हज यात्रा के लिए आठ हजार से अधिक आवेदन मिले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 जनवरी 2020

हज यात्रा के लिए आठ हजार से अधिक आवेदन मिले

8thousand-application-for-haz-piligrim
जयपुर, 11 जनवरी, राजस्थान में इस साल हज यात्रा के लिए आठ हजार से अधिक आवेदन मिले हैं और यात्रा के लिए ऑनलाइन कुर्रा (लॉटरी) निकालने का काम शनिवार को यहां हुआ। सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी । सरकारी प्रवक्ता के अनुसार अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाले मोहम्मद ने शासन सचिवालय में आनलाइन लॉटरी निकालने की शुरुआत की। इस अवसर उन्होंने बताया कि हज यात्रा 2020 के लिए कुल 8241 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें सामान्य वर्ग के 7631 और आरक्षित वर्ग के 580 आवेदक हैं । उन्होंने बताया कि शनिवार को कुल 4749 हाजियों का कुर्रा निकाला गया है। मंत्री ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इस वर्ष अधिकतम आवेदकों को हज यात्रा पर राजस्थान से भेजा जाए। उन्होंने बताया कि हज यात्रा 2020 के लिए एक टीम का गठन भी किया जाएगा ताकि हज यात्रियों को हर तरह की सुविधा मिल सके और उनका सफर खुशनुमा हो ।

कोई टिप्पणी नहीं: