धनबाद (आर्यावर्त संवाददाता) महिलाओं और पुरुषों के लिए बनेंगे अलग - अलग इंट्री गेट प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आगामी 12 दिसंबर को धनबाद में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी संदर्भ में आज स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के डीआईजी श्री एस.के. शर्मा ने माननीय प्रधानमंत्री की सुरक्षा तथा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। श्री शर्मा ने सभा स्थल, पार्किंग, मंच का निर्माण सहित विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने सभा स्थल पर पहुंचने के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग एंट्री गेट बनाने, महिलाओं के लिए विशेष रूप से वॉशरूम एवं सभा में आने वाले लोगों के लिए पेयजल तथा चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया। एसपीजी के डीआइजी ने माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को कवर करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया के बैठक स्थल की समीक्षा की। बैठक के पश्चात उन्होंने मंच निर्माण तथा सभा स्थल का भी निरीक्षण किया। बैठक में एसपीजी के डीआईजी श्री एसके शर्मा, एसपीजी के मनिष शर्मा, एसपीजी के चंदन कुमार, उपायुक्त श्री अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त श्री बाल किशुन मुंडा, सिटी एसपी श्री आर रामकुमार, ग्रामीण एसपी, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था श्री अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राज महेश्वरम, निदेशक डीआरडीए संजय कुमार भगत, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था श्री मुकेश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के श्री गणेश मिश्रा, श्री नरेन्द्र त्रिवेदी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
सोमवार, 9 दिसंबर 2019
धनबाद: प्रधानमंत्री के धनबाद आगमन को लेकर एसपीजी ने की सुरक्षा की समीक्षा
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें