सरकारी स्कूलों के प्रति संवेदना की दृष्टि जगाना जरूरी: डाॅ. नंदिनी शर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

सरकारी स्कूलों के प्रति संवेदना की दृष्टि जगाना जरूरी: डाॅ. नंदिनी शर्मा

नगर निगम स्कूल में वाटर कूलर स्थापित
need-awareness-in-government-school
नई दिल्ली, 5 दिसम्बर (आर्यावर्त संवाददाता) दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की शिक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ नंदनी शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में गैरसरकारी संगठनों के सहयोग से गरीब बच्चों के लिए साधन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए तो एक अभिनव क्रांति घटित हो सकती है। सरकारी स्कूलों के प्रति संवेदना एवं सेवा का भाव जागृत करके हम इन स्कूलों को उन्नत बना सकते हैं। डाॅ. शर्मा लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा की ओर से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के प्राथमिक कन्या विद्यालय, मीठापुर विस्तार (बदरपुर) नई दिल्ली में दो आरओ व दो वाटर कूलर का उद्घाटन करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने शिक्षा के नाम पर राजनीति करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि शिक्षा राष्ट्र निर्माण का उपक्रम है। इसे राजनीति से मुक्त रखा जाना चाहिए, तभी उसके वांछित परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।  जनपदपाल लाॅयन एम. एल. अरोड़ा ने कहा कि लायनिज्म कोरा आमोद-प्रमोद का मंच नहीं है बल्कि यह जीवन को नजदीकी से देखने एवं सेवा एवं परोपकार के प्रकल्पों को आकार देने एवं संवेदना की दृष्टि जगाने का उपक्रम है। समारोह की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष लाॅयन नरेन्द्र बंसल ने करते हुए कहा कि गरीब बच्चों को शिक्षित करने एवं अन्य सेवा कार्यों के लिए हमारा क्लब राजधानी दिल्ली में सेवा एवं जनकल्याण के विविध उपक्रम संचालित करता है। इस विद्यालय के 2500 बच्चों को प्रदूषित जल पीने को विवश होना पड़ रहा था। क्लब इस समस्या की मुक्ति के लिए दो वाटर कूलर आरओ सहित लगाकर बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर लायंस क्लब डिस्ट्रिक के अनेक पदाधिकारी, क्लब के पूर्वाध्यक्ष श्री ओ.पी. बाहेती, श्री आनंद माहेश्वरी, श्री सी. पी. अग्रवाल, श्री महेश बंसल, उपाध्यक्ष श्री ललित गर्ग, सचिव श्री अदीप जैन, कोषाध्यक्ष श्री हरीष गर्ग, श्री भीमसेन गोयल, श्री मुनीष गुप्ता आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकारी स्कूलों में बदलते शैक्षणिक माहौल की सराहना की। श्री के. क.े शुक्ला, चेयरमैन (मध्य क्षेत्र), श्रीमती विरेन्द्री महेश अवाना निगम पार्षद-वार्ड नं. 99-एस भी उपस्थित थे।  इस विद्यालय के छात्राओं द्वारा श्री गोविंद प्रसाद अरजरियाजी-प्रधानाचार्य मीठापुर विस्तार-1 की उपस्थिति में रंगारंग भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। श्री अरजरियाजी ने लायंस क्लब अलकनंदा का वाटर कूलर स्थापित करने के लिए आभार व्यक्त किया। विद्यालय साजसज्जा, साफ सफाई अत्यंत सराहनीय थी। विद्यालय अनुशासन, विद्यालय स्टाफ के समस्त अध्यापको का तालमेल अत्यंत सराहनीय है। प्रधानाचार्य श्री गोविंद प्रसाद अरजरिया के नेतृत्व में विद्यालय की छात्राएं नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। मेधावी परीक्षा में स्कूल का जोनल लेवल पर दूसरा स्थान, खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान, एसएसए द्वारा आयोजित फैंसी ड्रेस व स्लोगन प्रतियोगिता में सर्वोदय कन्या स्कूल की 60 व मीठापुर विस्तार-1 की 20 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें मीठापुर विस्तार की छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: