बिहार : लायंस क्लब बेतिया द्वारा जागरूकता साइकिल रैली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 जनवरी 2020

बिहार : लायंस क्लब बेतिया द्वारा जागरूकता साइकिल रैली

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत आज लायंस क्लब बेतिया द्वारा जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बेतिया से प्रखंड मुख्यालय लौरिया तक गया। इस जागरूकता रैली में जीविका दीदियों सहित स्वच्छाग्रहियों ने भाग लिया 
cycle-rallyt-jal-jivan-hariyali-bihar
बेतिया (आर्यावर्त संवाददाता) । पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने एवं वातावरण को स्वच्छ तथा स्वस्थ बनाने के लिए जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान का क्रियान्वयन प्रभावशाली तरीके से करने की आवश्यकता है। इस कार्य में जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी पूरी तत्परता के साथ लग गए हैं। जिले के सभी प्रखंडों में जाकर आमजन को सरकार की इस महत्वपूर्ण अभियान के बारे में आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी जा रही ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जलवायु परिवर्तन से होने वाली हानि की जानकारी पहुंच सकें और वे पौधरोपण एवं जल संरक्षण के महत्व को समझते हुए स्वयं व्यक्तिगत रूप से अभियान से अपने को जोड़ सके। बताते चले कि जल, जीवन और हरियाली से ही मानव जीवन सुरक्षित रह सकता है। इस लिए इस अभियान में प्रत्येक व्यक्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यकता है। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिले में कई तरह के कारगर उपायों को अमली जामा पहनाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इस अभियान के तहत पौधरोपण, कुओं का जीर्णोद्धार, सोख्तों का निर्माण, नहर-पईन आदि की साफ-सफाई सहित सौर उर्जा के उपयोग के माध्यम से कई कार्य किये जा रहे है। जल-जीवन-हरियाली अभियान में नोडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, जीविका दीदियों, सेविका-सहायिकाओं, स्वच्छाग्रहियों आदि जल-जीवन-हरियाली से संबंधित जागरूकता अभियान में लगे हुए हैं।जल-जीवन-हरियाली अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्यन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों, कर्मियों का हौसलाआफजाई भी किया। अभियान में लगे लोगों का प्रयास हो रहा है कि अपने पूरे जीवनकाल में कम से कम 10 वृक्ष अवश्य लगाएं, ताकि आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके। मेरी एडलीन पूर्ण तनमयंता सेअंजाम देने में लगी हैं। प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों से सभी को अवगत कराया तथा प्लास्टिक का बहिष्कार करते हुए कपड़े, जूट तथा अन्य पर्यावरण अनुकूल वस्तुओं का प्रयोग करने पर बल दिया जा रहा है।  प्लास्टिक थैले के उपयोग पर पूरे राज्य में प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्लास्टिक थैले का उपयोग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे, एडीएम, नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, ओएसडी, बैधनाथ प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, हरेन्द्र झा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मनीष कुमार श्रीवास्तव, डीपीओ, संजीव कुमार, डीपीएम, जीविका, अविनाश कुमार, एसआरजी, सुश्री मेरी एडलीन सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी अभियान को सफल बनाने में लगे हैं। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत आज लायंस क्लब बेतिया द्वारा जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बेतिया से प्रखंड मुख्यालय लौरिया तक गया। इस जागरूकता रैली में जीविका दीदियों सहित स्वच्छाग्रहियों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: