बिहार : पवित्र मिस्सा चढ़ाकर 21 साल का पुरोहिताभिषेक का जश्न मनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

बिहार : पवित्र मिस्सा चढ़ाकर 21 साल का पुरोहिताभिषेक का जश्न मनाया

chrishtian-prist-bihar
मरफा, 09 जनवरी. केरल के निवासी हैं फादर साजी अगस्टीन.आज उनके लिए विशेष दिन हैं.आखिर हो क्यों नहीं?आज के दिन उन्होंने मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के पुरोहित के रूप में 21 साल पूरा कर लिए हैं. 9 जनवरी, 1999 को विधिवत पुरोहित बने थे.आज ईश्वर को धन्यवादी पवित्र मिस्सा चढ़ाकर 21 साल का पुरोहिताभिषेक का जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने कई मुकाम को सफलतापूर्वक अंजाम देने में सफल रहे.इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि मलयालम भाषी ने हिन्दी में ग्रेजुएशन कम्पिलिट किए.यहीं पर रूके नहीं उन्होंने मास्टर इन मास कम्युनिकेशन कर डाले.फिलवक्त तिरहुत डिनरी के डिन हैं.इनके जिम्मे मरफा पल्ली है जिसका फादर साजी अगस्टीन पल्ली पुरोहित हैं. फादर साजी अगस्टीन पूर्व में मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत  के सेवा सदन के निदेशक रहे.फादर कहते हैं कि इलाहाबाद प्रयाग संगीत समिति द्वारा संचालित पाठ्यक्रम में डिग्री हासिल किए हैं.आगे कहते हैं कि 10 तरह के उपकरणों को आसानी से बजा सकते हैं. यह गिटार , कीबोर्ड, सितार, वायलिन, बांसुरी आदि है. मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के समर स्कूल ऑफ म्युजिक एण्ड डांस के निदेशक रहे.मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के मीडिया एण्ड कम्युनिकेशन सेंटर के निदेशक रहे. बताते चले कि फादर साजी ने इलाहाबाद विश्वविघालय से बीए हिंदी में किए.इलाहाबाद में स्थित संत जोसेफ सेमिनरी से फिलोस्फी और पपेल सेमिनरी, पुर्णे से थियोलॉजी किए.हाजीपुर व खोरिया पल्ली के पल्ली पुरोहित रहे. एक सवाल के जवाब में फादर साजी ने कहा कि मैं प्रोफेंनल नहीं हूं मगर फेमस जरूर हूं.मुझे इलाहाबाद, पूर्णे, मुजफ्फरपुर और बेतिया के संगीतकार जानते और पहचानते हैं.फादर ऑजी,स्व.फादर दीपक,सिस्टर सवीना,सिस्टर गीता,सिस्टर शिखा आदि गुरू की तरह से व्यवहार व स्नेह देते हैं.जहां कहीं भी पदस्थापित हुआ हूं वहां के गीत मंडली का गायन स्तर उठा है.

कोई टिप्पणी नहीं: