मुंबई 29 दिसंबर, भोजपुरी सिने इंडस्ट्री की यू-ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे फिल्म पांच मेहरिया में काम कर रोमांचित है। आम्रपाली दुबे इन दिनों अनिल काबरा द्वारा निर्मित फिल्म ‘पांच मेहरिया’ में काम कर रही है। आम्रपाली दुबे पर एक गाना फिल्माया गया है। आम्रपाली दुबे ने कहा कि ‘पांच मेहरिया’ एक अच्छी कहानी वाली फिल्म है। फिल्म का आइडिया बेहद अच्छा है। मुझे खुशी है कि मैं इस फिल्म का पार्ट हूं। मैं अनिल काबरा की फिल्म में काम करने को लेकर एक्साइटेड रहती हूं। लेकिन जब मुझे इस फिल्म के बारे में बताया गया। तो मुझे उसी वक्त अंदाजा हो गया था कि फिल्म अच्छी होगी। मेरी दुआ है कि फिल्म हिट हो और मेरा गाना भी लोगों को खूब पसंद आये। इसमें मैंने खुद को अलग तरीके से कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, रिक्की गुप्ता एवं संजय कोर्वे के स्टेप्स किये हैं। गौरतलब है कि अनिल काबरा निर्मित ‘पांच मेहरिया’ को धीरज ठाकुर निर्देशत कर रहे हैं। फ़िल्म की कहानी ए बी मोहन ने लिखी है।
रविवार, 29 दिसंबर 2019
पांच मेहरिया में काम कर रोमांचित है आम्रपाली दुबे
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें