पांच मेहरिया में काम कर रोमांचित है आम्रपाली दुबे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 दिसंबर 2019

पांच मेहरिया में काम कर रोमांचित है आम्रपाली दुबे

paanch-mehariya-amrpali-dubey
मुंबई 29 दिसंबर, भोजपुरी सिने इंडस्‍ट्री की यू-ट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे फिल्म पांच मेहरिया में काम कर रोमांचित है। आम्रपाली दुबे इन दिनों अनिल काबरा द्वारा निर्मित फिल्‍म ‘पांच मेहरिया’ में काम कर रही है। आम्रपाली दुबे पर एक गाना फिल्माया गया है। आम्रपाली दुबे ने कहा कि ‘पांच मेहरिया’ एक अच्‍छी कहानी वाली फिल्‍म है। फिल्म का आइडिया बेहद अच्‍छा है। मुझे खुशी है कि मैं इस फिल्‍म का पार्ट हूं। मैं अनिल काबरा की फिल्‍म में काम करने को लेकर एक्‍साइटेड रहती हूं। लेकिन जब मुझे इस फिल्‍म के बारे में बताया गया। तो मुझे उसी वक्‍त अंदाजा हो गया था कि फिल्‍म अच्‍छी होगी। मेरी दुआ है कि फिल्‍म हिट हो और मेरा गाना भी लोगों को खूब पसंद आये। इसमें मैंने खुद को अलग तरीके से कोरियो‍ग्राफर कानू मुखर्जी, रिक्की गुप्ता एवं संजय कोर्वे के स्‍टेप्‍स किये हैं। गौरतलब है कि अनिल काबरा निर्मित ‘पांच मेहरिया’ को धीरज ठाकुर निर्देशत कर रहे हैं। फ़िल्म की कहानी ए बी मोहन ने लिखी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: