मधुबनी : पूर्व मंत्री ने प्रेसवार्ता कर CAA,NRC और NPR पर सरकार को घेरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 जनवरी 2020

मधुबनी : पूर्व मंत्री ने प्रेसवार्ता कर CAA,NRC और NPR पर सरकार को घेरा



जयनगर/मधुबनी (अनुराग कुमार) बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ मंत्री कृपानाथ पाठक ने सरकार पर जमकर बोला हमला। उन्होंने सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर सरकार को घेरा, कहा देश को विकास के बजाय हिन्दू-मुसलमान में उलझा कर देश के लोगों का विकास से ध्यान भटका रही है। उन्होंने कहा कि जब भी बात विकास की हो या जीडीपी की तो सरकार इसपर कोई जवाब नही देती है, पर हर बार पाकिस्तान-हिंदुस्तान और दूसरे गैर-जरूरी मुद्दों को सामने लाके देश की जनता को गुमराह करती है। फिर चाहे वो केंद्र की मोदी सरकार हो या बिहार की राज्य सरकार दोनों ही अपनी विकास की बातों को छोड़ अन्य फालतू के मुद्दों को देश के सामने जाहिर करके जनता का ध्यान भटका देती है। सीएए, एनआरसी और एनपीआर को इस देश में लागू करके सरकार इस देश से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में भय पैदा कर उनको उनसे ऐसे-ऐसे कागज मांग कर उनको देश से बाहर करने की ताक में है, पर हमलोग ऐसा होने नही देंगें। उन्होंने कहा कि देश मे बेरोजगारी बढ़ी हुई है, महंगाई अपने चरम पर है, देश का जीडीपी ग्रोथ सबसे निम्न स्तर पर है। पर सरकार इन सब मुद्दों पर कोई चर्चा नही करती है। वहीं, इस देश मे हिन्दू-मुसलमान, हिंदुस्तान-पाकिस्तान, धर्म-आस्था जैसे मुद्दों पर जनता को गुमराह कर रही है। इसलिए हमलोग इसका विरोध करते हैं, ओर जब तक सरकार सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे कानून को वापस नही लेती है, तब तक यूँही विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर मधुबनी युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष अनुरंजन सिंह, नवेंद्र झा, अजय झा, मो०  चांद, मो० नईम एवं अन्य कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: