फील्डिंग विभाग में अब भी सुधार की जरूरत : विराट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

फील्डिंग विभाग में अब भी सुधार की जरूरत : विराट

need-improvement-in-feilding-virat
विशाखापत्तनम, 19 दिसंबर, भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जीत के साथ सीरीज़ में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है, लेकिन कप्तान विराट कोहली का मानना है कि टीम को अब भी अपने क्षेत्ररक्षण विभाग में सुधार करने की काफी जरूरत है। भारत ने दूसरे वनडे में पांच विकेट पर 387 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बाद वेस्टइंडीज़ से मैच 107 रन से जीतकर सीरीज़ में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। मैच में लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने शतकीय पारियां खेलीं जबकि कुलदीप यादव ने हैट्रिक से सीरीज़ बराबर कराने में अहम भूमिका निभाई। विराट ने मैच के बाद कहा,“ हमारे आखिर तीन मैचों में हमने दो में पहले हाफ में बल्लेबाजी की, लेकिन दूसरे हाफ में बल्लेबाजी करने से भी हमें कोई समस्या नहीं है। हम शीर्ष टीमों में है और लक्ष्य का पीछा करने में भी हमें कोई परेशानी नहीं है। बतौर कप्तान मुझे इस बात से खुशी है कि हम टॉस हारने के बाद भी अच्छी बल्लेबाजी की जो दिखाता है कि हम टॉस पर निर्भर नहीं है।” कप्तान ने कहा,“ हमेशा 40-50 रन अतिरिक्त बनाना अच्छा होता है। रोहित और लोकेश ने कमाल की बल्लेबाजी की और ओपनिंग साझेदारी ने मैच को अलग मोड़ दे दिया। श्रेयस और रिषभ ने भी अच्छा खेल दिखाया। मैच में हमारे बल्लेबाज़ों ने 34 बाउंड्री लगायीं और हमारी कोशिश यही है कि हम बिना किसी डर के क्रिकेट खेलें जो अभी जरूरी है।” 

कोई टिप्पणी नहीं: