जमशेदपुर पूर्वी में सरयू ने रघुवर पर बनाई बढ़त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 दिसंबर 2019

जमशेदपुर पूर्वी में सरयू ने रघुवर पर बनाई बढ़त

saryu-rai-take-lead-in-jamshedpur
रांची 23 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बागी हुए निर्दलीय उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री सरयू राय ने झारखंड में 81 सीटों के लिए जारी मतगणना में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास पर 771 मतों की बढ़त बना ली है। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, जारी मतगणना में अभी तक पीछे चल रहे निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय अब भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास से 771 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। अभी तक की मतगणना में श्री राय को जहां 14479 मत मिले वहीं श्री दास ने 13708 वोट प्राप्त किए हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में श्री दास ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आनंद बिहारी दुबे को 70157 मतों के अंतर से पराजित कर दिया था। इस चुनाव में श्री दास को जहां 103427 मत हासिल हुए थे वहीं कांग्रेस के श्री दुबे को 33270 वोट मिले थे।

कोई टिप्पणी नहीं: