मधुबनी : जिला स्थापना दिवस का लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ने किया उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 दिसंबर 2019

मधुबनी : जिला स्थापना दिवस का लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ने किया उद्घाटन

---स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम
madhubani-staiblishment-day-inaugration
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : विनोद नारायण झा मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के द्वारा रविवार को स्थानीय नगर भवन, मधुबनी में जिला स्थापना दिवस समारोह-2019 का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर  दुर्गानंद झा, प्रभारी, जिला पदाधिकारी-सह-अपर समाहत्र्ता,  डाॅ0 सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, रामलखण राम रमण, विधान पार्षद, समीर महासेठ, विधायक, गुलजार देवी, विधायक शीला मंडल, अध्यक्ष, जिला परिषद अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, राजेश्वर प्रसाद, वरीय उप-समाहत्र्ता, समेत अन्य जिला पार्षद एवं अन्य प्रतिनिधिगण तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। प्रातःकाल में दुर्गानंद झा, प्रभारी, जिला पदाधिकारी-सह-अपर समाहत्र्ता, मधुबनी  के द्वारा स्थानीय वाट्सन उच्च विद्यालय से स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली जा रही प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तत्पश्चात सभी पदाधिकारियों के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर स्थित महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पुनः थाना मोड़ चौक स्थित विद्यापति की प्रतिमा पर तथा समाहरणालय के सामने स्थित डाॅ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री  के द्वारा नगर भवन, मधुबनी के परिसर स्थित कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका, परिवहन, आई0सी0डी0एस0, जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, विद्युत कार्यालय, सहकारिता, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, मिथिला चित्रकला संस्थान समेत अन्य विभागों के द्वारा लगाये गये स्टाॅल का निरीक्षण किया गया। 

madhubani-staiblishment-day-inaugration
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ने कहा कि मधुबनी जिले का आदिकाल से ही विराट और समृद्ध इतिहास रहा है। सदियों से मधुबनी ज्ञान और कला की भूमि रही है। 1972 में मधुबनी जिला अस्तित्व में आया है। मधुबनी के लोगो की बोली और अदब की चर्चा पुरे देश में होती है। यहाँ के   लोगों में हर क्षेत्र के किसी भी चुनौतियों का सामना करने का सामर्थ्य है। जिला निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।  इसके अतीत को हम देखे तो हम सदियों से शिक्षा, संस्कृति एवं कला के क्षेत्र में काफी सशक्त और सबल है। मधुबनी चित्रकला संस्थान जिला के लोगों के लिए कला के क्षेत्र में आनेवाली पीढ़ी के लिए काफी लाभप्रद होगा। मधुबनी के लोग आइएएस से लेकर कई उच्च पदों पर देश-विदेश में अपनी प्रतिभा से जिला का नाम रौशन कर रहे है। इंजिनियरिंग के क्षेत्र में भी देश-विदेश में मधुबनी के लोग कार्यरत है। हम सभी मिलकर जिला को एक नई उचाईयों पर ले जाने का कार्य करेंगे।  तत्पश्चात पोल स्टार, रिजनल सेकेड्री, तथा इंडियन पब्लिक स्कूल एवं अन्य स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा नृत्य-संगीत एवं नाटक तथा अन्य मनमोहक प्रस्तुति पेश की गयी। पुनः संध्याकाल में स्थानीय कलाकारों द्वारा लोकगीत एवं लोकनृत्य की प्रस्तुति दिये जाने की कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: