पू्र्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : तुलसी एक बहुगुणी पौधा है तुलसी के दर्शन व स्पर्श करने से मात्र से शरीर के सभी रोग व्याधि और पाप नाश हो जाते हैं। उक्त बातें श्रीराम सेवा संघ के संचालक आतिश सनातनी ने तुलसी दिवस के अवसर पर कही। आतिश ने कहा कि तुलसी संपूर्ण धरा के लिए वरदान है। यह अत्यंत उपयोगी औषधि है और तुलसी मानव जीवन के लिए अमृत समान है। तुलसी केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से ही नहीं बल्कि धार्मिक, अाध्यात्मिक, पर्यावरण एवं वैज्ञानिक कारणों से भी लाभाकारी है। आतिश ने बताया कि वर्तमान समय में लोग उम्र ढ़लने से पहले ही विभिन्न रोगों से ग्रसित हो जाते हैं। यदि तुलसी का प्रयोग नित्य दिन करें तो रोग व्याधि से बच सकते हैं। तुलसी के प्रयोग से कठिन से कठिन बीमारियों का नाश हो जाता है। आतिश ने कहा कि जिनके घर आंगन में तुलसी का पौधा होता है उनके परिवार के लोग रोग व्याधि से मुक्त होते हैं और बच्चे संस्कारी होते हैं। भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में तुलसी की पूजा की जाती है। तुलसी की पूजा को शुभ माना जाता है। ग्रीस में इस्टर्न चर्च नामक संप्रदाय में तुलसी की पूजा होती है और सेंट बेजिल जयंती के दिन नूतन वर्ष मनाया जाता है जिसमें देवता को तुलसी चढ़ाया जाता है।
शनिवार, 28 दिसंबर 2019
Home
धर्म-कर्म
पूर्णियाँ
बिहार
पू्र्णिया ; तुलसी के दर्शन मात्र पाप और रोग होता है नाश : आतिश सनातनी
पू्र्णिया ; तुलसी के दर्शन मात्र पाप और रोग होता है नाश : आतिश सनातनी
Tags
# धर्म-कर्म
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें