रांची 20 दिसंबर, झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण में संथालपरगना की 16 विधानसभा सीट राजमहल, बोरियो (सुरक्षित), बरहेट (सु), लिट्टीपाड़ा (सु), पाकुड़, महेशपुर (सु), शिकारीपाड़ा (सु), नाला, जामताड़ा, दुमका (सु), जामा (सु), जरमुंडी (सु), सारथ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा में आज कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से जारी मतदान के दौरान दोपहर एक बजे तक 49.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि इन 16 सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। दोपहर एक बजे तक इन विधानसभा क्षेत्रों में 49.01 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इस दौरान राजमहल में 47.68 प्रतिशत, बोरियो (सु) में 48.23 प्रतिशत, बरहेट (सु) में 49.72 प्रतिशत, लिट्टीपाड़ा (सु) में 52.97 प्रतिशत, पाकुड़ में 58.38 प्रतिशत, महेशपुर में 59.38 प्रतिशत, शिकारीपाड़ा (सु) में 53.18 प्रतिशत, नाला में 53.54 प्रतिशत, जामताड़ा में 51.86 प्रतिशत, दुमका (सु) 42.09 प्रतिशत, जामा में 46.98 प्रतिशत, जरमुंडी में 45.47 प्रतिशत, सारथ में 51.36 प्रतिशत, पोड़ैयाहाट में 36.01 प्रतिशत, गोड्डा में 42.06 प्रतिशत और महगामा में 44.06 प्रतिशत मतदान हुआ है।
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019
अंतिम चरण की 16 सीटों के लिए जारी मतदान में पड़े 49.01 प्रतिशत पड़े वोट
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें