पू्र्णिया ; तुलसी के दर्शन मात्र पाप और रोग होता है नाश : आतिश सनातनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

पू्र्णिया ; तुलसी के दर्शन मात्र पाप और रोग होता है नाश : आतिश सनातनी

tulsi-darshan
पू्र्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : तुलसी एक बहुगुणी पौधा है तुलसी के दर्शन व स्पर्श करने से मात्र से शरीर के सभी रोग व्याधि और पाप नाश हो जाते हैं। उक्त बातें श्रीराम सेवा संघ के संचालक आतिश सनातनी ने तुलसी दिवस के अवसर पर कही। आतिश ने कहा कि तुलसी संपूर्ण धरा के लिए वरदान है। यह अत्यंत उपयोगी औषधि है और तुलसी मानव जीवन के लिए अमृत समान है। तुलसी केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से ही नहीं बल्कि धार्मिक, अाध्यात्मिक, पर्यावरण एवं वैज्ञानिक कारणों से भी लाभाकारी है। आतिश ने बताया कि वर्तमान समय में लोग उम्र ढ़लने से पहले ही विभिन्न रोगों से ग्रसित हो जाते हैं। यदि तुलसी का प्रयोग नित्य दिन करें तो रोग व्याधि से बच सकते हैं। तुलसी के प्रयोग से कठिन से कठिन बीमारियों का नाश हो जाता है। आतिश ने कहा कि जिनके घर आंगन में तुलसी का पौधा होता है उनके परिवार के लोग रोग व्याधि से मुक्त होते हैं और बच्चे संस्कारी होते हैं। भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में तुलसी की पूजा की जाती है। तुलसी की पूजा को शुभ माना जाता है। ग्रीस में इस्टर्न चर्च नामक संप्रदाय में तुलसी की पूजा होती है और सेंट बेजिल जयंती के दिन नूतन वर्ष मनाया जाता है जिसमें देवता को तुलसी चढ़ाया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: