नयी दिल्ली, 17 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची आज शाम यहां जारी की और दावा किया कि उसके प्रत्याशी विजेताओं की टीम है जो दिल्ली की अगली सरकार बनाएगी। भाजपा ने पहली सूची नयी दिल्ली सीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभी पत्ते नहीं खोले हैं जबकि पटपड़गंज सीट से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विरुद्ध रवि नेगी को उतारा है। पिछले चुनावों में आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीते और केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से मौका दिया गया है। पिछली बार वह करावलनगर से जीते थे। भाजपा के उपाध्यक्ष श्याम जाजू, केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में यह सूची जारी की। इस सूची में चार महिलाओं को टिकट दिया गया है। श्री तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि वह पूर्ण विश्वास के साथ कहते हैं कि ये विजेताओं की टीम है और विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है। हम सकारात्मक एजेंडा के साथ आगे बढ़ेंगे और केन्द्र सरकार के अच्छे कार्यों को हर घर में पहुंचाएंगे। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में इस बार भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बाकी 13 उम्मीदवारों की भी जल्द घोषणा की जाएगी इस सूची में रोहिणी से प्रत्याशी विजेन्द्र गुप्ता, विश्वासनगर से उम्मीदवार ओ पी शर्मा भाजपा के निवर्तमान विधायक हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सरदार आर पी सिंह को राजेन्द्र नगर से उतारा गया है। तुगलकाबाद से दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के भतीजे विक्रम बिधूड़ी काे उतारा गया है। भाजपा ने तीन पूर्व महापौर को भी उम्मीदवार बनाया है जिनमें दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के भाई मास्टर आज़ाद सिंह को मुंडका से, श्री योगेन्द्र चंदोलिया को करोल बाग (सु) से और श्री खुशीराम को डॉ. अंबेडकरनगर शामिल हैं। पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह बिट्टू को तिमारपुर से उम्मीदवार बनाया है। पार्षदों में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश को सदर बाजार से उम्मीदवार बनाया गया है। आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले विधायक अनिल बाजपेयी को भाजपा ने गांधीनगर से टिकट दिया है। टिकट पाने वाली महिलाओं में श्रीमती रेखा गुप्ता को शालीमार बाग, श्रीमती लता सोढ़ीं को बल्ली मारान, श्रीमती शिखा राय को ग्रेटर कैलाश तथा श्रीमती किरण बैद को त्रिलोकपुरी (सु) से उतारा गया है। सत्तर सदस्यीय विधानसभा का चुनाव आठ फरवरी को होना है जिसका परिणाम 11 फरवरी को आएगा।
शनिवार, 18 जनवरी 2020
भाजपा की पहली सूची, केजरीवाल के खिलाफ पत्ते नहीं खोले
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें