मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मधुबनी जिला कांग्रेस ने जिला कार्यालय में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती समारोह मनाई। समारोह में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबु डॉ राजेन्द्र प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ा श्रधांजलि अर्पित किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ शितलाम्बर झा ने कहा कि बाबु राजेन्द्र प्रसाद एक महान शिक्षाविद, कुशल प्रशासक थे. महात्मा गाँधी के विचारों से प्रेरित होकर राजेन्द्र बाबु ने आज़ादी की लड़ाई में अपनी सक्रीय भागीदारी निभाई। ब्रिटिश प्रशासन ने उन्हें 1931 के नमक सत्याग्रह और फिर 1942 के भारत छोडो आंदोलन में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था. समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजेन्द्र बाबु संविधान सभा के अध्यक्ष भी रहे और अपने जीवन के आखिरी समय में प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में रहे. उन्होंने कहा कि राजेन्द्र बाबु महान स्वतंत्रता सेनानी और देशरत्न थे. समारोह में ज्योतिरमण झा बाबा, ऋषिदेव सिंह, मनोज मिश्र, मुकेश कुमार झा, प्रभाकर सिंह, अशोक कुमार, अनिल चंद्र झा, योगेंद्र मिश्र, अजय कुमार सिंह, अलोक कुमार झा सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता शरीक हुए
मंगलवार, 3 दिसंबर 2019
मधुबनी : मधुबनी जिला कांग्रेस ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें