जमशेदपुर : खेतों में पानी पहुंचाना पहली प्राथमिकता : राम बाउरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 दिसंबर 2019

जमशेदपुर : खेतों में पानी पहुंचाना पहली प्राथमिकता : राम बाउरी

ram-bauri-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) जुगसलाई विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर मुची राम बाउरी पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं.  उन्होंने कहा कि किसानों की सबसे बड़ी समस्या खेत में सिंचाई की है, जिसे चुनाव जीतने के बाद दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. जुगसलाई विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ने वाले मुची राम बाउरी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद किसानों की समस्या दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. चुनाव में प्रत्याशी नहीं, बल्कि पार्टी का कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है. खेत  में सिंचाई पहुंचाना पहली प्राथमिकता जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के जुगसलाईविधानसभा सीट से ग्रामीण परिवेश में रहने वाले भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुची राम बाउरी भाजपा की टिकट से पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं.  उन्होंने कहा कि वे किसान परिवार से हैं और आज किसानों की सबसे बड़ी समस्या खेत में सिंचाई की है, जिसे चुनाव जीतने के बाद दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. 

भाजपा में कार्यकर्ताओं की है फौज 
बाउरी ने कहा कि उन्होंने संगठन से जुड़कर कई कार्य किए हैं. जिसके कारण चुनाव में उनके लिए कोई चुनौती नहीं है. भाजपा में कार्यकर्ताओं की फौज है जो हर मुश्किल को आसान कर देते हैं और उन्हीं की बदौलत हर नेता चुनाव जीतते हैं. मुची राम ने अपने विधानसभा की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए कहा कि पंचायत और निकाय दोनों तरह का परिवेश विधानसभा में है और वह संगठन से जुड़कर दोनों परिवेश में काम कर चुके हैं. इसलिए उन्हें जनता के साथ समन्वय स्थापित करने में कोई असुविधा नहीं होगी.

कोई टिप्पणी नहीं: