुपात 30.09.2019 को 86.05 प्रतिशत रहा है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र झाबुआ द्वारा शासकीय योजनाओं के लक्ष्य के अनुपात में प्रगति के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एच षिरपूरकर, बैंक आॅफ बडौदा के मुख्य प्रबंधक श्री एस.एस.लाठर, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुभाष शर्मा और सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वे झाबुआ जिले के सभी शाखाओं के सरकारी योजनाओं के लक्ष्य दिसम्बर में ही पूर्ण करें। उन्होने सभी बैंकों को सरकारी योजनाओं की स्वीकृति आॅनलाईन स्तर पर भी करने का निर्देश दिया जिससे प्रगति आॅनलाईन भी देखी जा सके और वितरण भी तत्काल सुनिष्चित करने का निर्देष दिया । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने बताया की माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आजीविका मिशन में झाबुआ जिले के 2114 समूहो को 25000/- प्रति समूह उपलब्य कराया गया है। उन्होने समूहो द्वारा मुर्गीपालन, प्रधानमंत्री जीवन ज्याति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के संबध में म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन को 8 जनवरी 2020 को पोलिटेक्नीक ग्राउण्ड झाबुआ में एक कार्यक्रम आयोजित करने को निर्देषित किया । जिससे समूह की महिलाओ, किसानो को अतिरिक्त आय की प्राप्ति हो सके और उन्हे बीमा योजनाओं का लाभ दिया जा सकें इस कार्यक्रम सभी जिला स्तरीय बैंक अधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, जिला उद्योग के अधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेगे। उप संचालक कृषि विभाग श्री नागिन एस. रावत द्वारा जय किसान ऋण माफी योजना के अन्तर्गत शाखाओं के विभिन्न समस्याओं के संबंध में जानकारी दी गई और गुलाबी प्रपत्र में लंबित किसानों के लिए शाखओं द्वारा 26,27,28 दिसम्बर 2019 को शिविर लगाने को कहा। बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा नाबार्ड द्वारा बकरी पालन और मुर्गीपालन हेतु अनुदान उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया गया, नाबार्ड के डीडीएम श्री नितिन अलोने ने बैंकर्स को एन.एल.एम स्कीम के संबंध में जानकारी दी और बताया की इस स्कीम में अनुदान उपलब्ध है। अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी बैकर्स की और से आश्वासन दिया की सरकारी योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति दिसम्बर माह में की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: