जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) राजस्थान सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में नेत्र ज्योति अभियान के तहत चयनित 21 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन रविवार को सम्पन्न हुआ । शिविर से लाभान्वित मरीजों का आवश्यक जांच कर, जरूरत की दवाई के साथ सोमवार की सुबह उनको विदाई दी गई। ज्ञात हो कि इस शिविर से लाभ लेने हेतु रिकॉर्ड सौ से अधिक लोग राजस्थान सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय पहुंचे । इस शिविर को अजय अग्रवाल ने अपने माता पिता स्व भगवती प्रसाद एवम माली बाई की स्मृति में प्रायोजित किया था। सेवा सदन का आगामी नेत्र ज्योति शिविर 8 जनवरी को आयोजित होगा। जिसके माध्यम से लाभ लेने वालों का चयन हो चुका है। इस शिविर को समाजसेवी कमलकिशोर अग्रवाल ने अपने माता-पिता की स्मृति में प्रायोजित किया है। 8 जनवरी की सुबह 10 बजे से ऑपेरशन होगा और 9 जनवरी गुरुवार को दोपहर तीन बजे मरीजों को विदा किया जाएगा। आज के शिविर समापन समारोह में अध्यक्ष छ भालोटिया, राजेश रिंगसिया, श्याम सुंदर भौतिका, संयोजक मंटू अग्रवाल के अलावा प्रायोजक अजय अग्रवाल अपने परिजनों के साथ उपस्थित थे।
मंगलवार, 7 जनवरी 2020
जमशेदपुर : 21 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन रविवार को सम्पन्न
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें