बिहार : बंद को ऐतिहासिक बनाने के लिए वाम दलों ने बिहार की जनता को दी बधाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

बिहार : बंद को ऐतिहासिक बनाने के लिए वाम दलों ने बिहार की जनता को दी बधाई

left-congratulate-people-for-bihar-band
पटना 19 दिसंबर (आर्यावर्त संवाददाता) भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, सीपीएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार तथा फारवर्ड ब्लाॅक व आरएसपी के नेताओं ने सीएए व एनआसी की वापसी की मांग पर वाम दलों द्वारा आहूत बिहार बंद को ऐतिहाकिस बनाने के लिए बिहार की जनता को बधाई दी है. साथ ही, वाम नेताओं ने उन तमाम राजनीतिक पार्टियांे, संगठनों तथा लोकतंत्र में यकीन रखने वाले लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है, जिन्होंने आज के बिहार बंद का समर्थन किया. वाम नेताओं ने कहा कि आज राजधानी पटना सहित राज्य के सुदूर इलाकों में बदं का व्याकप असर देखा गया. इससे साफ जाहिर होता है कि देश की आम जनता मोदी-अमित शाह के इस फरमान को मानने के लिए तैयार नहीं है. आने वाले दिनों में हम और जोरदार तरीके से लड़ाई संगठित करेंगे ताकि इस फासीवादी सरकार को सबक सिखाया जा सके. आज का दिन साझी शहादत-साझी विरातस की परंपरा को बुलंद करने का दिन है. रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां, रोशन सिंह जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को हम धूमिल नहीं होने देंगे. आज पूरे देश में संविधान व लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई छिड़ चुकी है. भाजपा व मोदी सरकार को झुकना ही होगा. वाम नेताओं ने यह भी कहा कि 8 जनवरी को देश भर में मजदूर संगठनों की ओर से राष्ट्रव्यापी हड़ताल होने वाली है. हम उस हड़ताल का पूरी तरह से समर्थन करते हैं और इसमें भी सीएए व एनआसी के मुद्दे को गंभीरता से उठाया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: