पटना,22 जनवरी। बिहार में राज्यभर की दवा दुकानें आज बुधवार 22 जनवरी से तीन दिनों के लिए बंद रहेंगी। बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (बीसीडीए) ने अपनी मांगों को लेकर राज्यव्यापी बंद की घोषणा की है।बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने 22 से 24 जनवरी तक राज्यव्यापी बंद का आवाहन किया है।जिसे सभी ने समर्थन करते हुए फैसला लिया है।वही बंद के आवाहन में सरकारी और निजी अस्पतालों की दुकानें को नहीं शामिल किया गया है। इस वजह से इनमे दवाओं की बिक्री इमरजेंसी में जारी रहेंगी। इसमें फार्मासिस्टों की समस्या के समाधान होने तक पूर्व की व्यवस्था लागू रहने देने, दवा दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई पर रोक, दवा दुकानों के निरीक्षण में एकरूपता और पारदर्शिता रहने, विभागीय निरीक्षण के दौरान उत्पीड़न पर रोक आदि शामिल हैं।गौरतलब है की, बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर बंदका आवाहन किया है. जिसमे दवा कारोबारियों ने कई मानगो को शामिल किया है।– फार्मासिस्टों की समस्या के समाधान होने तक पहले की व्यवस्था लागू रहने देने, – दवा दुकारनदारों के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई पर रोक,– दवा दुकानों के निरीक्षण में एकरुपता और पारदर्शिता रहने देने,– विभागीय निरीक्षण के दौरान उत्पीड़न पर रोक समेत कई मांगें शामिल हैं। संघ के अध्यक्ष परसन कुमार सिन्हा ने सोमवार को कहा कि इस बंद से अस्पतालों की दवा दुकानें व इमरजेंसी दवाओं की आपूर्ति को मुक्त रखा गया है। पहले सभी प्रकार की दुकानों को बंद करने की घोषणा संघ द्वारा की गई थी।यह बंद शुक्रवार 24 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा उनकी मांग नहीं मानी गई तो भविष्य में दवा दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं।
बुधवार, 22 जनवरी 2020
बिहार : राज्यभर की दवा दुकानें आज बुधवार 22 जनवरी से तीन दिनों के लिए बंद रहेंगी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें