दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) : 46 वीं विहार जूनियर (बालक) कवड्डी प्रतियोगिता-2019 के लिए कुँवर सिंह महाविद्यालय कवड्डी टीम और दरभंगा जिला कवड्डी टीम के चयनित खिलाड़ियों के कवड्डी टीम को कुँवर सिंह महाविद्यालय,लहेरियासराय दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ0 मो0 रहमतुल्लाह ने शुभकामएँ देकर विदा किए। प्रधानाचार्य डॉ0 मो0 रहमतुल्लाह ने कहा भारतीय लोक प्रिय खेल कवड्डी प्रतियोगिता में कुँवर सिंह महाविद्यालय कवड्डी और दरभंगा जिला कवड्डी संध छपरा में 4 दिसम्वर से 6 दिसम्वर तक होने वाली कवड्डी प्रतियोगिता-2019 में भाग बड़े ही सोभाग्य की वात है। यहाँ की कवड्डी टीम प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर कॉफी सफलता हासिल की और कई प्रतियोगिता में मिथिलांचल का गौरव बढ़ाया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ0 अशोक कुमार सिंह ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों का कवड्डी टीम का नेतृत्वय राष्ट्रीय सेवा योजना के गौरव की वात है। दरभंगा जिला कवड्डी संध के अध्यक्ष राजेष कुमार पप्पु, तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कवड्डी टीम को जीत की शुभकामनाएँ दी । कवड्डी कोच अमित कुमार चौधरी ने कवड्डी टीम का प्रदेष एवं राष्टीय स्तर की सफलता के लिए कुँवर सिंह महाविद्यालय लहेरियासराय, दरभंगा के प्रधानाचार्य के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए बधाई दी।
46 वीं विहार जूनियर (बालक) कवड्डी प्रतियोगिता-2019
सत्यम कुमार कप्तान
सितारेहसन उपकप्तान
मोनु कुमार
अभिषेक कुमार
नितिश कुमार
गोलू दास
अरूण कुमार
धीरेन्द्र कुमार
शुभम कुमार
दिनकर कुमार
अमरेश कुमार
गतिक झा
अमित कुमार चौधरी -टीम प्रभारी
किशल कुमार - टीम मैनेचर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें