सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जनवरी

बाल संरक्षण सप्ताह अंतर्गत बाल चैपाल का आयोजन
      
sehore news
बाल संरक्षण सप्ताह अंतर्गत बच्चों को बाल अधिकारो के संदर्भ में किषोर न्याय ;बालको की देखरेख और संरक्षणद्ध अधिनियम 2015 एवं लैंगिक अपराधौ से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की जानकारी प्रदान करने तथा उनको मौलिक अधिकारोए हिंसाए शोषणए दुव्र्यवहार और उपेक्षा के षिकार एवं निराश्रितए बेसहाराए गुमषुदा बालको को देखरेख एवं संरक्षण प्रदान करने हेतु सीहोर जिले में कलेक्टर महोदय के निर्देषानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रचना बुधोलिया के मार्गदर्षन में बाल संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।  इसी क्रम में आज दिनांक 09 जनवरी को जिले के समस्त आंगनवाडी केन्द्रए एवं वार्डोे में बाल चैपाल का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चो को बाल अधिकारो तथा पाॅक्सो एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ आवष्यक मोबाईल नंबर 100ए 1098 आदि भी बताये गये। साथ ही जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं भी करवाई गई।  

 31वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से

प्रदेश में इस वर्ष 31वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिये संबंधित विभागों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। भारत में हर साल सड़क दुर्घटना के कारण लगभग डेढ़ लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा देते हैं या गंभीर चोटों का शिकार होते हैं। साथ ही, प्रभावित परिवार को भारी आर्थिक कठिनाई और भावनात्मक अघात का कारण बनते हैं। इसलिये इस बार लोगों को जागरूक करने के लिये सड़क सुरक्षा सप्ताह को जन-आन्दोलन बनाने अभियान के रूप में मनाया जाएगा।

व्यापारियों से खाद्य लाइसेंस अद्यतन रखने की अपील

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अपील की है कि सभी खाद्य कारोबारी अपनी दुकान का खाद्य लाइसेंस पंजीयन देख कर ये सुनिश्चित कर ले कि उनकी दुकान का खाद्य लाइसेंस पंजीयन वैध है। अधिकांश दुकानदारों ने अपने खाद्य लाइसेंस जनवरी 2015 में बनाये है, ये सभी लाइसेंस पांच साल हो जाने से खत्म होने वाले है, इसलिए जल्द से जल्द अपने खाद्य लाइसेंस का नवीनीकरण करवाकर असुविधा से बचे।  खाद्य लाइसेंस की वैधता 15 फरवरी  है तो 30 दिन पूर्व यानि 16 जनवरी  तक अनिवार्य रूप से नवीनीकरण करना होगा अन्यथा 100 रुपये प्रति दिन के हिसाब से विलंब शुल्क देना होगा। इसलिए खाद्य लायसेंसधारी अपने लाइसेंस का जल्द से जल्द नवीनीकरण करवाना सुनिश्चित कर ले। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा ऐसे खाद्य कारोबारी की दुकान का निरीक्षण करने पर खाद्य लाइसेंस प्रस्तुत नहीं करने पर बिना खाद्य लाइसेंस व्यापार के लिए प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा। ऐसी स्थति में सक्षम न्यायालय द्वारा खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम के अंतर्गत कम से कम 6 माह की सजा एवम 5 लाख तक जुर्माना किये जाने का प्रावधान है।

लोक सेवा केन्द्रों के लिये 12 दिवस अवकाश घोषित

समस्त लोक सेवा केन्द्रों के लिये पूरे वर्ष 2020 में 12 दिवस के त्यौहार एवं पर्वो पर अवकाश घोषित कर दिये है। 21 फरवरी को महाशिवरात्रि, 10 मार्च को होली, 25 मार्च को गुडी पड़वा, 6 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 25 मईको ईद-उल-फितर, 3 अगस्त को रक्षा बंधन, 12 अगस्त को जन्माष्टमी, 24 अक्टूबर को महाष्टमी, 14 नवम्बर को दीपावली, 30 नवम्बर को गुरूनानक जयंती और 25 दिसम्बर  को क्रिसमस  पर अवकाश घोषित किया है।

महिला अभिरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों से पुरस्कार के लिये 31 तक आवेदन आमंत्रित

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कैलेण्डर वर्ष 2018 में महिला अभिरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार दिये जाएंगे। विभाग द्वारा संबंधित व्यक्ति/संस्था से 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। पुरस्कार संबंधी विस्तृत जानकारी वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर देखी जा सकती है। महिला (वीरता के लिये) रानी अवंती बाई वीरता पुरस्कार, महिला (समाज सेवा) के लिये राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार, समाज सेवा (संस्था/व्यक्ति) के लिये विष्णु कुमार समाज सेवा पुरस्कार, नारी सम्मान की रक्षा के लिये (पुरूष/महिला) मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार, साहसिक कार्य के लिये (पुरूष/महिला) अरूणा शानबाग साहस पुरस्कार तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु साहसिक कार्य के लिये (पुरूष/महिला) राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार दिया जायेगा। राज्य स्तर पर उपरोक्त प्रत्येक पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र सहित एक लाख रूपये प्रदान किये जायेंगे। मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार के अलावा जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र सहित 50 हजार रूपये पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। प्रविष्टि भेजने के लिये आवेदक व्यक्ति/संस्था अपने जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला-बाल विकास से सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदक अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में जिले के कलेक्टर अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी को नियत दिनांक तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

परीक्षा केन्द्रों पर चिकित्सक मौजूद रहेंगे

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन 12 जनवरी को किया गया है। दो सत्रों में आयोजित होने वाली उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों पर मेडीकल किट सहित डाक्टरों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुपालन में परीक्षा केन्द्रों 12 जनवरी की प्रातः आठ बजे से परीक्षा समाप्ति तक मेडीकल किट सहित डॉक्टर व एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के संबंध में बैठक संपन्न, आयोजन को लेकर कलेक्टर ने दिये निर्देश

स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन एवं युवा दिवस 12 जनवरी के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण जिले में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम 12 जनवरी को टाउन हाल परिसर में प्रातः 8:30 बजे से आयोजित किया जाएगा।  सामूहिक सूर्य नमस्कार जिले के सभी शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में आयोजित किया जाएगा तथा स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक तथा सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे। सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रेडियो के माध्यम से होगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजन के दौरान प्रात:8:30 बजे प्रतिभागियों का मैदान में एकत्रीकरण एवं सूर्य नमस्कार हेतु पंक्तिबद्ध, प्रात:8:50 बजे जनप्रतिनिधि का मंच पर आगमन, 8:55 बजे स्वागत, प्रात:9 बजे से कार्यक्रम समापन तक राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम, स्वामी विवेकानंद की रिकार्डेड वाणी, सामूहिक गायन, मप्र गान, सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम 10:30 बजे से 10:45 बजे तक आभार प्रदर्शन किया जाएगा।   

बाल संरक्षण सप्ताह अंतर्गत बाल चैपाल का आयोजन

sehore news
बाल संरक्षण सप्ताह अंतर्गत बच्चों को बाल अधिकारो के संदर्भ में किशोर न्याय (बालको की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं लैंगिक अपराधौ से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की जानकारी प्रदान करने तथा उनको मौलिक अधिकारों, हिंसा, शोषण, दुव्र्यवहार और उपेक्षा के षिकार एवं निराश्रित, बेसहारा, गुमशुदा बालकों को देखरेख एवं संरक्षण प्रदान करने के लिए कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रचना बुधोलिया के मार्गदर्षन में बाल संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिले के समस्त आंगनवाडी केन्द्र, एवं वार्डो में बाल चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को बाल अधिकारों तथा पाक्सो एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ आवश्यक मोबाईल नंबर 100, 1098 आदि भी बताये गये। साथ ही जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं भी करवाई गई।

समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत बीएसी एवं जनशिक्षक के पदों की प्रतिनियुक्ति हेतु काउन्सलिंग आज

समग्र शिक्षा अभियान मिशन अन्तर्गत प्रत्येक विकासखंड स्त्रोत केंद्र कार्यालय में विकासखंड अकादमिक समन्वयक बीएसी एवं जनशिक्षक के स्वीकृत एवं वर्तमान में रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति के माध्यम से पदपूर्ति की जाना है। इस हेतु शासकीय सेवा में कार्यरत  उच्च श्रेणी शिक्षक ध्माध्यमिक शिक्षक अध्यापक संवर्ग के शिक्षक जिनकी आयु 01.07.2019 की स्थिति में 52 वर्ष से अधिक न हो एवं संबन्धित के विरुद्ध कोई विभागीय जाँचए आपराधिक प्रकरण एवं लंबे समय से लगातार अनुपस्थित आदि की शिकायत आदि प्रचलित न हो की इन पदों पर काउंसिलिंग दिनांक 10 जनवरी शुक्रवार को की जाएगी। इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रात:10 बजे काउंसिलिंग स्थल डाइट सीहोर उपस्थित होना होगा एवं उन्हें अपने साथ निर्धारित प्रारूप पर उनके सहमति पत्र एवं उस पर अंकित जानकारी को संकुल प्राचार्य से प्रमाणीकरण करवाकर लाना होगा साथ ही जन्म दिनांक एवं नियुक्ति दिनांक व पदोन्नति आदेश की प्रति साथ लाना होगी । संकुल प्राचार्य की जबाबदारी होगी कि वे उनके संकुल में कार्यरत उक्त पात्रता रखने वाले समस्त शिक्षकों को इसकी सूचना प्रदान करें ।

शिवसेना ने भोपाल नाके पर नारेबाजी कर  जलाया पाकिस्तान के पीएम का पुतला 
ननकाना साहिब के अपमान पर व्यक्त किया आक्रोश 
sehore news
सीहोर। शिवसेना युवासेना ने भोपाल नाका पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाया। ननकाना साहिब का पाकिस्तान के द्वारा अपमान किया गया। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जिस को लेकर कड़ा विरोध जताया। शिव सैनिकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी कर पाक के पुतले को आग के हवाले किया।  पुतला दहन के पहले शिवसेना जिलाध्यक्ष गब्बर यादव ने कहा की पाकिस्तान की हरकते सहन करने लायक नहीं है। पाक भारतीय सेना पर हमला कर रहा है और हिन्दू और सिख धार्मिक स्थलों का अपमान भी कर रहा है। केंद्र सरकार इस का कड़ा जबाव नहीं दे रही है। युवासेना जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा की देशहित में शिवसेना कार्य करती है शिवसेना पाकिस्तान को अब बर्दाश्त नहीं कर सकती है। पाक में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा है। जिस का शिवसेना विरोध करती है। पुतला दहन में युवासेना संभाग प्रभारी चंंद्रशेखर डागर,युवासेना जिला उपाध्यक्ष आकाश रावत, विद्यार्थी सेना जिला प्रभारी प्रवीण यादव, युवासेना जिला प्रवक्कता विशाल पाटिदार,नगर मीडिया प्रभारी मयंक प्रभारी, नगर सचिव सतीष वर्मा, नगर संपर्क प्रमुख प्रदीप नागर, भुपेंद्र राजपूज, रंजीत ठाकुर, योंगेंद्र मालवीय, तरूण गौर, दीपेश गोड़, विनोद यादव, कमलेश कटारे, शुभम वर्मा, गोपी वर्मा आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: