नयी दिल्ली 29 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पिछले छह महीने संसद में विधायी कामकाज के लिहाज से बहुत अच्छे रहे और इस दौरान 60 वर्षों का रिकार्ड टूट गया जिसके लिए पीठासीन अधिकारी और सांसद दोनों बधाई के पात्र हैं। श्री मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में कहा कि लोकतंत्र के मंदिर संसद में पिछले छह महीने में बहुत अच्छा काम हुआ और जिन प्रतिनिधियों को लोगों ने चुनकर भेजा उन्होंने 60 वर्षों का रिकार्ड तोड़ कर समय का सदुपयोग करते हुए विधायी कामकाज किया। उन्होंने कहा , “ पिछले छः महीने में, संसद के दोनों सदन बहुत ही प्रोडक्टिव रहे हैं। लोकसभा ने तो 114 प्रतिशत काम किया, तो राज्य सभा ने 99 प्रतिशत काम किया। इससे पहले,बजट-सत्र में,करीब 135 फ़ीसदी काम हुआ था। देर रात तक संसद चली। सभी सांसद इसके लिये बधाई के पात्र हैं, अभिनन्दन के अधिकारी हैं। आपने जिन जन-प्रतिनिधियों को भेजा है, उन्होंने, साठ साल के सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। ” प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद में इतना काम होना, अपने आप में, भारत के लोकतंत्र की ताकत का और उसके प्रति आस्था का भी परिचायक है। उन्होंने कहा,“ मैं दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों, सभी राजनैतिक दलों, सभी सांसदों को, उनकी इस सक्रिय भूमिका के लिये बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूँ।”
रविवार, 29 दिसंबर 2019
संसद ने तोड़ा 60 वर्षों का रिकार्ड : मोदी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें