झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 दिसंबर

भाजपा आज मनायेगी भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी की जन्म जयंति
अनुषासन दिवस के रूप  में होगा आयोजनपूरे संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता करेगें षिरकत
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा आज 25 दिसम्बर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती को  सुशासन दिवस  के रूप  में मनाया जावेगा । भाजपा के कार्यालय मंत्री महेन्द्र तिवारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रतलाम झाबुआ के सांसद  गुमानसिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में रतलाम संसदीय क्षेत्र का आयोजन ’सांसद कार्यालय झाबुआ’ पर आयोजन किया जावेगा । पूर्व प्रधानमंत्री अल्बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर पार्टी द्वारा दिन भर के कार्यक्रम तय किये गये तदनुसार प्रातः 10-30 बजे झाबुआ स्थित विकलांग पुनर्वास केन्द्र के बच्चों को फल वितरण किये जायेगें । प्रातः 11 बजे से सांसद कार्यालय, वरूण पेट्रोल पंप के सामनगे, अनास नदी तट पर भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजली का कार्यक्रम आयोजित होगा तथा दोपहर 12-30 बजे से सांसद कार्यालय पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जावेगा । श्री तिवारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम मे रतलाम झाबुआ अलीराजपुर के जिलाध्यक्षगण ,पार्टी के सभी विधायक एवं पूर्ब विधायक,पूर्ब जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी,मोर्चो प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष महामंत्री,मंडल अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, महामंत्री,नगर निगम के महापौर,नगर पालिका नगर पंचायत, के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,नगर निगम,नगर पालिका,नगर पंचायत,के पार्षद,मंडी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत के अध्यक्ष,जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,पूर्ब सीसीबी के अध्यक्ष, भंडार के अध्यक्ष, मंडी, बैंक,भंडार ,के डायरेक्टर जनपद प्रतिनिधि,सरपंच एबं बरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अनुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागी होने के लिये आमंत्रित किया गया है।जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने  मीडिया सहित सभी लोगो को इस आयोजन में सहभागी होने की अपील की है।

जीवन का अनुभव हमे विशेषज्ञ बना देता है- डाॅ के के त्रिवेदी
पेंशनर एसोसिएषन ने 18 बुजूर्गेा का शाल श्रीफल से सम्मान किया, स्टैट बैंक आॅफ इंडिया ने भी सराहनीय सहयोग दिया
jhabua news
झाबुआ । मप्र पेशनर एसोसिएशन की पेटलावद ईकाइ द्वारा सोमवार को 75 वर्ष से अधिक आयु के 18 पेंशनरो के श्राल श्रीफल से सम्मान का समारोह स्टैट बैंक आॅफ इंडिया के प्रबंधक पी के सक्सेना एवं जिला पेंशनर एसोसिएशन के संरक्षक डाॅ के के त्रिवेदी एवं जिला पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनसिह राठौर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 250 से अधिक पेंशनरो ने कार्यक्रम मे सहभागिता की। माॅ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ गोविन्द बैरागी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि डाॅ के के त्रिवेदी ने कहा कि बीज के बोने से कोपल से होता हुआ पौधा बनता है। ओर पुष्प ओर फल देता है। यह सब मनोहारी  अवस्थाएं सुखद होती है। जीवन के बारे मे भी हम क्या करे यह सोचना भी प्रासंगिक हैं। बचपन प्यारा लगता है ओर योवन जोश जवानी का समय होता है। वृद्धावस्था में हम मौत की प्रतिध्वनि मान लेते है। इस जीवन में हमने क्या किया क्या उपलब्धियां हासिल की जीवन भर की उपलब्धियां नाते रिश्ते हमारी सोच मे होती है ओर जीवन का अनुभव हमे विशेषज्ञ बना देता है। ओर बुजूर्ग होते ही हम सम्मानित महसूस करते है। हमारी सोच साफ सुथरी ओर परिपक्व है ओर समाज में हम मार्ग दर्शक बन जाते है। इसी अनुभव से जटील समस्याओ का समाज को समाधान भी मिलता है। सिकंदर का उदाहरण देते हुये डाॅ त्रिवेदी ने कहा कि गुरूकृपा के चलते उसने अनुभव हासिल किया। डाॅ त्रिवेदी ने कहा कि हम जिंदा ओर जीवंत है तो इसका लाभ परिवार समाज ओर राष्ट्र को मिलना चाहिये। जिस क्षेत्र से हम आये है उस क्षेत्र को हमे  अपने अनुभवो को सांझाा करना चाहिये। वृद्ध समाज ओर राष्ट्र का आभुषण है ओर बुजूर्गो को समाज मे सक्रियता से काम करना चाहियेै। वृद्धावस्था चाहे शारिरीक दशा हो किन्तु बुजूर्गो को शरीर का मानदंड युवा मानस की तरह होना चाहिये। उन्होने न्यूयार्क का उदाहरण देते हुये कहा कि हमारी दृष्टि क्षमता ओर सम्मान ओर प्रेम की रहना चाहिये। भगवान बुद्ध ओर अंगुली माल का उदाहरण देते हुये समाज को जोडने का काम करने का आव्हान उन्होने समाज से किया। जिला पेंशनर संघ के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने 75 वर्ष के पेंशनरो के सम्मान को अनुकरणीय बताते हुये बधाई दी तथा स्टैट बैंक की ओर से सभी पेंशनरो का सम्मान करने पर उनका आभार व्यक्त किया। स्टैट बैंक द्वारा पहली बार पेंशनरो का सम्मान जिले के इतिहास में एक अनुकरणीय पल बताया। उन्होने जानकारी दी कि पेंशनरो का 32 माह का एरियर के भुगतान का आदेश माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर ने 6 माह मे देने के निर्देश शासन को दिये। इसी तरह 27 माह के एरियर का भुगतान जो बाकी है उसका भी निराकरण साफ होनो दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री ने स्वयं कहा है कि पेंशनरो की मांगोा को क्रमबद्ध रूप से पुरा किया जायेगा। उन्होने पेंशनरो को एटीएम का सावधानीपूर्वक उपयोग करने का आव्हान किया। तथा एटीएम के इंश्योरेन्स के बारे में भी जानकारी दी। तेहसील अध्यक्ष एन एल रावल ने भी संगठन के प्रतिवेदन की जानकारी देते हुये कहा कि संगठन ने कई पेंशनरो के हित लाभो को दिलाने मे भुमिका निर्वाह की है। आज 14 पुरूष ओर 4 महिलाये जो 75 वर्ष की आयु से अधिक उम्र पार कर चुके है उनका आज भारतीय स्टैट बैंक ओर पेंशनर एसोसिएशन द्वारा सम्मान किया जा रहा है। श्रीमती मीना सिसोदिया ने भी संबोधित करते हुये पेंशनरो को जागरूक रहने का आव्हान करते हुये कहा कि वे समाजसेवा के साथ ही संत्संग साधना ओर समाजसेवा मे जुड जाये। स्टैट बैंक आॅफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक पी के सक्सेना ने पेंशनरो को लोन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुये पेंशनरो की हर समस्या के निराकरण में सहयोग करने का आश्वासन दिया। डी पी परमार ने कहा कि हमें समाज सेवा की बडी जिम्मेवारी निभाना है ओर बीना किसी भेदभाव के अपने कव्र्तव्य का निर्वाहन करना है। मूलचंद कांग ने संगठन में एकता बनाए रखने पर जोर देते हुये राज्य शासन से पंेशनरो को एक हजार रूपये के मान से मेडिकल भत्ता देने की बात कही। रामचन्द्र कैरावत ने भी अपने उद्बोधन में जबलपुर हाईकोर्ट फैसलेे का जिक्र किया। जयेन्द्र बैरागी ने वरिष्ठ नागरीक केयर सेंन्टर की नये साल मे शुरूआत करने की जानकारी दी। देवेन्द्र प्रसाद शर्मा ने माॅ पर ह्दय स्पर्शी कविता प्रस्तुत की। वरिष्ठ नागरीब शंकर सिंह चंद्रावत ने भी अपनी साहित्य प्रतिभा प्रस्तुत करते हुये मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कविता के साथ ही भद्रकाली मेले का शब्द चित्र प्रस्तुत किया। सुभाष चन्द्र व्यास सेवानिवृत्त प्राचार्य ने  जीवन के रहस्यो के बारे में उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन दयाराम पाटीदार ने किया। इस अवसर पर विनोद जयसवाल उपप्रबंधक स्टैट बैंक , अनुपम नागा सहायक प्रबंधक के अलावा सुभाष व्यास, मूलचंद काग, पी एल मोड, अरविन्द व्यास, राजेन्द्र सोनी, निरंजन, बालमुकुंद चैहान, सहित बडी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे।

इनका किया गया सम्मान
75 वर्ष की आयु पूर्ण होने वाले 18 पेंशनरो हरिकृष्ण शुक्ला, कृष्णकांत भट्ट, रतनलाल भाटी, मांगीलाल चैहान, सरदारसिंह डोड, टीपू खान पठान, अरविंद देवदा, रूपचंद सोलंकी, गलिया हलिया, कन्हैन्यालाल आचार्य, हरीराम पटेल, हिरालाल चोयल, दातारसिंह राठौर, कालू सिंह राठौर, नरेन्द्र कुमार सामवेदी, कमला बाई जानी, भारतीदेवी मिस्त्री, गणेश कुवंर रामसिंह राठौर, आदि का शाल श्रीफल एवं पुष्प मालाओ से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में संगठन को 1 हजार से अधिक राशी सहयोग निधि में देने वाले पेंशनरो का भी शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन ओपी रावत ने किया।

डॉ राम शंकर चंचल की ताजा कृति का हुआ शुभारंभ मेरे उपन्यास एक कालजयी कृति है-  महाप्रबंधक टुडू

jhabua news
झाबुआ। गेल इंडिया लिमिटेड गेलर में एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का शुभारंभ गेल महाप्रबंधक रामराय टूडू और प्रख्यात साहित्यकार रामशंकर चंचल के कर कमलों से हुआ। प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री टुडू ने गेल कर्मचारियों को अधिक से अधिक हिंदी में कार्य करने हेतु प्रेरित करते हिंदी के औचित्य पर प्रकाश डाला। डॉक्टर चंचल ने हिंदी की दशा दिशा और हिंदी शुद्ध लेखन पर विचार रखें। तत्पश्चात प्रख्यात साहित्यकार डॉ राम शंकर चंचल के ताजा कृति श्मेरे उपन्यासश् का विमोचन गेल महाप्रबंधक रामराय टुडू ने किया। इस अवसर पर गेल अधिकारी श्री राहिंग ३इस दुर्लभ अविस्मरणीय कृति के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं गेल हिंदी अधिकारी आर डामोर ने कहा कि मेरे उपन्यास के चारों उपन्यास भीलांचल झाबुआ के परिवेश पर यहां की शिक्षा, पर्यावरण ,पानी की समस्या और समाधान पर केंद्रित सकारात्मक उपन्यास है जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायेंगे उपन्यास का मुख्य पृष्ठ भी बेहद आकर्षक और भीलांचल का प्रतीक है इसी के साथ श्री राहिंग डामोर (वरिष्ठ अधिकारी) ने अपने सुखद संचालन को विराम देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

तपस्वीयों के पारणे के साथ श्री गौड़ीजी तीर्थ पाॅच दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव का हुआ समापन
आचार्य श्री का कांबली ओढाकर किया बहुमान
jhabua news
झाबुआ। श्री गौड़ीजी तीर्थेन्द्र कमल धाम पर तीर्थ के मूलनायक श्री पाष्र्वनाथ भगवान का पाॅच दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव का समापन अट्ठम तप और तीन दिन के एकासने के तपस्वीयों के पारणे, महोत्सव में निश्रा प्रदान करने वाले आचार्य डाॅ. दिव्यानन्द के कांबली ओढाकर बहुमान व महोत्सव समिति व लाभार्थी परिवार के शाल श्रीफल, व माला पहनाकर बहुमान के साथ सम्पन्न हुआ। श्री पाष्र्व जन्म कल्याणक समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र चैधरी व संरक्षक सुरेष कांठी ने बताया कि श्री गौड़ीजी तीर्थ पर सभी तपस्वीयों ने अपने आरधक तीर्थकर श्री पाष्र्वनाथ की आराधना की उसके पश्चात सभी तपस्वीयों से महोत्सव समिति ने पारणे करने का साविनय अनुरोध किया लगभग 100 तपस्वीयों के पारणे की सुन्दर व्यवस्था श्री गौड़ीजी तीर्थ प्रांगण में की गई। सर्वप्रथम आचार्य डाॅ. दिव्यानन्द सूरीष्वरजी म. सा. ने सभी तपस्वीयों से सुख-साता पूछते हुऐ उन्हें मंगल पाठ का वाचन करवाया। उसके पश्चात पारणे के लाभार्थी परिवार संघवी वालीबाई सागरमलजी मनोहरलाल अंकित कुमार अंकुल कुमार छाजेड़ परिवार ने तस्वीयों को पारणे की शुरूवात करवाई। श्री संघ ओर महोत्सव समिती व आचार्य श्री तीथेन्द्र सूरी समिति की ओर से अषोक राठौर, अनिल राठौर, जितेन्द्र चैधरी, मनोहर मोदी, सुरेष कांठी, तेजप्रकाष कोठारी, मनोहर छाजेड़ ने आचार्य श्री को कांबली ओड़ाई। समिती की ओर से संजय कुमार कांठी ने महोत्सव में निश्रा प्रदान करने के लिये आचार्य श्री को धन्यवाद दिया। तपस्वीयों के पारणे के साथ धारणा के लाभार्थी विमल कुमार विपुल कुमार कटारिया परिवार प्रथम दिन के एकासणे के लाभार्थी जयेष कविता कांठी परिवार, भभुतमलजी वैवइजी परिवार, नितिन जयंतिलाल कोठारी परिवार व पारणे के लाभार्थी मनोहर छाजेड परिवार व श्री पाष्र्वनाथ भगवान की 108 महापूजन के लाभार्थी मनोहरजी प्रतीक सागरमलजी मोदी परिवार का बहुमान श्री संघ महोत्सव समिती एवं आचार्य श्री तीथेन्द्र सूरी समिति ने किया। समिती की ओर से अषोक राठौर, अनिल राठौर, संजय कुमार कांठी व तेजप्रकाष कोठारी ने महोत्सव समिती के अध्यक्ष जितेन्द्र चैधरी विषेष सहयोगी मनोहर मोदी, सुरेष कांठी, अभय शालिन  धारीवाल, इन्द्रसेन संघवी, कुलदीप राठौर, विराट पितलिया, धु्रव कांठी, रिन्कु रूनवाल व अन्य पदाधिकारियों का महोत्सव को श्री गौड़ीजी तीर्थ सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये आभार माना।

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न
     
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप षर्मा. अनुविभागीय राजस्व झाबुआ श्री अभय सिंह खराडी, थांदला श्री जे.एस बघेल, मेघनगर श्री पराग जैन, पेटलावद श्री मालवीय, जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री सन्त कुमार चैबे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में समयावधि पत्र, सीएम हेल्पलाइन, जनषिकायत, जनसुनवाई, जनमित्र, पीएमपीजी, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनो की आवेदनवार/विभागवार समीक्षा की गई। लंबित प्रकरणो का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देष सभी संबंधित अधिकारियो को कलेक्टर श्री सिपाहा ने दिये। सभी अधिकारियो को निर्देषित किया गया कि जनसुनवाई, आपकी सरकार आपके द्वार, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता से करे। निराकरण के समय आवेदक से चर्चा करे, साथ ही मौके पर जाकर यथा वस्तु स्थिति की पूरी जानकारी के साथ समाधानकारक जवाब पोर्टल पर अपलोड करे। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त हुए आवेदनो का निराकरण पोर्टल पर दर्ज करे। सभी जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ ब्लाक एवं ग्रामीण स्तरीय कार्यालयो का निरीक्षण कर व्यवस्थाए सुनिष्चित करे एवं भ्रमण प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाना सुनिष्चित करे। जिला अधिकारी अपने भ्रमण पर ग्राम पंचायतो में हेल्पलाईन के नम्बर जो ग्राम पंचायतो एवं षासकीय भवनो पर जो लिखे गये है, उन्हे देखे एवं नही होने पर तत्काल इन हेल्पलाईन के नम्बर अनिवार्य रूप से लिखने के निर्देष दे। इस दौरान यदि कोई बच्चे कुपोषित दिखे या बाल मजदूर कार्य करते हुए दिखाई दे तो तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही सुनिष्चित करेगे।

निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 का संश¨धित कार्यक्रम जारी

झाबुआ । भारत निर्वाचन आय¨ग ने मध्यप्रदेश में निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 का संश¨धित कार्यक्रम जारी किया है। इसके तहत एक जनवरी-2020 की अर्हता तिथि क¨ 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्तिय¨ं के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किये जाएंगे। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 के अंतर्गत 30 नवम्बर, 2019 तक पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियाँ इलेक्टर्स वेरिफिकेशन प्र¨ग्राम (ईव्हीपी) एवं पुनरीक्षण पूर्व की गतिविधियाँ तथा मतदान केन्द्र¨ं क¨ युक्तियुक्तकरण का कार्य पूर्ण किया जायेगा। एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 16 दिसम्बर, 2019 क¨ किया जायेगा। दावे-आपत्तियाँ 16 दिसम्बर, 2019 से 15 जनवरी, 2020 तक प्रस्तुत की जा सकेंगी। दावे-आपत्तिय¨ं का निराकरण 27 जनवरी, 2020 के पूर्व किया जायेगा। पूरक सूची की तैयारी की तिथि 4 फरवरी, 2020 ह¨गी। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी, 2020 क¨ किया जायेगा।

आपकी सरकार आपके द्वार य¨जना का षिविर 30 दिसम्बर 2019 को रामा विकासखण्ड के ग्राम झिरी में आयोजित होगा
      
झाबुआ । जिले के नागरिक¨ं विशेष रूप से ग्रामीण रहवासिय¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण अ©र विकास के सुझाव¨ं पर अमल के लिये षासन द्वारा प्रारंभ की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना का षिविर जिले में 30 दिसम्बर 2019 को रामा विकासखण्ड के ग्राम झिरी में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देष दिये कि सभी जिला अधिकारी प्रातः 8 बजे आपकी सरकार आपके द्वार में चयनित विकासखण्ड रामा के आकस्मिक भ्रमण के लिए चयनित गाँव में पहुचकर आम जनता से सम्पर्क कर योजना में सम्मिलित कार्यक्रम/गतिविधियो के संबंध में चर्चा कर फिडबेक ले। आकस्मिक भ्रमण वाले गाँव का नाम ग¨पनीय रहेगा। भ्रमण में गाँव की सभी संस्थाअ¨ं का निरीक्षण किया जायेगा। इन संस्थाअ¨ं में स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत का दफ्तर शामिल हैं। भ्रमण सुबह 9 से द¨पहर एक बजे तक रहेगा। इसके बाद द¨पहर द¨ बजे से झिरी में विकासखण्ड स्तरीय शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में आने वाले आवेदको की समस्याअ¨ं का तत्काल निराकरण करेे। जिन आवेदन¨ं का तुरंत निराकरण संभव नहीं ह¨गा, उसके संबंध में आवेदक क¨ सूचित करे। एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया जाना है। षिविर में प्राप्त आवेदनो की इन्ट्री भी षासन के पोर्टल पर उसी दिन की जाना है। इसलिए सभी आवष्यक व्यवस्थाये सुनिष्चित करे। कलेक्टर ने शिविर के संबंध में मुनादी एवं अन्य उपाय¨ं से भी ग्रामीण¨ं तक सूचना पहुँचाने का कार्य करने के लिए सभी एसडीएम, सीईओ जनपद को निर्देषित किया।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के गुलाबी आवेदनो के निराकरण के लिये जनपद और बैंक षाखाओ में षिविर 26 से 28 दिसम्बर 2019 तक आयोजित होगे

झाबुआ । जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत जिन किसानो के गुलाबी आवेदन भरा गया उनके निराकरण के लिए षासन निर्देषानुसार जिले की प्रत्येक आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था तथा राष्ट्रीयकृत एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की समस्त बैंक षाखा स्तर पर प्रथम चरण में दिनांक 26 से 28 दिसम्बर 2019 तक जय किसान फसल ऋण माफी योजना मेें भरे गये गुलाबी आवेदन-01 एवं गुलाबी आवेदन-02 के निराकरण हेतु षिविर का आयोजन किया गया है। जिस बैंक/समिति से ऋण लिया गया हो एवं उसका ऋण माफी नही होने पर गुलाबी आवेदन भरा गया हो ऐसे ऋण खाता धारक अपने क्षेत्र की संबंधित बैंक षाखा/समिति स्तर पर षिविर की निर्धारित दिनांक को बैंक से लिये गये गये ऋण खातो/समिति प्रबंधक का समस्त दस्तावेजो/अभिलेख उपलक्ष्य कराये ताकि गुलाबी आवेदन का निराकरण की कार्यवाही की जा सके। यदि ऋण खाता धारत की बैंक षाखा/समिति स्तर पर उपस्थिति के पष्चात भी प्रकरण का निराकरण नही हो पाता है, तो ऐसे ऋण खाता धारक अपने विकासखण्ड की जनपद पंचायत कार्यालय में गुलाबी आवेदनो के निराकण हेतु दिनांक 02 से 03 जनवरी 2020 तक आयोजित षिविर में ऋण खातो से संबंधित समस्त दस्तावेजो/अभिलेखो के साथ अनिवार्यतः उपस्थित होकर प्रकरण का निराकरण करावे।

आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों को ओपीडी में मिलेंगी निःशुल्क सेवाएँ
     
झाबुआ । प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों से संबद्ध चिकित्सालयों में आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राहियों को एचआईव्ही, कैंसर, आकस्मिक चिकित्सा और लावारिस मरीजों को ओपीडी सेवाएँ निःशुल्क मिलेंगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, रीवा, सागर, विदिशा, दतिया, खण्डवा, रतलाम, शिवपुरी, शहडोल, छिंदवाड़ा स्थित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों से संबद्ध चिकित्सालयों के अधिष्ठाता और अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस
      
झाबुआ । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश के द्वारा 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस का आयोजन किया जायेगा। आयोजन स्थल पर उपभोक्ता संरक्षण गतिविधियों से जुड़े विभाग प्रमुखतः खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नापतौल, शिक्षा, बीमा, परिवहन, स्वास्थ्य, ऑयल कम्पनी, विद्युत कम्पनी, दूरसंचार, वाणिज्यिक तथा बैंक, विभागों एवं अन्य द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
उपभोक्ता संरक्षण दिवस 24 दिसम्बर को थांदला में होगा आयोजन

मुख्य अतिथि विधायक माननीय श्री वीरसिंह भूरिया थांदला होगे

झाबुआ । 24 दिसम्बर 2019 को झाबुआ जिले के थांदला जनपद में राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम विपणन सहकारी संस्था थांदला के परिसर में रखा जायेगा। विधायक माननीय श्री वीरसिंह भूरिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होगे। कार्यक्रम में उपभोक्ता जागरूकता के संबंध मंे आम जनता को जागरूक करने हेतु प्रदर्षनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्षनी में नापतोल, खाद्य सुरक्षा,विभाग के अधिकारी भी रहेगे। जिला खाद्य अधिकारी द्वारा सभी उपभोक्ताओ को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम का लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: