झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जनवरी

मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने नव वर्ष में विधायक कांतिलाल भूरिया का स्वागत कर उनके समक्ष जिले के कर्मचारियों की रखी शेष मांगे

jhabua news
झाबुआ। नए वर्ष के आगमन के प्रथम दिन 1 जनवरी, बुधवार को मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया का स्वागत कर उनसे जिले के कर्मचारियांे की शेष रहीं मांगों संबंधी आवष्यक चर्चा की एवं नए वर्ष में इन मांगों का भी मप्र शासन से निराकरण करवाने हेतु आग्रह किय। मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी के नेतृत्व में जिला प्रवक्ता जफफर उल्ला खान, तहसील अध्यक्ष प्रदीप भालेराव, जोतसिंह परमार, संयुक्त सचिव लीला चैहान, कोषाध्यक्ष श्रीमती हेलन वसुनिया, उपाध्यक्ष श्रीमती अन्नू भाबोर एवं मप्र लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी अषोक चैहान आदि ने विधायक श्री भूरिया के गोपाल काॅलोनी स्थित कार्यालय पर पहुंचकर उनका स्वागत कर नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की।

विधायक ने निराकृत करने का दिया आष्वासन
बाद विधायक श्री भूरिया एवं मप्र शासन का पूर्व में कर्मचारियों के हितार्थ लिए गए निर्णयों हेतु उनका आभार मानकर शेष मांगों में हाल ही में महिला एवं बाल विकास विभाग में कई कर्मचारियों को नियमानुसार वर्ष 2014 से समयमान वेतनमान नहीं मिलने एवं कई अन्य समस्याएं एवं मांगे रखकर उनकी निराकरण की पहल करने हेतु अनुरोध किया। जिन्हें भी निराकृत करने का आष्वासन विधायक श्री भूरिया की ओर से दिया गया।

नगरपालिका के फायर कर्मचारी गुलाबसिंह गुंडिया के मिस्टर इंदौर बाॅडी बिल्डर प्रतियोगिता में पुरस्कृत होने पर नपा के फायर विभाग ने किया भावभरा स्वागत
पार्षद पति विवेक येवले की ओर से प्रदान की गई युवा श्री गुंडिया को शील्ड
jhabua news
झाबुआ। नगरपालिका कार्यालय झाबुआ में फायर विभाग में कार्यरत एवं जय बजरंग व्यायाम शाला के बाॅडी बिल्डर युवा गुलाबसिंह गुंडिया द्वारा इंदौर में आयोजित 58वीं मिस्टर बाॅडी बिल्डर प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में 55 किलो भार वर्ग में जीत हासिल करने पर उन्हें वहां बाॅडी बिल्डर के प्रादेषिक एवं राष्ट्रीय स्तर के अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। उनकी इस उपब्धि पर उनका नगरपालिका कार्यालय में फायर अधिकारी एवं जय बजरंग व्यायाम शाला के प्रमुख सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन में विभागीय कर्मचारियों ने भावभरा स्वागत किया। वहीं पार्षद पति विवेक येवले की ओर से युवा श्री गुंडिया को शील्ड देकर सम्मानित किया। ज्ञातव्य रहे कि इंदौर मंे आयोजित बाॅडी बिल्डींग प्रतियोगिता में झाबुआ से जय बजरंग व्यायाम शाला के चार खिलाड़ी अनोखीलाल रावत, गुलाबसिंह गुंडिया, चिराग बारिया एवं राकेष मेड़ा ने शामिल होकर अपना प्रदर्षन किया था। जिसमें तीन खिलाड़ी अनोखीलाल रावत, गुलाबसिंह गुंडिया एवं चिराग बारिया ने जीत हासिल करते हुए वे पुरस्कृत भी हुए। सभी खिलाड़ी यहां से जय बजरंग व्यायाम शाला के प्रमुख सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन एवं उनकी स्वस्थ्य युवा स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए इंदौर रवाना हुए थे। अब उक्त खिलाड़ी आगामी दिनों में आलीराजपुर में आयोजित राज्य स्तर की बाॅडी बिल्डींग प्रतियोगिता में शामिल होकर अपना परफारमेंस करेंगे।

गुलाबसिंह गुंडिया का किया स्वागत
जिसमें से विजेता गुलाबसिंग गुंडिया का 2 जनवरी, गुरूवार को दोपहर 2.30 बजे नगरपालिका कार्यालय परिसर में फायर अधिकारी श्री वाजपेयी के मार्गदर्षन में पुष्पामालाओं से भावभरा स्वागत फायर ब्रिगेड विभाग के उमेष मेड़ा, कमलेष मंडोड़, बाबुभाई बसोड़, राजू उर्फ जोजु भूरिया, दिनेष सिंगाड़, कमलेष भूरिया, प्रेम वसुनिया, कैलाष भूरिया आदि ने किया। इस कार्यक्रम के आयोजक जेसीबी चालक धुमाभाई कतिजा रहे। वहीं इस दौरान शहर के वार्ड क्र. 10 के पार्षद पति विवेक येवले की ओर से श्री गुंडिया को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वार्ड क्र. 13 के पार्षद हेमेन्द्र बबलू कटारा भी उपस्थित रहे।

गोपाल मंदिर में शताब्दी समारोह पर तीन दिवसीय आयोजन 7, 8 एवं 9 जनवरी को, श्री गोपाल भक्त मंडल द्वारा किए जाएंगे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय गोपाल काॅलोनी स्थित श्री गोपाल मंदिर पर शताब्दी समारोह-2020 का आयोजन आगामी 7 जनवरी से किया जाएगा। तीन दिनों तकं मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। जिसमें ना केवल झाबुआ जिले, मप्र अपितु देष के विभिन्न राज्यों से गुरू भक्तजन झाबुआ पधारकर धर्म लाभ लेंगे। तीन दिनों तक मंदिर में गोपाल प्रभुजी का सुंदर श्रृंगार, आकर्षक विद्युत सज्जा, दीपकों से सज्जा एवं सुंदर रांगोली का निर्माण भी विषेष आकर्षण रहेगा। ज्ञातव्य रहे कि झाबुआ के गोपाल मंदिर में दिव्य, आलोकिक एवं चमत्कारिक गोपाल प्रभुजी के दर्षन हेतु ना केवल झाबुआ शहर अपितु मप्र एवं देष के विभिन्न राज्यों से भी गुरूभक्त हर वर्ष दर्षन-वंदन हेतु सैकड़ों की संख्या में आते हेै। गोपाल प्रभुजी के संकल्प, आषीर्वाद से ही गोपाल काॅलोनी का निर्माण हुआ है, काॅलोनी का नाम भी इस हेतु गोपाल काॅलोनी रखा गया है। इस वर्ष 7, 8 एवं 9 जनवरी को शताब्दी समारोह का ऐतिहासिक अवसर आ रहा है। जिसे श्री गोपाल भक्त मंडल इस बार भव्य एवं व्यापक रूप से मनाएगा। तीन दिवसीय आयोजन की तैयारियां जोर-षोर से आरंभ हो चुकी है।

7 जनवरी को भजन-सत्संग का आयोजन
गोेपाल मंदिर में 7 जनवरी को सुबह 6 से 8 बजे तक ध्यान, 8 से 10 बजे तक गुरू ऊॅं जाप पादुका अभिषेक, इस बीच स्वल्पाहार एवं चाय का आयोजन, सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक भजन, दोपहर 12 से 3 बजे तक आरती एवं भोजन प्रसादी, दोपहर 3 से शाम 6 बजे वाचनालय प्रांगण में भजन प्रतियोगिता, शाम 6 से 7.30 बजे तक मंदिर हाल में सत्संग, शाम 7.30 बजे से भोजन प्रसादी एवं रात्रि 8.30 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा।

8 जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी
8 जनवरी को सुबह 6 से 8 बजे तक ध्यान, 8 से 10 बजे तक गुरू ऊॅं जाप, इस बीच स्वल्पाहार एवं चाय, सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक भजन, दोपहर 12 से 3 बजे तक आरती एवं भोजन प्रसादी बाद 3.30 बजे से मंदिर से गोपाल प्रभुजी की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचने पर शाम 6.30 बजे से महाआरती बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा। शाम 7 बजे सत्संग बाद शाम 7.30 बजे भोजन प्रसादी, रात्रि 8.30 बजे से अध्यात्म (डाक्यूमेंट्री) एवं रात्रि 9 बजे से भजन संध्या आरंभ होगी।

9 जनवरी को जन्मोत्सव महाआरती एवं प्रसादी
तीसरे दिन 9 जनवरी को सुबह 6 से 8 बजे तक ध्यान, 8 से 10 बजे गुरू ऊॅं जाप, 8 से दोपहर 11.30 बजे तक सद्गुरू पूजन, इसी बीच स्वल्पाहार एवं चाय बाद भजन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 12 बजे गोपाल प्रभुजी की जन्मोत्सव महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन होगा। तत्पष्चात् दोपहर 12.30 बजे से भोजन प्रसादी एवं शाम 6.30 बजे से सद्गुरू लीला दर्षन (व्याख्यान) एवं रात्रि 8.30 बजे से भजन संध्या होगी। श्री गोपाल भक्त मंडल ने सभी गुरू भक्तों से सभी धार्मिक आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर लाभ लेने की अपील की है।

पांच का नाका पर तीन वाहन आपस में भिड़े, करीब 10 लोगों को आई चोटे, रोटरी क्लब ‘मेन’ के एंबुलेंस चालक ने दिखाई तत्परता
घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु किया भर्ती
jhabua news
झाबुआ। नए वर्ष के प्रथम दिन 1 जनवरी बुधवार रात करीब 10.15 बजे पिटोल के समीप पांच का नाका पर टवेरा और स्कार्पियों में आमने-सामने की जर्बदस्त भिड़ंत हो गई। इस बीच पीछे से आ रहीं एक अन्य पिकअप भी दोनो वाहनों के बीच में जा घुसी। तीनांे वाहनों में सवार करीब 10 लोग घायल हुए। जिन्हें उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के साथ रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ की एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उन्हें भर्ती किया। दुर्घटना में पिटोल चैकी में अपराध पंजीबद्ध हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिटोल के पास पांच का नाका पर अचानक से फोरलेन के बाद टू लेन आ जाने से एवं पांच का नाका पर सड़क खस्ता होने से यह दुर्घटना होना बताया गया है। धार जिले के पिथमपुर निवासी संजय पिता प्रहलाद एवं ज्ञानेष्वर पिता सालीग्राम पाटिल टवेरा क्रमांक जीजे-5, जेबी-3464 से धार से गुजरात पावागढ़ दर्षन के लिए गए थे। बाद वापस लौटते समय सामने से आ रहीं स्काॅर्पियों क्रमांक एमपी-45, बीबी-0956 से उक्त टवेरा की टक्कर हो गई। इसी बीच एक अन्य पिकअप क्रमांक एमपी-43, जी-2282 भी दोनो वाहनों में जा घुसी। दुर्घटना में तीनो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

रोटरी क्लब के एंबुलेंस चालक ने दिखाई तत्परता
दुर्घटना में घायलों की संख्या करीब 10 के आसपास है। मौके पर पिटोल पुलिस एवं पांच के नाका के आसपास रहने वाले ग्रामीणजनों की मद्द से सभी घायलों को उपचार हेतु 108 एंबुलेंस बुलवाकर जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। दुर्घटना के बाद मार्ग पर जाम लग जाने से 108 एंबुलेंस फंस गई। जिस पर रोटरी क्लब ‘मेन’ की एंबुलेंस के चालक अषरफ मंसूरी ने तत्परता दिखाते हुए कुछ घायलों को अपने वाहन में बिठाकर उन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया। जहां उनके उपचार एवं भर्ती तक में भी विषेष चालक श्री मंसूरी का रहा। बदले में श्री मंसूरी ने घायलों के परिजनों से एंबुलेंस का कोई शुल्क भी नहीं लिया। सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार पश्चात् उन्हें भर्ती किया गया हे।

रोटरेक्ट क्लब द्वारा गुरू सप्तमी के शुभ अवसर पर मदर टेरसा आश्रमवासियों को किए कंबल भेंट

jhabua news
झाबुआ। विष्व पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी के अवतरण एवं स्वर्गारोहण दिवस के अवसर पर रोटरेक्ट क्लब झाबुआ द्वारा स्थानीय मदर टेरेसा आश्रम के रहवासियांे को ऊनी कंबल जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी, श्री राज हेमेन्द्र पुष्प आयमिल खाता भवन के अध्यक्ष अषोक राठौर, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष पंकज कोठारी, ज्योतिष परिषद् के जिलाध्यक्ष पं. द्विजेन्द्र व्यास तथा रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष रिंकू रूनवाल की उपस्थिति में भेंट किए गए।  कार्यक्रम के प्रारंभ में बोर्ड अध्यक्ष श्री भंडारी द्वारा उपस्थित सभी वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को श्री नमस्कार महामंत्र का जाप करवाया। साथ ही इस महामंत्र के महत्व को प्रतिपादित करते हुए बताया कि यह मंत्र सर्व भौमिक, सर्व लौकिक एवं सर्व मंगलकारी है। इस मंत्र में किसी व्यक्ति विषेष के नाम के स्थान पर भव्य आत्माओं के गुणों को नमन किया गया है। श्री नमस्कार महामंत्र में पूरे ब्रम्हांण के समस्त भगवंतों, सिद्धों, आचार्यों एवं साधु-संतों को नमस्कार किया गया है। इस महामंत्र का एक बार स्मरण करने से हीह असंख्य महान आत्माओं को नमन हो जाता है।

गुरूदेव राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा गुणों के भंडार थे
पं. द्विजेन्द्र व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि नाम के स्थान पर गुणों का नमन करना ही सर्वश्रेष्ठ मंत्र होता है। आपने रामायण एवं रामचरित मानस की कई पंक्तियों का उदाहरण देते हुए कहा कि श्री वाल्मिकी एवं तुलसीदासजी ने दया को ही धर्म का मूल माना है। तेरापंथ सभा अध्यक्ष पंकज कोठारी ने कहा कि श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा इस सदी के महान संतांे में से एक संत थे। वे केवल जैन ही नहीं, अपितु लाखों जैनेत्तर धर्मावलंबियों के बीच पूजनीय एवं वंदनीय थे।

कंबल ओढ़ाकर किया सम्मान
आयमिल खाता भवन के अध्यक्ष अषोक राठौर ने कहा कि गुरूदेव राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा गुणों के भंडार थे। उनकी तप, ज्ञान एवं साधना अटूट एवं अविचल थी, इसलिए आज के दिन उनका जन्म एवं स्वर्गारोहण दिवस पूरे भारत हीं नहीं अपितु विष्व में मनाया जाता है तथा लाखों गुरूभक्त समाधि स्थल मोहनखेड़ा तीर्थ पर दर्षनाथ आते है। इसके पश्चात् सभी अतिथियों ने आश्रम में निवासरत निराश्रित एवं दिव्यांगजनों का कंबल ओढ़ाकर सम्मान किया। साथ ही उन्हें नवीन वर्ष की शुभकामनाएं दी। अंत में आभार रोरेटेक्ट क्लब अध्यक्ष रिंकू रूनवाल ने माना।

बावन जिनालय पर धुमधाम से मनाया गया गुरूसप्तमी महापर्व
दादागुरूदेव का 193 जन्मदिन एवं 113 पूण्य स्मरण दिवस श्रद्धा भक्ति की बयार चली
jhabua news
झाबुआ । दादा गुरूदेव श्रीमद विजय राजेन्द्रसूरिश्वरजी मसा द्वारा प्रतिष्ठित मालवा का एक मात्र जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पर दादा गुरूदेवराजेन्द्रसूरिश्वर मसा का 193 वा जन्म दिवस एवं 112 वी पूण्य स्मरण दिवस, पौष सुदी सप्तमी 2 जनवरी  को बावन जिनालय पर तप-जप एवं गुरूदेव की अष्टप्रकारी  गुरूपद महापूजन के साथ मनाई गई ।   इस संबंध जानकारी देते हुए श्रीसंघ के सह सचिव रिंकू रूनवाल ने बताया कि दादा गुरूदेव का पंचामृत से अभिषेक लाभार्थी अभयकुमार शालीन कुमार धारीवाल द्वारा किया गया। प्रातः 6-30 बजे गुरूदेव का केशर पूजन लाभार्थी यशवंत भंडारी द्वारा किया गया। पूजन के बाद गुरू मंदिर हाल को सुंदर पुष्प एव विभिन्न द्रव्य से सजाया गया । प्रातः काल भक्तांबर पाठ एवं गुरूगुण इक्कीसा सोहनलाल कोठारी, मनोज मेहता द्वारा की गई । मांडला बना कर  विधिकारक ओच्छबलाल जेैन ने मंत्रोच्चार के साथ गुरूपूजन संपन्न करवाई । प्रात: 8 बजे  श्री संघ द्वारा आयोजित  दादा गुरूदेव की 108 अष्टप्रकारी महापूजन प्रारंभ हुई। पूजन में जल, चंदन,पुष्प, धुप, दीप, अक्षत, नैवेद्य एवं फल ये अष्ट प्रकारी सामग्री 36-36 प्रकार की सामग्री से गुरूदेव की महापूजन विधि विधान से की गई । पूजन की विधि श्री आदीनाथ राजेन्द्र जयंत संगीत मंडल के विधि कारक ओएल जैन द्वारा पढाई गई। स्तवनपाठ निखिल भंडारी एवं दीपक मुथा द्वारा किया गया । पूजन के अन्त में गुरूदेव की महाआरती लाभार्थी मनोहरलाल, प्रदीप, राजू, जय, अंकुर भंडारी परिवार द्वारा प्रातः 11 बजे संपन्न हुई । आरती के पश्चात श्रीमती लीलाबेन भंडारी परिवार द्वारा श्रीफल की प्रभावना वितरित की की गई । दोपहर में  श्राविकाओं द्वारा सामूहिक सामयिक एवं गुरूदेव के जाप किये गये । दोपहर मे गुरूदेव के सामूहिक जाप एवं पुजा का अनुष्ठान श्राविकाओं द्वारा किया गया ।

आपकी सरकार आपके द्वार य¨जना का षिविर 6 जनवरी 2020 को मेघनगर विकासखण्ड के ग्राम रम्भापुर में आयोजित होगा

झाबुआ । जिले के नागरिक¨ं विशेष रूप से ग्रामीण रहवासिय¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण अ©र विकास के सुझाव¨ं पर अमल के लिये षासन द्वारा प्रारंभ की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना का षिविर जिले में 6 जनवरी 2020 को मेघनगर विकासखण्ड के ग्राम रम्भापुर में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देष दिये कि सभी जिला अधिकारी प्रातः 8 बजे आपकी सरकार आपके द्वार में चयनित विकासखण्ड मेघनगर के आकस्मिक भ्रमण के लिए चयनित गाँव में पहुचकर आम जनता से सम्पर्क कर योजना में सम्मिलित कार्यक्रम/गतिविधियो के संबंध में चर्चा कर फिडबेक ले। आकस्मिक भ्रमण वाले गाँव का नाम ग¨पनीय रहेगा। भ्रमण में गाँव की सभी संस्थाअ¨ं का निरीक्षण किया जायेगा। इन संस्थाअ¨ं में स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत का दफ्तर शामिल हैं। भ्रमण सुबह 9 से द¨पहर एक बजे तक रहेगा। इसके बाद द¨पहर द¨ बजे से रम्भापुर में विकासखण्ड स्तरीय शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में आने वाले आवेदको की समस्याअ¨ं का तत्काल निराकरण करेे। जिन आवेदन¨ं का तुरंत निराकरण संभव नहीं ह¨गा, उसके संबंध में आवेदक क¨ सूचित करे। एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया जाना है। षिविर में प्राप्त आवेदनो की इन्ट्री भी षासन के पोर्टल पर उसी दिन की जाना है। इसलिए सभी आवष्यक व्यवस्थाये सुनिष्चित करे। कलेक्टर ने शिविर के संबंध में मुनादी एवं अन्य उपाय¨ं से भी ग्रामीण¨ं तक सूचना पहुँचाने का कार्य करने के लिए सभी एसडीएम, सीईओ जनपद को निर्देषित किया। 

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत नये सिरे से किसान मित्र/किसान बन्धू का चिन्हांकन

झाबुआ । किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत स्वप्रेरणा से किसान मित्र कार्यरत रहे है। प्रत्येक दो ग्रामों के बीच एक कृषक स्वप्रेरणा से किसानो के बीच उन्नत तकनीक और षासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहे थे। षासन के निर्देषानुसार ग्रामीण स्तर पर कृषक एवं प्रसार तंत्र के बीच जीवन्त संबंध स्थापित करने की दृष्टि से दो आबाद ग्रामों पर एक किसान मित्र का स्वप्रेरणा से कार्य करने हेतु नये सिरे से चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। पूर्व से चयनित कृषक मित्रों को पृथक कर नये सिरे से दो आबाद ग्रामों के मध्य से एक कृषक का चयन किया जाना है प्रत्येक दो आबाद ग्रामों में से एक कृषक बन्धू के रूप में चयन किया जाना है। कृषक बन्धू का चयन में 30 प्रतिषत महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जायेगी। कृषक बन्धू किसी भी षासकीय/अर्द्धषासकीय अथवा किसी लाभ के पद पर न हो। कृषक बन्धू की आयु 25 वर्ष से अधिक हो, ग्राम का निवासी हो एवं स्वयं के नाम पर कृषि भूमि हा। कृषक बन्धू हाईस्कूल 10 वी पास होना अनिवार्य है। कृषक बन्धू पर किसी भी प्रकार का आपराधिक प्रकरण में दोष सिद्ध न हो। चिन्हाकिंत कृषकों का ग्राम स्तर पर ग्राम सभा में चर्चा के आधार पर प्रस्तावित नामों का विकासखण्ड स्तर पर कृषक बन्धू सूची का अवलोकन पष्चात जिला स्तर पर उपलब्घ कराऐगे। जिला स्तर पर अंतिम सूची तैयार कर प्रक्रियानुसार अनुमोदन प्राप्त कर अंतिम चयन सूची जारी होगी। पच्चीस वर्ष से अधिक आयु के षिक्षित कृषक जा स्वप्ररेणा से अपने ग्रामों मंे किसान समुदाय के कल्याण के लिये कार्य करनेके इच्छुक हो वे ग्रामीेण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा विभाग के खण्ड स्तरीय कार्यालय से सम्पर्क कर निर्धारित प्रपत्र मे आवेदन भरकर ग्राम सभा से अनुमोदन उपरान्त प्रस्तुत कर सकते है।

राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान 19 जनवरी 2020 को

झाबुआ । जिला कार्यबल की बैठक के निर्देषानुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान 19 जनवरी 2020 को आयोजित किया जावेगा। यह अभियान 19,20 एवं 21 जनवरी 2020 तक चलाया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: