बिहार : राज्यभर की दवा दुकानें आज बुधवार 22 जनवरी से तीन दिनों के लिए बंद रहेंगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जनवरी 2020

बिहार : राज्यभर की दवा दुकानें आज बुधवार 22 जनवरी से तीन दिनों के लिए बंद रहेंगी

chemist-strike-bihar
पटना,22 जनवरी। बिहार में राज्यभर की दवा दुकानें आज बुधवार 22 जनवरी से तीन दिनों के लिए बंद रहेंगी। बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (बीसीडीए) ने अपनी मांगों को लेकर राज्यव्यापी बंद की घोषणा की है।बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने 22 से 24 जनवरी तक राज्यव्यापी बंद का आवाहन किया है।जिसे सभी ने समर्थन करते हुए फैसला लिया है।वही बंद के आवाहन में सरकारी और निजी अस्पतालों की दुकानें को नहीं शामिल किया गया है। इस वजह से इनमे दवाओं की बिक्री इमरजेंसी में जारी रहेंगी। इसमें फार्मासिस्टों की समस्या के समाधान होने तक पूर्व की व्यवस्था लागू रहने देने, दवा दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई पर रोक, दवा दुकानों के निरीक्षण में एकरूपता और पारदर्शिता रहने, विभागीय निरीक्षण के दौरान उत्पीड़न पर रोक आदि शामिल हैं।गौरतलब है की, बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर बंदका आवाहन किया है. जिसमे दवा कारोबारियों ने कई मानगो को शामिल किया है।– फार्मासिस्टों की समस्या के समाधान होने तक पहले की व्यवस्था लागू रहने देने, – दवा दुकारनदारों के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई पर रोक,– दवा दुकानों के निरीक्षण में एकरुपता और पारदर्शिता रहने देने,– विभागीय निरीक्षण के दौरान उत्पीड़न पर रोक समेत कई मांगें शामिल हैं। संघ के अध्यक्ष परसन कुमार सिन्हा ने सोमवार को कहा कि इस बंद से अस्पतालों की दवा दुकानें व इमरजेंसी दवाओं की आपूर्ति को मुक्त रखा गया है। पहले सभी प्रकार की दुकानों को बंद करने की घोषणा संघ द्वारा की गई थी।यह बंद शुक्रवार 24 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा उनकी मांग नहीं मानी गई तो भविष्य में दवा दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: