बिहार : नौ दिवसीय प्रार्थना एवं मिस्सा करके आर्च बिशप विलियम डिसूजा ने किया शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 जनवरी 2020

बिहार : नौ दिवसीय प्रार्थना एवं मिस्सा करके आर्च बिशप विलियम डिसूजा ने किया शुरू

24 जनवरी को पटना महाधर्मप्रांत के आर्च बिशप विलियम डिसूजा ने नौ दिवसीय प्रार्थना एवं मिस्सा करके मोकामा पल्ली से किया शुरू
9days-missa-pray-bihar
मोकामा, पटना महाधर्मप्रांत के आर्च बिशप हैं विलियम डिसूजा.उन्होंने आज 24 जनवरी को नौ दिवसीय प्रार्थना एवं मिस्सा की शुरूआत की.मोकामा पल्ली में माता कलीसिया का झंडोत्तोलन किया.आर्च बिशप विलियम डिसूजा ने शांति के प्रतीक कबूतर को गगन में भेजा.बैलून को माला बनाया और आर्च बिशप ने आकाश में उड़ाया. इसके बाद प्रार्थना का विषय मरियम-ईश्वर और कलीसिया की मां हैं. आर्च बिशप विलियम डिसूजा ने मिस्सा किए.

25.01.2020 को बसौनी में होगा. इस दिन का विषय है मरियम- परिवारों का आदर्श और संरक्षिका.पटना महाधर्मप्रांत के वीकर जेनरल फादर प्रेम प्रकाश.
26.01.2020 को कुर्जी में होगा.विषय है मरियम- शहीदों की रानी.फादर अलेक्स कुरिसुमुट्टिल ,मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के विकर जेनरल.
27.01.2020 को बख्तियारपुर+हरनौत को होगा.मरियम-दुखियें की सहायिका है विषय.मिस्सा करेंगे फादर जोसेफ राज,  पटना धर्मप्रांत शिक्षा विभाग के डायरेक्टर.
28.01.2020 को गया+जमालपुर में होगा.मरियम-रोगियों की आशा विषय है.मिस्सा फादर जेम्स जौर्ज,प्रिंसिपल, ब्रेन मेमोरियल,गया.
29.01.2020 को सिकन्दरा में होगा.विषय है मरियम-पापियों की शरण.मिस्सा फादर हेनरी फेरन्नाडो,बेतिया.
30.01.2020 को बरबीघा में होगा.विषय है प्रेरितों की रानी.फादर पीटर इग्नासियुस ,बरबीघा के पल्ली पुरोहित मिस्सा करेंगे.
31.01.2020 को बाढ़ में होगा.मरियम-शांति की रानी विषय है.फादर आंदूज थपी,बाढ़ के पल्ली पुरोहित.
01.02.2020 को मोकामा में होगा.विषय है मरियम-ईश्वरीय कृपा की माता.रायगंज धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष फुलजेंस अलोसियुस तिग्गा मिस्सा 

कोई टिप्पणी नहीं: