जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की हुई निलामी में सनराजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हुए जमशेदपुर के खिलाड़ी को झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सरयू राय ने बधाई दी है. सरयू राय ने विराट सिंह के घर पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. लौहनगरी के सोनारी में रहने वाले विराट सिंह का नाम आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में चयनित होने पर झारखण्ड के पूर्व मंत्री सरयू राय ने उनके घर जाकर उन्हें बधाई दी है. विराट के आवास पर विराट सिंह को मिठाई खिलाकर सरयू राय ने कहा कि राज्य या शहर का नौजवान जब उपलब्धि हासिल करता है तो खुशी होती है. सरयू राय ने कहा कि विराट की सकारात्मक सोच उसे मंजिल तक पहुंचाएगी. वहीं विराट सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि शहर के और भी खिलाड़ी आगे बढ़े. बता दें कि आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की हुई निलामी में सनराजर्स हैदराबाद ने जमशेदपुर के युवा खिलाड़ी विराट सिंह पर बड़ा दांव खेलते हुए एक करोड़ 90 लाख में खरीदते हुए अपनी टीम में शामिल किया है.
शनिवार, 21 दिसंबर 2019
जमशेदपुर : विराट सिंह के घर पहुंच सरयू राय ने उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें