जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आज उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा अपने प्रखंड भ्रमण कार्यक्रम के तहत पोटका प्रखंड के शबर नगर स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया गया। जब विद्यालय वर्ष 1977 से चल रहा है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को पुस्तकालय में उपलब्ध पुरानी किताबों को बदलने एवं कक्षा 6 से 10 तक के लिए उपयोगी पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने संथाली भाषा में उपलब्ध किताबों को पुस्तकालय में रखने का भी निर्देश दिया। वहीं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्कूल मैं सोक पिठ बनाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। वहीं कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को स्कूल में स्थित ट्रांसफार्मर को बदलने एवं स्कूल के अंदर जर्जर तार को अभिलंब बदलने का निर्देश दिया गया साथ ही सोलर लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश भी उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।उपायुक्त ने शिक्षकों को कचरा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण दिलवाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए वही स्कूल के दो शिक्षक प्रधान मांझी एवं श्रीकांत रजक को प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश भी उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में अभिभावकों को ठहरने के लिए अलग कमरे की व्यवस्था करने का निर्देश भी उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। वही खेलकूद के लिए सामान उपलब्ध कराने का निर्देश भी उपायुक्त ने दिए। उपायुक्त द्वारा छात्रावास में उपस्थित कीचन का निरीक्षण किया गया एवं शिक्षकों को छात्रों के साथ भोजन करने का निर्देश भी दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें