सरकारी कर्मी सर्वे व किसी तरह की जानकारी लेने आते हैं तो उनको अतिथि की तरह स्वागत करें और सलाह दीजिए कि मुहल्ला के लोग जानकारी नहीं देंगे
पटना,21 जनवरी। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का विश्वासपात्र हैं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ.रामचन्द्र पूर्वे। वे पिछले 35 सालों से सक्रिय राजनीति में हैं और मृदुभाषी भी है।आज पूर्व मंत्री पूर्वे दीघा में आए थे।दीघा न्यू कॉलोनी के पास लगातार पांचवे दिन भी जारी धरना में शामिल हुए। अपने वक्तव्य में पूर्व मंत्री डॉ.रामचन्द्र पूर्वे ने कहा कि गांव में अल्पसंख्यक फरजान रहते हैं।गांव के लोग फरजान से कहते कि भाईजान कब पाकिस्तान जाएंगे? इतना सुनकर रो-रो कहने लगता कि आपलोगों को छोड़कर कहां जाएंगे? जन्म-कर्म-धर्म सब भारत में ही हुआ है। वह सच बोल रहा है भारत रूपी बागवान में हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई रूपी पुष्प चमन में खुशबू बिखेड़ते हैं। विश्व में प्रसिद्ध है हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई सब आपस में भाई-भाई। भारतीय संविधान 1950 को लागू हुआ था जिसकी बदौलत भारत एक प्रभुता संपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य बन सका। हमारे संविधान ने हमें वो मौलिक अधिकार दिए जो हर व्यक्ति को समानता के साथ आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं। देश के इस इस महान संविधान को तैयार करने में डॉ. अंबेडकर की अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि बीजेपी,आरएसएस और मनुवादियों ने संविधान में निहित ‘हम भारत के लोग’ को अलग-अलग करने में उतारू हैं।संविधान सम्मत कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि RJD नेता तेजस्वी यादव पटना के सब्जीबाग में चल रहे धरना कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां पर एनआरसी, सीएए के खिलाफ सरकार पर जोरदार हमला बोला।इस कानून को जन विरोधी बताते हुए कहा ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तेजस्वी ने कहा था कि मां और मुल्क नहीं बदले जाते,जो बीजेपी के शासनकाल में हो रहा है। यह संघ का देश नहीं है जो बात बात पर कहते हैं पकिस्तान चले जाओं। यहां पर डर का माहौल बनाकर रख दिया गया है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरकारी कर्मी सर्वे व किसी तरह की जानकारी लेने आते हैं तो उनको अतिथि की तरह स्वागत करें और सलाह दीजिए कि मुहल्ला के लोग जानकारी नहीं देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें