जमशेदपुर : MGM अस्पताल में 333 बच्चों की मौत, कम वजन के कारण सबसे ज्यादा मौतें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 7 जनवरी 2020

जमशेदपुर : MGM अस्पताल में 333 बच्चों की मौत, कम वजन के कारण सबसे ज्यादा मौतें

jamshedpur-mgm-hospital-333-children-died
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) जमशेदपुर के सरकारी अस्पताल एमजीएम मे सबसे चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है. कि अस्पताल में भर्ती बच्चों की सही से देखभाल नहीं होने के कारण 2019 के आंकड़ों के मुताबिक करीब 333 बच्चों की मौत हुई है. वहीं वर्ष  2018 में 164 बच्चों की मौत हुई थी. अस्पताल में सबसे ज्यादा मौतें कम वजन के कारण हुई है । राजस्थान के कोटा में एक महीने में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत का मामला  सुर्खियों में है उसी प्रकार  जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में 333 बच्चों की मौत की जानकारी  सामने आयी है. अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में भर्ती बच्चों के सही से देखभाल नहीं होने के कारण 2019 में करीब 333 बच्चों की मौत हुई है. वर्ष 2018 में 164 बच्चों की मौत हुई थी, कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल महात्मा गांधी मेडिकल मेमोरियल कॉलेज में 2018 में जनवरी से मई तक 164 नवजात बच्चों की मौत हुई थी, जिसमें एनआईसीयू (नीकु वार्ड) में 149 तो वहीं, पीआईसीयू (पिकु वार्ड) में 15बच्चों की मौत हुई थी. जबकि, 2019 में 333 बच्चों की मौत हुई. वहीं, शिशु विभाग के दर्ज आंकड़ों के मुताबिक 2019 में 1987 नवजात बच्चों के साथ बच्चियों का इलाज किया गया, जिसमें औसतन हर दिन एक बच्चे की मौत कम वजन के कारण हुई. एमजीएम अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चे का वजन 500 ग्राम से लेकर 1.5 किलो तक का होता है. एनएफएचएस चार के मुताबिक नैशनल हेल्थ सर्वे 4 के आंकड़ों के मुताबिक 2018 में पूर्वी सिंहभूम जिले में 49 फीसदी बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. जन्म के समय बच्चे का वजन कम से कम 2.5 किलो होना चाहिए. इससे कम वजन का बच्चा जन्म से कुपोषण का शिकार माना जाता है. बीजेपी महानगर जिलाध्यक्ष ने कहा सरयू राय व्यवस्था में सुधार लाएं, झारखंड में महागठबंधन की सरकार और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री है. जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय कई बार अस्पताल के बारे में चिंता जताया करते थे. जाहिर तौर पर हेमंत सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

कोई टिप्पणी नहीं: